RRB NTPC: रेल मंत्रालय का नोटिस, रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थी रेलवे में नौकरी के हकदार नहीं

बिहार | RRB NTPC CBT 1 Result News: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं, जिसके बाद से ही परीक्षा के परिणामों से असंतुष्ट हजारों अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार में कई जगह अभ्यर्थियों द्वारा रेलवे स्टेशनों व रेलवे ट्रैक पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कई जगह उग्र प्रदर्शन देखने को भी मिल रहा है, विरोध प्रदर्शनों के चलते रेलवे द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे में भर्ती पर आजीवन प्रतिबंध  लगा दिया जाएगा जिसपर रेल मंत्रालय द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है।

रेलवे द्वारा नोटिस में दी गई कड़ी चेतावनी

रेलवे ने एक सामान्य नोटिस जारी कर कहा है कि इस तरह की दिशाहीन गतिविधियां अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा है यह ऐसे लोगों को रेलवे में भर्ती के अयोग्य बना देती है इस तरह की गतिविधियों के वीडियो का परीक्षण किया जाएगा व उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है कि गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल अभ्यर्थियों या नौकरी की इच्छा रखने वाले अन्य लोगों को रेलवे में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, ऐसे में लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 (RRB NTPC) परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप

गौरतलब है कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा साल 2019 में एनटीपीसी के 35,281 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक 7 चरणों में एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके परीक्षा परिणाम 14 जनवरी को आरआरबी की विभिन्न रीजनल वेबसाइट पर जारी किए  जा चुके हैं। परिणाम आने के बाद  अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं तथा दोबारा परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की जा रही है।

जाने क्या है पूरा मामला

दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जानी प्रस्तावित है जिसमें cbt-1 परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवार को cbt2 परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा cbt-1 परीक्षा के परिणाम आरआरबी द्वारा घोषित किए जा चुके हैं जिसमें कुल पदों से 20 गुना उम्मीदवारों को चयनित किया गया है जिसमें कई पदों पर एक ही उम्मीदवार क्वालीफाई हो गया है इस हिसाब से 20 गुना उम्मीदवार के बजाय महज 5 से 6 गुना उम्मीदवार ही सीबीटी 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं यानी कि 1 उम्मीदवार एक से अधिक पद क्वालीफाई हुआ है जिसका उम्मीदवारों द्वारा विरोध किया जा रहा है .

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विवाद पर दिया जा चुका है स्पष्टीकरण

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया है कि ऐसा कहीं भी उल्लेखित नहीं किया गया था कि दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए 7 लाख अलग-अलग उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। आरआरबी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि पांच अलग-अलग स्तरों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों का योग्यता के आधार पर एक से स्तरों के लिए चयनित किया जा सकता है। ऐसे में 7 लाख रोल नंबर में से कुछ उम्मीदवारों के नाम एक से अधिक सूची में दिखाई देंगे, जिसमें अंतिम चयन में उम्मीदवार को एक पद पर नौकरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें-

RRB NTPC Result 2022: यहाँ करे चेक

RRB Group D 2022 Science Previous Year Question: रेलवे ग्रुप डी की पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके सवाल

रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment