REET 2022 Sanskrit Teaching Method: 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 2 माह का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी ही 46,000 से अधिक पदों पर होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे इस शिक्षक पात्रता परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, आज भी हम संस्कृत की शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को एग्जाम से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों को जरूर पढ़ें—REET level 1 and 2 Sanskrit Teaching Method Important Question Answer
1. पाठ्यपुस्तकस्य उद्देश्यानि सन्ति
(a) बालकानां ज्ञानस्य सीमायाः विस्तारः ।
(b) व्यावहारिकज्ञानस्य सम्पादनाय प्रेरणा ।
(c) छात्राणां कल्पनाशक्तेः विकासः
(d) उपर्युक्तानि त्रीणि अपि ।
Ans.d
2. संस्कृतशिक्षणमूल्याड्कनस्य साधनभूताः भवन्ति
(a) बृद्धिपरीक्षा:
(b) अभिरुचिपरीक्षाः
(c) आसक्तिपरीक्षा:
(d) उपर्युक्ताः सर्वाः
Ans.d
3. लघुकाष्ठखण्डस्य व्यवहारः क्रियते?
(a) वस्तुनिष्ठपरीक्षायाम्
(b) शलाकापरीक्षायाम्
(c) निबंधपरीक्षायाम्
(d) अन्त्याक्षरीपरीक्षायणम
Ans.b
4. उपचारात्मकं शिक्षणं कर्तुं शक्यते
(a) मूल्याड्कनेन
(b) पाठ्यपुस्तकेन
(c) गुरुमुखेन
(d) ने केनापि
Ans.a
5. वस्तुनिष्ठपरीक्षायाः प्रकाराः भवन्ति
(a) बहुसमाधनप्रश्नाः
(b) रिक्तस्थानपूरणम्
(c) सत्यासत्यनिर्णयः
(d) उपर्युक्ताः सर्वे
Ans.d
6. छात्रस्य ज्ञानात्मकक्षेत्रस्य परीक्षणं कर्तुं शक्यते
(a) अध्ययनेन
(b) परीक्षया
(c) पाठ्यपुस्तकेन
(d) भाषणेन
Ans.b
7. संस्कृतभाषाशिक्षणानां विकासः भवित
(a) कौशलैः
(b) नाटकैः
(c) पठनैः
(d) दर्शनैः
Ans.a
8. बालेकुष कल्पनाशत्तेफः विकासः भवति
(a) कक्षानायकविधिना
(b) कथाकथनविधिना
(c) भाषणविधिना
(d) वादविवादविधिना
Ans.b
9. संस्कृतभाषाशिक्षणे अनुवादविधिः कः उच्यते?
(a) सूत्रविधिः
(b) व्याकरणविधिः
(c) भण्डारकरविधिः
(d) पारायणविधिः
Ans.c
11. संस्कृतभाषाशिक्षणे प्रथमं मौखिकाकार्यं ततः लिखितकार्यं च भवेत् । इत्यत्र संस्कृतभाषाशिक्षणसिद्धान्तः कः?
(a) रुचेः सिद्धान्तः
(b) बहुमुखी सिद्धांत
(c) अनुपातस्य क्रमस्य च सिद्धांत
(d) सक्रियतायाः सिद्धांतः
Ans.c
13. ‘गुरुमुखम्’ इति साधनं विद्यते
(a) भाषाकौशलस्य
(b) श्रवणकौशलस्य
(c) लेखनकौशलस्य
(d) पठनकौशलस्य
Ans.b
14. संस्कृताध्यापनस्य श्रव्यदृश्यसाधनं विद्यते
(a) प्रतिकृतिः
(b) श्यामपट्टः
(c) दूरदर्शनम्
(d) ध्वन्यभिलेखः
Ans.c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत शिक्षण विधि’‘ (REET 2022 Sanskrit Teaching Method) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-