REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

Continuous and Comprehensive Evaluation MCQ: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं 23 और 24 जुलाई को होने वाली इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश की प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ (CCE) के कुछ चुनिंदा प्रश्न के साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—REET level 1 and 2 Exam 2022 Continuous and Comprehensive Evaluation Practice MCQ

Q. सतत और व्यापक मूल्यांकन का उद्देश्य है।

A. केवल बालक की तर्क शक्ति का मूल्यांकन करना

B. विकास के सभी पक्षों का मूल्यांकन करना

C. केवल छात्र के ज्ञान का मूल्यांकन करना

D. केवल छात्र की समझ का मूल्यांकन करना

Ans-(B)

Q. मूल्यांकन को

A. वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित कार्यों पर आधारित होना चाहिए

B. एक अलग गतिविधि के रूप में लेना चाहिए

C. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया का एक भाग होना चाहिए

D. केवल नंबरों के संदर्भ में करना चाहिए

Ans-(C)

Q. मूल्यांकन का उद्देश्य है

A. बच्चे को उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण घोषित करना

B. बच्चों ने क्या सीखा है यह जानना

C. बच्चे के सीखने में आई कठिनाई को जानना

D. उपरोक्त सभी

Ans-(D)

Q. सत्र की समाप्ति का प्रयुक्त मूल्यांकन है

A. नियोजनात्मक मूल्यांकन

B. निर्माणात्मक मूल्यांकन

C. निदानात्मक मूल्यांकन

D. संकलनात्मक मूल्यांकन

Ans-(D)

Q. शिक्षण में सतत एवं समग्र मूल्यांकन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

A.यह रचनात्मक मूल्यांकन है।

B. संकलनात्मक मूल्यांकन है।

C. वर्ष में एक बार ही होता है। 

D. यह वर्ष पर्यंत चलता है।

Ans-(C)

Q. निर्माणात्मक मूल्यांकन का उद्देश्य है।

A. प्रगति पर गौर करना एवं उपचारात्मक अनुदेशन की योजना बनाना

B. विद्यार्थियों की समझ का पता लगाना

C. ग्रेड्स प्रदान करना

D. अध्यापक के उद्देश्यों की पूर्ति का पता लगाना

Ans-(A)

Q. पद “व्यापक मूल्यांकन” का तात्पर्य है

A. अलग-अलग समय पर किया जाने वाला मूल्यांकन

B. अध्यापकों के एक समूह द्वारा किया जाने वाला मूल्यांकन

C. लंबी अवधि के कहीं टेस्ट

D. विद्यार्थी की संवृध्दि के शैक्षणिक व सहशैक्षणिक आयामों का मूल्यांकन

Ans-(D)

Q. उत्तम मूल्यांकन के मुख्य गुण हैं?

A. विश्वसनीयता

B. वैधता

C. वस्तुनिष्ठता

D. यह सभी

Ans-(D)

Q. वस्तुनिष्ठ परीक्षा से लाभ है

A. इनमें पूर्ण विषय सामग्री का समावेश होता है

B. इन की तैयारी के लिए अधिक समय की आवश्यकता होती है

C. इनका निर्माण आसानी से किया जा सकता है 

D. इनमें अंक प्राप्त के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है

Ans-(A)

Q. निम्नलिखित प्रकार का मूल्यांकन अनुदेशन के दौरान दिया जाता है?

A. मापदंड उल्लेखित मूल्यांकन

B. निरंतर समग्र मूल्यांकन

C. संकलनात्मक मूल्य 

D. निर्माणात्मक मूल्यांकन 

Ans-(D)

Q. जब भी एक बावर्ची खाना पकाते समय खाने को सकता है तो वह…….के समान है।

A. सीखने के रूप में आंकलन

B. आंकलन और सीखना

C. अवलोकन

D. सीखने के लिए आंकलन 

Ans-(D)

Q. छात्रों की अधिगम संबंधी समस्या का पता चलता है।

A. अवलोकन से

B. इकाई परीक्षण से

C. निदानात्मक परीक्षण से

D. बुद्धि परीक्षण से

Ans-(C)

Q. निम्नलिखित से शिक्षण सीखने की प्रक्रिया के परिणाम के गुणात्मक तथा मात्रात्मक संबंधी विवरण उपलब्ध होते हैं

A. परीक्षण

B. मापन

C. मूल्यांकन

D. परीक्षा

Ans-(C)

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उपयुक्त रचनात्मक आकलन कार्य नहीं है।

A. परियोजना

B. अवलोकन

C. विद्यार्थियों का योग्यता क्रम निर्धारित करना 

D. खुले अंत वाले प्रश्न

Ans-(C)

Q. कक्षा में शिक्षार्थियों से कहा गया कि वह अपने समाज के लिए क्या कर सकते हैं? इसे दर्शाने के लिए एक नोटबुक में अपने कार्य की विविध शिल्पा कृतियों को संयोजित करें। यह किस प्रकार की गतिविधि है?

A. पोर्टफोलियो आकलन 

B. निबंधात्मक उपागम 

C. घटना वृत्त अभिलेख

D. समस्या समाधान आकलन

Ans-(A)

Read more:-

REET 2022: अल्बर्ट बंडूरा के ‘सामाजिक अधिगम के सिद्धांत’ से रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

REET 2022: मनोविज्ञान की कुछ बेहद रोचक प्रश्न, जो रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ से जुड़े (Continuous and Comprehensive Evaluation MCQ) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

1 thought on “REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘सतत और व्यापक मूल्यांकन’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!”

Leave a Comment