REET EXAM 2022: राजस्थान की ‘कला व संस्कृति’ से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल, जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Spread the love

Rajasthan Art and Culture MCQ for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम Reet के नाम से जानते हैं राज्य में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस वर्ष वर्ष परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाना है जिसमें शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान कला और संस्कृति पर आधारित ऐसे सवाल लाए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं उसके लिए परीक्षा के पूरे इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित है राजस्थान GK के इन सवालों को जरुर पढ़े—Rajasthan Art and Culture Important MCQ for REET Exam 2022

Q. निम्नलिखित में से सत्य कथन है

(a) कठपुतली कला का जनक माणिक्यलाल वर्मा को माना जाता है। 

(b) कठपुतली बनाने के लिए खैर की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।

(c) कठपुतली का प्रयोग कामड़ व गुर्जर जाति के लोगों द्वारा किया जाता है।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- d

Q. राजस्थान में ऊब छठ पर्व कब मनाया जाता है?

(a) भाद्रपद कृष्ण – षष्ठी

(b) आश्विन कृष्ण – षष्ठी 

(c) श्रावण कृष्ण -षष्ठी 

(d) भाद्रपद शुक्ल – षष्ठी

Ans-a

Q. निम्नलिखित में से असत्य कथन है

(a) इंडोणी कालबेलिया पुरुष एवं स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला मिश्रित नृत्य है।

(b) शंकरिया सबसे अधिक आकर्षक प्रेम आधारित केवल स्त्रियों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है।

(c) बागड़िया नृत्य रुपये मांगते समय किया जाता है।

(d) प्रमुख कलाकार रुमालनाथ एवं गुलाबो है।

Ans- b

Q. राजस्थान में स्टैच्यू ऑफ पीस यूनिटी कहां स्थापित की गई है ?

(a) राजसमंद

(b) सिरोही

(c) पाली

(d) डूंगरपुर

Ans- c

Q. राजस्थान का कबीर किस लोकसंत को कहा जाता है?

(a) दादू जी

(b) जांभोजी

(c) जसनाथी जी

(d) धन्ना जी

Ans- a

Q. चौरपंचाशिका नामक ग्रन्थ के रचयिता है –

(a) कल्हण 

(b) पं. भीखमचन्द

(c) नानाराम

(d)विल्हण

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से असत्य युग्म का चयन कीजिए

(a) विवाह के अवसर पर पहनी गई पगड़ी – मोढड़ा

(b) दशहरे के दिन पहनी गई पगड़ी – मंदील

(c) दीपावली पर पहनी गई पगड़ी – आढा

(d) उपर्युक्त में से कोई

Ans – d

Q. विजय स्तंभ के संदर्भ में कथन व सम्बन्धित इतिहासकारों का सुमेलित युग्म नहीं है

(a) रोम के टार्जन के समान – फर्ग्युसन

(b) लोक जीवन का रंगमंच – डॉ. गोपीनाथ शर्मा

(c) हिन्दू देवी-देवताओं का अमूल्य कोष – डॉ. गोरीशंकर हीराचंद ओझा

(d) कुतुबमीनार से सर्वश्रेष्ठ – बदायूँनी

Ans – d

Q. निम्नलिखित में से सत्य कथन है

(a) महाराजा रायसिंह- बीकानेर चित्रशैली का प्रारंभ।

(b) महाराजा अनूपसिंह- बीकानेर चित्रशैली का -स्वर्णकाल

(c) महाराजा सूरतसिंह – बीकानेर चित्रशैली पर कम्पनी शैली का प्रभाव

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

Q. निम्नलिखित में से सूर्यमल्ल मीसण की रचना नहीं है

(a) वीर सतसई

(b) सती रासो

(c) बलवंत विलास

(d) मेरा युग

Ans- d

Q. घूंघट, गूगड़ी, बांदरा, इमली आदि है –

(a) मेहरानगढ़ किले में रखी तोपे

(b) तारागढ की प्राचीर कि विशाल बुर्जे

(c) आभूषण

(d) शाही पगड़ियाँ

Ans – b

Q. “मैंने इतना मजबूत व सुरक्षित किला पूरे हिन्दुस्तान में नहीं देखा।” ये शब्द तैमूर ने राजस्थान के किस किले के लिए कहे?

(a) भटनेर

(b) जूनागढ़

(c) लोहागढ़

(d) तारागढ़

Ans – a

Q. उत्तर भारत की एकमात्र सूर्यपीठ कहाँ स्थित है?

(a) खाटू श्यामजी

(b) गौतमेश्वर तीर्थ

(c) भमोत्तर जैन मंदिर

(d) सुराणी धाम सूर्य मंदिर

Ans- D

Q. अथूणा के प्राचीन मंदिरों का सम्बन्ध किस वंश से है?

(a) राठौड़ वंश

(b) चौहान वंश

(c) सिसोदिया वंश

(d) परमार वंश

Ans – d

Q. राजस्थान के ‘मिनी माउण्ट’ के नाम से प्रसिद्ध है?

(a) वरुण देवता मंदिर (बूंदी)

(b) बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर )

(c) रणछोड़राय मंदिर (धूणी)

(d) हल्देश्वर महादेव (सिवाना) 

Ans – d

Read more:-

REET Exam 2022 Rajasthan GK MCQ: राजस्थान सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! अपनी परीक्षा की तैयारी का स्तर

REET 2022 Rajasthan GK Previous Year MCQ: रीट की पिछली परीक्षा में राजस्थान GK से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

इस आर्टिकल में हमने REET 2022 परीक्षा हेतु “राजस्थान GK” (Rajasthan Art and Culture MCQ for REETसे संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है


Spread the love

Leave a Comment