REET Sanskrit Language Model Test Paper: अगले माह 23 और 24 जुलाई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे लाखों युवा शामिल होंगे इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी आपको बता दें कि आगामी माह में 46 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसमें केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होंगे यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम रोजाना पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं आज के आर्टिकल में हम ‘संस्कृत भाषा’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
जल्द होगी रीट परीक्षा शुरू पूछे जाएंगे ‘संस्कृत भाषा’ के ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित 15 प्रश्न—REET Exam 2022 Sanskrit Language Model Test Paper
1. अन्तः स्थम् स्यात् –
(A) शल्
(B) हल्
(C) यण्
(D) अच्
Ans- C
2. कण्ठोष्ठ्यौ वर्णी स्तः-
(A) एदैतोः
(B) वकारस्य
(C) अनुस्वारस्य
(D) ओदौतोः
Ans- D
3. ‘हश्’ प्रत्याहारान्तर्गते वर्णं नास्ति –
(A) ठ
(B) य
(C) ज
(D) घ
Ans- A
4. ईषदुविवृत् वतते-
(A) ऊष्मा:
(B) अन्तःस्थम्
(C) अच्
(D) स्पर्शा:
Ans- A
5. अधोलिखितेषु कः घोषवर्णां नास्ति –
(A) ह
(B) ड
(C) र
(D) ए
Ans- D
6. संस्कृतभाषायां उदितवर्णाः भवन्ति –
(A) नव
(B) द्विचत्वारिंशत्
(C) त्रयस्त्रिंशत्
(D) पंचविंशतिः
Ans- D
7. दीर्घस्वराः कति सन्ति?
(A) पञ्च
(B) अष्ट
(C) त्रिंशत्
(D) त्रयोदश:
Ans- B
8. ‘ह’ कीदृशः वर्णां वर्तते –
(A) विसर्गः
(B) उपध्मानीयः
(C) अनुस्वारः
(D) व्यंजनम्
Ans- D
9. ‘इ-टु-ह’ एषाम् वर्णानाम् उच्चारण स्थानानि सन्ति –
(A) कण्ठः-मूर्धा-कण्ठः
(B) तालु:- मूर्धा- कण्ठः
(C) दन्ताः-मूर्धा-ओष्ठौ
(D) तालु: मूर्धा-ओष्ठौ
Ans- B
10. ‘लृ’ वर्णस्य कति भेदाः ?
(A) अष्टादश
(B) द्वादश
(C) त्रिंशत्
(D) दश
Ans- C
11. कति माहेश्वरसूत्राणि अच्संबंधी सन्ति?
(A) चतुर्दश चत्वारि
(B) चत्वारि
(C) दश
(D) पचदश
Ans- B
12. अनुनासिकवर्णाः भवन्ति
(A) 10
(B) 5
(C) 13
(D) 6
Ans- D
13. पाणिनीय शिक्षानुसारं कति वर्णाः ?
(A) त्रिषष्टिः
(B) चतुषष्टि:
(C) उभौ
(D) षष्टि:
Ans- C
14. उदात्तानुदात्तयोः समाहारः
(A) अनुदात्तः
(B) उदात्त:
(C) स्वरितः
(D) अच्
Ans- C
15. प्रत्याहार संज्ञा विधायकं सूत्रमस्ति –
(A) अदर्शनं लोपः
(B) उच्चैरुदात्तः
(C) तस्य लोपः
(D) आदिरन्त्येन सहेता
Ans- D
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत‘‘ (REET Sanskrit Language Model Test Paper) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-