Reliance Jio Network Down: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ का नेटवर्क कई देश के शहरो लिए डाउन हो गया है. जिससे यूज़र कॉल और इंटरनेट सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जिओ नेटवर्क के डाउन होने की शिकायतें सुबह 9:30 बजे के आसपास आना शुरू हो गई जिसके बाद व्यापक स्तर पर रिलायंस जियो के यूजर को नेटवर्क डाउन की समस्या सामने आने लगी है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #JioDown
फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के डाउन होने के दो दिन बाद रिलायंस जिओ की सर्विस फ्री डाउन हुई है जिसे लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #JioDown ट्रेंड कर रहा है इंटरनेट आउटरेज ट्रैक करने वाली साइट DownDetector ने रिलायंस जिओ के इस डाउन पर एक रिपोर्ट जारी की है।
रिलायंस जिओ की ऑफिशियल कस्टमर सपोर्ट हैंडल @jioCare पर जिओ के उपभोक्ता शिकायतें कर रहे हैं जिनका रिप्लाई में जिओ की ओर से यह कहा जा रहा है- “’We are sorry for the inconvenience caused to you. You may have trouble using the Internet and making or receiving calls or SMS. Our team is working to solve this problem as soon as possible.”
जिओ की नेटवर्क सपोर्ट टीम डाउन को जल्द ही सही करने के लिए काम कर रही है उम्मीद है जल्दी यह रिलायंस जिओ नेटवर्क डाउन समस्या को दूर कर लिया जाएगा।
जियो के नेटवर्क डाउन पर बन रहे है मीम-
जियो के के नेटवर्क डाउन होने पर कुछ लोग परेशान हो रहे है तो कही कुछ लोग इसपर मीम बना कर टिवीटर पर शेअर कर रहे है देखे क्या कह रहे है लोग-