REET EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत’ से ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

REET EXAM 2022 Robert Gagne’s Learning Theory Based MCQ: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा रीट यानी “राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा” 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी 18 मई तक आधिकारिक वेबसाइट @reetbser2022.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं.

आपको बता दें कि इस साल राजस्थान सरकार राज्य में 46 हज़ार से अधिक प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा पास करनी होगी. 

इस आर्टिकल में हम रीट लेवल-1 लेवल-2 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले एक महत्वपूर्ण टॉपिक “रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत” (Robert Gagne’s Learning Theory Based MCQ) पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं. यह सवाल आगामी रीट परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है इसीलिए अभ्यर्थियों को इन्हें एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

रीट लेवल 1 & 2 परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- Robert Gagne’s Learning Theory Based MCQ for REET Exam 2022

Q. संकेत अधिगम के अंतर्गत सीखा जाता है ?

A.पारंपरिक अनुकूलन

B.वातावरण अनुकूलन 

C. क्रिया प्रसूत अनुबंधन 

D. मनोदैहिक अनुकूलन

Ans- A

Q. गेने के अनुसार किसी विषय वस्तु के सामान्य गुण के है आधार पर उसके विशेष गुण को सीखना कहलाता है ?

A. समस्या समाधान अधिगम

B. संप्रत्यय अधिगम

C.सिद्धान्त अधिगम

D.विभेदन अधिगम

Ans – B

Q. सीखा गया कौशल यदि नवीन कौशल के अधिगम में बाधा उत्पन्न नहीं कर रहा तो वह क्या नहीं कहलाएगा ?

A.धनात्मक स्थानांतरण

B. ऋणात्मक स्थानांतरण

C. शून्य स्थानांतरण

D. इनमें से कोई नहीं

Ans – B

Q. सत्य कथन पहचानिए ?

A. पूर्वलक्षी स्थानांतरण में पुराना कौशल नए कौशल को सीखने में कठिनाई उत्पन्न करता है

B. प्रतिलक्षी स्थानांतरण में नवीन विषय का कौशल पुराने सीखे गए कौशल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है

C. दोनों सत्य हैं

D. दोनों असत्य हैं

Ans – B

Q. ग्यारहवीं कक्षा के राजू ने गणित के समाकलन (Integration) के नियमों की मदद से उसी अपने भौतिक विज्ञान के प्रश्नों को सरलता से हल कर लेता है। राजू द्वारा प्रयोग किया गया अधिगम स्थानांतरण है ?

A. क्षैतिज अंतरण

B. ऊर्ध्व अंतरण

C.अनुक्रमिक

D. इनमें से कोई नहीं

Ans- A

Q. सत्य युग्म छाँटिए ?

A. समान अवयव का सिद्धांत : थॉर्नडाइक

B. सामान्यीकरण का सिद्धांत : सी. एच. जड्ड

C. द्वितत्व का सिद्धांत: स्पीयर मैन

D. उपर्युक्त सभी

Ans- D

Q. अन्वेषणात्मक अधिगम को निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा अधिगम की सर्वोत्तम विधि बताया गया है?

A. स्कीनर

B. ब्रूनर

C. वॉटसन

D.थॉर्नडाइक

Ans- B

Q. रॉबर्ट गैने द्वारा प्रतिपादित अधिगम सोपानिकी के निम्नलिखित चरणों को अवरोही क्रम में सजाएँ – 

1. विभेदन अधिगम

2. सिद्धांत अधिगम

3. श्रृंखला अधिगम

4. संप्रत्य य अधिगम

5. शाब्दिक अधिगम

(A) 5  →3 →1→4→ 2

(B) 3 → 5→ 1→4→2

(C) 3 → 5 →4 → 2 →1

(D) 2 →4 →1→5→3.

Ans- D

Q. 10 वीं कक्षा का एक बालक गणित की कक्षा में सीखे हुए नियमों को भौतिक विज्ञान की कक्षा में उपयोग करता है। यह किस प्रकार का अंतरण है ?

(A) धनात्मक अंतरण

(B) ऋणात्मक अंतरण

(C) शून्य अंतरण

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – A

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Robert Gagne’s Learning Theory Based MCQ for REET Exam 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read More:

REET EXAM 2022: राजस्थान की ‘कला व संस्कृति’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल, जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET EXAM 2022: राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2005 से परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Leave a Comment