REET EXAM 2022: शिक्षण विधियों से जुड़े 10 ऐसे सवाल, जो आगामी जुलाई माह में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Spread the love

REET Teaching Method Revision MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2022) का आयोजन आगामी 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा, जिसके माध्यम से प्रदेश की प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेबल के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी, यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नए पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट आपके लिए रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हमने ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Methods)

से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए सांझा की हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में बेहतर परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों को, जरूर पढ़ें—REET 2022 Teaching Method Revision MCQ for Level 1 and 2 Exam

1. बच्चे किस प्रकार के सीखते है, इस संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से गलत कथन छांटिए

(a) बच्चे केवल कक्षा में सीखते हैं।

(b) बच्चे तब सीखते है ज ब वे संज्ञानात्मक रूप से तैयार होते है।

(c) बच्चे अनेको प्रकार से सीखते है।

(d) बच्चे सीखते है क्योंकि वे स्वाभाविक रूप ये प्रेरित होते है।

Ans-a

2. निम्नाकित में से किस विधि का प्रयोग प्राचीन काल में भी होता था ?

(a) भाषा मंत्र विधि

(b) शब्द प्रधान विधि

(c) प्रश्नोत्तर विधि

(d) माण्टेसरी विधि

Ans-c

3. भाषा शिक्षण में पाठ्य वस्तु व उसकी शिक्षण विधि का चुनाव किसे ध्यान में रखकर करन चाहिए ?

(a) शिक्षक की आवश्यकता

(b) पाठ्यक्रम की आवश्यकता

(c) समय की आवश्यकता

(d) विद्यार्थी की आवश्यकता

Ans-d

4. उच्च प्राथमिक स्तर पर रचना के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु है

(a) लोकोक्ति मुहावरों का प्रयोग करना व लिखवाना

(b) रूपरेखा के आधार पर लेख लिखवाना या कहानी लिखना 

(c) विचारात्मक लेख लिखने के लिए प्रेरित करना ।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans-d

5. सामाजिक अध्ययन से सम्बन्धित समसामयिक विषय का ज्ञान देने का माध्यम है-

(a) वाद-विवाद प्रतियोगिता

(b) दैनिक समाचार विश्लेषण

(c) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

(d) उपरोक्त सभी

Ans-d

6. ज्ञान विस्फोट की अवधारणा के साथ किसे जोड़ा जाता है ?

(a) यशपाल समिति को

(b) राष्ट्रीय संचालन समिति 

(c) राष्ट्रीय सलाहकार समिति

(d) a व b दोनों

Ans-a

7. यशपाल समिति के अनुसार प्राथमिक कक्षा का बालक का के विद्यालय बस्ते का औसत वजन कितना है

(a) 5 किलो

(b) 6 किलो

(c) 4 किलो

(d) 3 किलो

Ans- c

8. ब्लूम टैक्सोनॉमी एक पदानुक्रम व्यवस्था है

(a) संज्ञानात्मक उद्देश्यों की

(b) लक्ष्य प्राप्ति की

(c) मूल्यांकन की

(d) कौशल अधिगम की

Ans-a

9. व्यवहार का करना पक्ष’ में सम्मिलित है –

(a) सीखने का गतिक क्षेत्र (Conative domain)

(b) सीखने के मनोवैज्ञानिक क्षेत्र (Psychological domain)

(c) सीखने संज्ञानात्मक क्षेत्र (Cognitive domain)

(d) सीखने के भावात्मक क्षेत्र (Affective domain)

Ans-a

10. बच्चों को समूह कार्य देना एक प्रभावी शिक्षण रणनीति है क्योंकि – 

(a) इसमें शिक्षक का काम कम हो जाता है। 

(b) छोटे समूह में कुछ बच्चों को दूसरे बच्चों पर हावी होने की अनुमति होती है। 

(c) सीखने की प्रक्रिया में बच्चे एक दूसरे से सीखते है और परस्पर सहायता भी करते है।

(d) बच्चे अपना काम जल्दी करने में समर्थ होते हैं

Ans- c

Read more:

REET 2022 Teaching Methods: शिक्षण विधियों से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Revision MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment