Sanskrit Important Questions for REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आगामी जुलाई माह में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शिक्षक बनने की चाह लेकर राज्य के अनेकों युवा शामिल होंगे टीचिंग को जॉब प्रोफेशन के रूप में चुनने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाना बेहद आवश्यक है यदि आप भी परीक्षा में भाग लेने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण संस्कृत भाषा के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
यदि देने जा रहे हैं रीट परीक्षा के संस्कृत के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—Sanskrit Practice Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2
1. गद्य शिक्षणस्य उद्देश्यमस्ति ।
(a) छात्राणां शब्द भण्डारे वृद्धि करणम्
(b) छात्राणां कल्पना शक्ते विकास करणम्
(c) छात्राणां नवीन शब्दानां ज्ञापनम्
(d) सर्वे:
उत्तर – d
2. पाठ्य सहगामी क्रियाणां महत्वम् ।
(a) शारीरिक विकास:
(b) सामाजिक विकास:
(c) नैतिक गुणानां विकास:
(d) सर्वे
उत्तर – d
3. रमा कलमेन पत्रं लिखति । प्रश्ननिर्माणकुरु ?
(a) केन
(b) कः
(c) का
(d)सर्वे
उत्तर – a
4. ….. हसितेन
(a) नमः
(b) धिक्
(c) अलम्
(d) प्रति
उत्तर – c
5. “इमे फलानि मधुराः अस्ति।” इति वाक्यमिंद संशोधयत् –
(a) इमानि फलानि मधुराः अस्ति ।
(b) इमानि फलानि मधुराः सन्ति ।
(c) इमम् फलानि मधुराः सन्ति ।
(d) अयम् फलानि मधुराः अस्ति ।
उत्तर – b
6. ‘त्वं फलं नयसि। इत्यस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत –
(a) त्वा फलं नयति ।
(b) त्वया फलं नयति ।
(c) त्वया फलं नीयते ।
(d) त्वया फलं नयसि ।
उत्तर – c
7. अस्य पाठस्य…….क्रमः वर्तते। वाक्यस्य पूरणीपदम् अस्ति –
(a) चतुर्थी
(b) चतुर्थ:
(c) चतुर्थम:
(d) चतुर्थस्य
उत्तर – b
8. ‘कण्ठः’ इति उच्चारणस्थानम् अस्ति
(a) कवर्गस्य
(b) चवर्गस्य
(c) तवर्गस्य
(d) पवर्गस्य
उत्तर – a
9. निरीक्षण पद्धत्याः विशेषताः नास्ति ।
(a) व्यवहारिकज्ञानम्
(b) अमनोवैज्ञानिकी
(c) प्रत्यक्षानुभवः
(d) ज्ञानकोषे वृद्धि:
उत्तर – b
10. शिक्षा बालकस्य करोति –
(a) विकास
(b) मानसिक विकास:
(c) अभिव्यक्तेः विकास:
(d) सर्वांगीण विकास:
उत्तर – d
11. निगमन पद्धत्या सर्वप्रथम प्रस्तुत क्रियते ।
(a) नियमम्
(b) सूत्राणि
(c) उदाहरणानि
(d) सर्वे:
उत्तर -a
12. “इयम्” इत्यत्र किं लिड्गम् ?
(a) पुल्लिङ्गम्
(b) स्त्रीलिङ्गम्
(c) नपुसंकलिङ्गम्
(d) सर्वलिड़गम्
उत्तर -b
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु “संस्कृत” (Sanskrit Important Questions for REET Exam) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-