REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) आज कड़ी सुरक्षा इंतजामों के साथ शुरू हुई. सुबह से ही तेज बारिश के चलते रीट परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, अभ्यर्थी बारिश में भीगते हुए परीक्षा केंद्र पर रीट परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे. अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। ख़ासकर महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा दिए गए, नक़ल रोकने के लिए छात्राओं के सलवार पर लगे बटन तक काटे तो साड़ी पिन से लेकर कंगन तक उतरवा दिया गया.
इन सबके बीच राजस्थान से एक विडीओ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें रीट परीक्षा केंद्र पर नक़ल को रोकने के लिए पेपर देने जा रही छात्राओं की कुर्तीयो पर कैंची चलाई जा रही है। नीचे देखें वायरल विडीओ-
आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 व 24 जुलाई को दो शिफ़्ट में किया जा रहा है शिक्षक बनने के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगें। परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए राजस्थान प्रशासन द्वारा कड़ी तैयारियाँ की गई है, साथ ही अभ्यर्थीयो को आवागमन की निशुल्क सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है।
Read More: