CTET RTE Act 2009 MCQ Test: निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 से जुड़े सवाल यह दिलाएंगे सीटेट परीक्षा में 1 से 2 अंक, अभी पढ़ें

Spread the love

CTET Right to Education Act 2009 MCQ Test: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि जारी होने का इंतजार है बता दें कि सीबीएससी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षा की दिसंबर से जनवरी माह में ऑनलाइन माध्यम पर आयोजित होने को लेकर ही जानकारी दी गई थी परीक्षा शुरू होने की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है

सीटेट 2022 के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं, ऐसे में कड़ी प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. यहां हम बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत RTE एक्ट 2009 से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों (CTET Right to Education Act 2009 MCQ Test) को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करें.

CTET परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘निशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिनियम’ के संभावित सवाल, यहां पढ़िए—right to Education Act 2009 expected MCQ for CTET exam 2022

1.  शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है / When is Teacher’s Day celebrated?

(a) 5 अक्टूबर / 5 October 

(b) 5 सितम्बर / 5 September

(c) 11 नवम्बर / 11 November 

(d) 15 अगस्त / 15 August

Ans- b

2. शिक्षा के अधिकार अधिनियम (2009) में विद्यालय प्रबंध समिति में भर्ती विद्यार्थियों के माता-पिता या अभिभावकों की न्यूनतम सदस्य संख्या प्रतिशत में निर्दिष्ट है- / In the Right to Education Act (2009), the minimum number of parents or guardians of students admitted in the school management committee is specified in percentage-

(a) बीस प्रतिशत (20%) / Twenty percent (20%) 

(b) पचहत्तर प्रतिशत (75%) / Seventy-five percent (75%)

(c) साठ प्रतिशत (60%) / Sixty percent ( 60%) 

(d) पचास प्रतिशत (50%) / Fifty percent (50%)

Ans- b 

3. निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, अधिनियमित किया गया / Right to Free Education and Compulsory Education Act, enacted by

(a) लोक सभा द्वारा / Lok Sabha

(b) राज्य सभा द्वारा / By Rajya Sabha

(c) भारत की संसद द्वारा / By the Parliament of India. 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / None of the above

Ans- c 

4. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है- / National Education Day is celebrated on-

(a) 5 अक्टूबर / 5 October

(b) 5 सितम्बर / 5 September

(c) 11 नवम्बर / 11 November 

(d) 15 अगस्त / 15 August

Ans- c 

5. RTE 2009 में कौन-सा प्रावधान नहीं है / Which provision is not there in RTE – 2009 –

(a) 6 से 14 वर्ष की शिक्षा / 6 to 14 years of education 

(b) निजी विद्यालयों में कमजोर वर्ग के बालकों को सीटों में 25% का आरक्षण / Reservation of 25% in seats for the children of weaker section in private schools.

(c) विद्यालय, पूर्व शिक्षा पर बल / School, emphasis on pre-education 

(d) अध्यापक-विद्यार्थी अनुपात 1 : 25 / Teacher-Student Ratio 1: 25

Ans- d 

6. RTE 2009 के संबंध में सही कथन का चयन कीजिए- / Select the correct statement regarding RTE-2009- 

(i) सरकारी अध्यापक निजी शिक्षण प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा / Government teachers will not participate in the private teaching process.

(ii) विद्यालय को विकास योजनाओं का प्रारूप / Draft development plans for the school.

(iii) बालक को एक ही कक्षा में रोका जा सकता  है / The child is kept in the same class,

(iv) सतत् एवं समग्र मूल्यांकन / Continuous and Comprehensive Evaluation Code

कूट :

(a) केवल (i) एवं (iii)

(b) केवल (ii) एवं (iv)

(c) केवल (ii) एवं (iii)

(d) उक्त सभी

Ans- d 

7. RTE 2009 के संबंध में सही कथन का चयन कीजिए- / Select the correct statement regarding RTE – 2009- 

(a) राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का वर्णन / Description of National Commission for Protection of Child

(b) समावेशी शिक्षा पर बल / Emphasis on inclusive education

(c) अध्यापक के कार्य, कर्तव्य का वर्णन / Description of the duties, duties of the teacher 

(d) उक्त सभी / All of the above

Ans- d 

8. निःशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केंद्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना है। इन बच्चों के लिए कौनसा विद्यालय उपयुक्त है-/ The objective of the Centrally Sponsored Scheme of Integrated Education for Children with Disabilities is to provide educational opportunities. Which school is suitable for these children?

(a) विशेष विद्यालय / Special School

(b) मुक्त विद्यालय / Open School 

(c) ब्लाइण्ड, रिलीफ सोसायटी के विद्यालय / School of the Blind, Relief Society 

(d) नियमित विद्यालय / Regular School.

Ans- d 

9. RTE-2009 को किस राष्ट्रपति के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी / RTE 2009 was approved by which President – 

(a) मनमोहन सिंह / Manmohan Singh

(b) प्रणव मुखर्जी / Pranab Mukherjee 

(c) रामनाथ कोविंद / Ramnath Kovind 

(d) प्रतिभा पाटिल / Pratibha Patil

Ans- d 

10. PWD अधिनियम 1995 – में दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क शिक्षा किस वर्ष तक सुनिश्चित की गई है / Up to which year the free education of children with disabilities has been ensured in the PWD Act-1995–

(a) 3 से 18 वर्ष

(b) 6 से 14 वर्ष

(c) 4 से 20 वर्ष

(d) 6 से 18 वर्ष

Ans- d 

11. निःशक्त बच्चों के लिए समेकित शिक्षा की केंद्रीय प्रायोजित योजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसर उपलब्ध कराना है। इन बच्चों के लिए कौनसा विद्यालय उपयुक्त है- / The objective of the Centrally Sponsored Scheme of Integrated Education for Children with Disabilities is to provide educational opportunities. Which school is suitable for these children?

(a) विशेष विद्यालय / Special School

b) मुक्त विद्यालय / Open School 

(c) ब्लाइण्ड, रिलीफ सोसायटी के विद्यालय / School of the Blind, Relief Society 

(d) नियमित विद्यालय / Regular School

Ans- d 

12. RTE 2009 को आधार प्रदान करने का कार्य किस संविधान संशोधन के द्वारा किया गया-/ By which constitutional amendment, the work of providing Aadhaar to RTE-2009 was done-

(a) 42वाँ संशोधन, 1976 / 42nd Amendment, 1976

(b) 44वाँ संशोधन, 1978 / 44th Amendment, 1978

(c) 52वाँ संशोधन, 1985 ‘/ 52nd Amendment, 1985

(d) 86वाँ संशोधन, 2002 / 86th Amendment, 2002

Ans- d 

13. RTE 2009 के किस अध्याय में सर्वाधिक धाराओ का वर्णन किया गया है / In which chapter of RTE-2009, most of the currents have been described –

(a) अध्याय – 2 / Chapter – 2

(b) अध्याय – 4 / Chapter – 4

(c) अध्याय – 5/ Chapter – 5

(d) अध्याय – 7/Chapter – 7

Ans- b 

14. RTE 2009 में बालक को विद्यालय में प्रवेश देते समय ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा क्या कहलाती है ?/ What is the entrance test to be taken while giving admission to the child in the school in RTE-2009 called? 

(a) विहिप/VHP

(c) प्रतिव्यक्ति शुल्क/Notification

(b) अधिसूचना/Per capita fee 

(d) अनुविक्षण प्रक्रिया/Monitoring process

Ans- d 

15. RTE-2009 के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों के बालक किस में है।/ According to RTE-2009, in which category are the children of families living below the poverty line?

(a) असुविधाग्रस्त क्षेत्रों के बालक/Children from disadvantaged areas

(b) दुर्बल/कमजोर वर्ग के बालक/Weak/weaker section children.

(c) विशेष श्रेणी के बालक/Special category children

(d) उपरोक्त सभी /All of the above

Ans- b 

Jobs After CTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद मिलेगी इन स्कूलो में जॉब, जान लें चयन प्रक्रिया

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET Right to Education Act 2009 MCQ Test) निःशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया. CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

ollow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment