MP Samvida varg 3 Child Development and Pedagogy: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को हल कर परखे, अपनी तैयारी

Child Development MCQ for Samvida varg 3: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) के द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से 2 shift  में ऑनलाइन सीबीटी मोड पर किया जा रहा है, जिसमें अभी तक हजारों अभ्यर्थी शामिल हो चुके हैं और अनेकों अभ्यर्थियों का आने वाले दिनों में एग्जाम होने वाला है इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के यह संभावित सवाल—Child Development Pedagogy Question Answer for Samvida varg 3 Exam

Q. 1 निम्न में से कौन सा कथन सत्य है। 

(a) लड़के अधिक बुद्धिमान होते है।

(b) लड़कियॉ अधिक बुद्धिमान होती है। 

(c) बुद्धि का लिंग से संबंध नही है।

(d) सामान्यत: लड़के-लड़कियों से अधिक बुद्धिमान होते है।

Ans. C

Q. 2 निम्न में से कौनसा बच्चों हेतु वेश्लर बुद्धि मापनी की एक निष्पादन मापनी है ?

(a) अंकगणितीय

(b) सदृश्यता / समानता

(c) शाब्दिक तर्क 

(d) चित्रपूर्ति

Ans. D

Q. 3 – बाल मनोविज्ञान का…… . सिद्धांत प्रारंभ के 4-5 वर्षों के अनुभवों पर आधारित होता है।

(a) मनोविश्लेषणात्मक

(b) व्यवहारात्मक

(c) क्रांतिक अवस्था समूह

(d) संज्ञानात्मक

Ans. A

Q. 4 ‘ए बायोग्राफीकल स्केच ऑफ इनफेंट’ किसने लिखी है।

(a) प्रियर 

(b) शिन

(c) डार्विन 

(d) स्टर्

Ans. C

Q. 5 मानकीकृत परीक्षण का अर्थ –

(a) विश्वसनीयता 

(b) वैद्य

(c) मानक

(d) उपरोक्त सभी

Ans. D

Q. 6 किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार, ‘विकास एक सतत और धीमी प्रक्रिया है’ ।

(a) कॉलसनिक

(b) पियाजे 

(c) स्किनर

(d) हरलॉक

Ans. C

Q. 7 व्यक्तित्व विकास की अवस्था है

(a) अधिगम एवं बृद्धि

(b) व्यक्तिवृत अध्ययन

(c) उपचारात्मक अध्ययन

(d) इनमें से कोई नही

Ans. A

Q. 8 विकास में वृद्धि से तात्पर्य है

(a) ज्ञान में वृद्धि

(b) संवेग में बृद्धि 

(c) वजन में वृद्धि

(d) आकार, सोच, समझ कौशलों में वृद्धि

Ans. D

Q. 9 तनाव और क्रोध की अवस्था है।

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था 

(c) किशोरावस्था

(d) वृद्धावस्था

Ans. C

Q. 10 बालक का विकास परिणाम है।

(a) वंशानुक्रम

(b) वातावरण

(c) वंशानुक्रम व वातावरण की अंतः क्रिया का 

(d) आर्थिक कारकों का

Ans. C

Q. 11 शारीरिक विकास का क्षेत्र है।

(a) स्नायुमंडल

(b) स्मृति 

(c) अभिप्रेरणा

(d) समायोजन

Ans. A

Q. 12 श्यामपट्ट लिखते समय सबसे महत्वपूर्ण क्या है।

(a) अच्छी लिखावट

(b) लेखन में स्पष्टता

(c) बड़े अक्षरों में लिखना

(d) छोटे अक्षरों में लिखना

Ans. A

Q. 13 शरीर के आकार में वृद्धि होती है, क्योंकि 

(a) शारीरिक और गत्यात्मक विकास

(b) संवेगात्मक विकास

(c) संज्ञानात्मक विकास

(d) नैतिक विकास

Ans. A

Q. 14 पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार संवेदी क्रियात्मक अवस्था होती है।

(a) जन्म से 2 वर्ष तक

(b) 2 से 7 वर्ष तक

(c) 7 से 11 वर्ष तक 

(d) 11 से 16 वर्ष तक

Ans. A

Q. 15 फ्रॉयड के अनुसार निम्न में से कौन सी विकास अवस्था में बच्चे का ध्यान जननांगों की तरफ जाता है।

(a) मुखीय

(b) गुदीय 

(c) लैंगिक

(d) प्रसुप्ति

Ans. C

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Revision MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘बाल विकास’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़ें

MP Samvida Shikshak Varg 3 CDP Practice Set: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए Child Development MCQ for Samvida varg 3 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment