REET 2022: 23 और 24 जुलाई को होने वाली REET परीक्षा में ‘संस्कृत व्याकरण’ के यह सवाल बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

Spread the love

REET Sanskrit Practice MCQ Question: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ चुका है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं आपको यह बता दें कि परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन मोड पर 2 Shift में किया जाएगा शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर डाउनलोड कर सकते हैं

यह पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आगामी माह में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा ऐसे में यह परीक्षा उत्तीर्ण करना अभ्यर्थियों के लिए और भी आवश्यक हो जाता है यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी संस्कृत व्याकरण (Sanskrit Grammar) के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व जरूर करना चाहिए.

रीट परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम पाने के लिए संस्कृत के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Sanskrit Practice MCQ Question for REET Exam 2022

Q1. ‘अस्माकम्’ इत्यत्र का विभक्ति: ?

(a) प्रथमा

(b) षष्ठी

(c) तृतीया

(d) चतुर्थी

Ans- b

02. “विश्वभाषा” इत्यत्र समासविग्रहः वर्तते –

(a) विश्वः भाषा

(b) विश्वस्य भाषा

(c) विश्वास: भाषा

(d) विश्वं भाषा

Ans- b

Q3. “सत्पुरुषाः” इत्यत्र क: समास: ?

(a) कर्मधारयः

(b) बहुव्रीहिः

(c) द्वन्द्वः

(d) अव्ययीभावः

Ans- a

Q4. “भवन्ति नम्रास्तरवः फलोद्गमैः” इत्यत्र विशेष्यपदं किम् ?

(a) भवन्ति

(b) नम्नाः

(c) फलोद्गमैः

(d) तरवः

Ans- d

Q5. “एवैष :” इत्यत्र कः सन्धिः ?

(a) गुणसन्धिः

(b) वृद्धिसन्धिः

(c) दीर्घसन्धिः

(d) अयादिसन्धिः

Ans- b

Q6. “प” वर्णस्य उच्चारणस्थानम् अस्ति –

(a) कण्ठ:

(b) दन्तः

(c) ओष्ठी

(d) तालु

Ans- c

Q7. “वयं महाविद्यालयं गच्छामः।” वाक्यस्यास्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत –

(a) अस्माभिः महाविद्यालयः गम्यते ।

(b) अस्माभिः महाविद्यालयं गम्यते ।

(c) वयं महाविद्यालयः गच्छामः ।

(d) अस्माभिः महाविद्यालयः गम्यन्ते ।

Ans- a

Q8. “निगद्यते” इत्यत्र क: धातुः?

(a) गद्

(b) निगद्

(c) गद्य

(d) निगद्य

Ans- a

Q9. “अन्धकारवृतम्” इत्यत्र समासविग्रहः अस्ति –

(a) अन्धकारात् आवृतम्

(b) अन्धकारेण आवृतम् 

(c) अन्धकारस्य आवृतम्

(d) अन्धकाराय आवृतम्

Ans- b

Q10. “पुरस्कृताः” इत्यत्र कः प्रत्ययः प्रयुक्तः

(a) क्तवतु

(b) क्त्वा

(c) क्त

(d) शत्रू

Ans- c

Q11. “पार्थिवेन” इत्यत्र का विभक्तिः ?

(a) तृतीया

(b) सप्तमी

(c) द्वितीया

(d) पंचमी

Ans- a

Q12. “भिखारियों को धन दो ।” इत्यस्य वाक्यस्य संस्कृतेन अनुवादं कुरुत

(a) भिक्षुकाय थनं देहि ।

(b) भिक्षुकान् धनं देहि ।

(c) भिक्षुकं धनं देहि । 

(d) भिक्षुकेभ्यः धनं देहि ।

Ans- d

Q13. वाक्यमिदं संशोधयत – “स: अक्षिणा काण: “।

(a) सः अक्षणे काणः ।

(b) सः अक्ष्णः काणः ।

(c) सः अक्षिणि काण: । 

(d) सः अक्षणा काण: ।

Ans- d

Q14. “पालयन्” इत्यत्र क: प्रत्यय: ?

(a) ल्युट्

(b) तुमुन्

(c) शानच्

(d) शत्रू

Ans- d

Q15. “तदा प्रायशः जनानां मनसि । ” इत्यत्र बहुवचनान्तं पदं किम् ?

(a) मनसि

(b) जनानीम्

(c) प्रायश:

(d) तदा

Ans- b

Read more:

REET 2022: जल्द होने वाली है रीट परीक्षा आयोजित, संस्कृत व्याकरण के इन महत्वपूर्ण सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ (REET Sanskrit Practice MCQ Question) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment