Rajasthan Geography Important MCQ For REET Mains: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित की जाएगी। रीट मुख्य परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में अधिक से अधिक रिवीजन के साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है I यहां पर हम रीट मेंस परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज राजस्थान के भूगोल पर आधारित कुछ ऐसे रोचक सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो कि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इस लेबल के सवाल रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए।
रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान के भूगोल पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains Rajasthan Geography Important Questions
1. अरावली की ऊँचाई घटती है?
(a) दक्षिण से उत्तर
(b) उत्तर से दक्षिण
(c) पूर्व से पश्चिम
(d) पश्चिम से पूर्व
Ans- a
2. निम्नलिखित में से नागौर उच्च भूमि व घग्घर प्रदेश किस जलवायु प्रदेश का हिस्सा है?
(a) शुष्क जलवायु प्रदेश
(b) अर्द्ध शुष्क जलवायु प्रदेश
(c) उपआर्द्र जलवायु प्रदेश
(d) अतिआर्द्र जलवायु प्रदेश
Ans- b
3. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए-
(a) तारा बालुका स्तूप – तारे के समान
(b) सब्र काफिज बालुका स्तूप छोटी झाड़ियों के सहारे बनने वाले
(c) बरखान बालुका स्तूप वायु भँवर के कारण – गतिशील या अस्थिर अर्द्धचन्द्राकार
(d) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप पवन की दिशा के समांतर
Ans- d
4. भूगर्भीय जल पट्टी का विस्तार है?
(a) फलोदी – पोकरण
(b) पोकरण – मोहनगढ़
(c) बायतू – चोहटन
(d) शेरगढ़ – शिव
Ans- b
5. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म की पहचान कीजिए-
(a) मावठ – चक्रवाती वर्षा
(b) पुरवइयाँ – मानसूनी पवनें
(c) भभूल्या वायु भंवर (चक्रवात) –
(d) लू -ठंडी हवा
Ans- d
6. ‘बर दर्रा’ राजस्थान के कौन-से जिले में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) बूँदी
(c) चित्तौड़गढ़
(d) उदयपुर
Ans- a
7. रामगढ़ की गोलाकार पहाड़ी निम्न में से कौन-से प्रदेश में अवस्थित है?
(a) शेखावाटी प्रदेश
(b) हाड़ौती का पठार
(c) छप्पन मैदान
(d) घग्घर मैदान
Ans- b
8. हवा के साथ तापमाप में परिवर्तन और वर्षा का होना कहलाता है?
(a) वायुदाब
(b) मानसून
(c) ऋतु
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- b
9. वृहत् सीमा भ्रंश राजस्थान के किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी पूर्वी
(b) दक्षिणी पूर्वी
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पश्चिम
Ans- b
10. राजस्थान में सर्वाधिक सूर्य ताप वाला जिला कौन-सा है?
(a) जोधपुर
(b) चूरू
(c) बाँसवाड़ा
(d) श्रीगंगानगर
Ans- c
11. राजस्थान के पश्चिमी मरु प्रदेश का अंग नहीं है?
(a) नागौर उच्च भूमि
(b) घग्घर मैदान
(c) विन्ध्यन कगार भूमि
(d) गोड़वाड़ भूमि
Ans- c
12. पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान का कितना प्रतिशत बालुका स्तूप मुक्त है?
(a) 41.5
(b) 18.6
(c) 61.11
(d) 14.7
Ans- a
13. निम्नलिखित में से असुमेलित है-
(a) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला स्थान – माउण्ट आबू
(b) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला जिला – झालावाड़
(c) राजस्थान में सर्वाधिक आर्द्रता वाला महीना – अप्रैल
(d) राजस्थान में सबसे कम आर्द्रता वाला स्थान – फलोदी
Ans- c
14. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है?
क्षेत्र जिला
(a) बांगर बूँदी
(b) वागड़ बाँसवाड़ा
(c) भाकर पाली
(d) गिरवा सिरोही
Ans- b
15. राजस्थान के अति आर्द्र भू-भागों में वर्षा का औसत कितना है?
(a) 40-60 सेमी.
(b) 80-100 सेमी.
(c) 50-60 सेमी.
(d) 120 सेमी. से अधिक
Ans- b
Read More:-