MP Samvida varg 3 Exam 2022 CDP: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Samvida varg 3 Bal Vikas pedagogy: मध्यप्रदेश में 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक चलने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है अभी तक की सभी Shift का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है अब बचे हुए दिनों में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है यहां दी गई जानकारी उनके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP) से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के संभावित सवाल—MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Pedagogy MCQ

1. बाल केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया?

(a) एरिक एरिक्सन

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) बी. एफ. स्किनर

(d) जॉन ड्यूवी

Ans.d

2. बी. एफ. स्कीनर का अधिगम सिद्धांत मुख्यतः ‘प्रयोगशाला प्रयोगों पर आधारित था जबकि हल का सिद्धांत किस पर आधारित था? 

(a) प्रयोगशाला से बाहर किये गये प्रयोग पर

(b) सामाजिक अधिगम पर

(c) परिकल्पनाओं पर

(d) गणितीय गणनाओं पर

Ans.d

3. पियाजे के सिद्धांत के अनुसार कौनसी अवस्था में बच्चों में उस चिंतन का विकास होता है, जिसमें अनुत्क्रमणीयता होती है

(a) संवेदी प्रेरक

(b) प्राकृ संक्रियात्मक

(c) मूर्त संक्रियात्मक

(d) औपचारिक संक्रियात्मक

Ans.b

4. निम्नलिखित रणनीतियों में से कौनसी बच्चों में अर्थ निर्माण को बढ़ाव देगी? 

(a) एकरूप एवं मानकीकृत परीक्षण

(b) अन्वेषण एवं परिचर्चा

(c) सूचनाओं का संचरण

(d) दण्डात्मक साधनों का प्रयोग करना

Ans.b

5. पाठ्यक्रम निम्नलिखित में से शिक्षण के कौन से चर में आता है?

(1) आश्रित

(2) मध्यस्थ

(3) स्वतन्त्र

(4) सभी

Ans.2

6. निम्न में से कौनसी शब्दावली प्रायः अभिप्रेरणा के साथ अंतः बदलाव के साथ इस्तेमाल की जाती है?

(a) पुरस्कार (प्रेरक)

(b) संवेग

(c) आवश्यकता

(d) उत्प्रेरणा

Ans.c

7. स्प्रेन्गर ने व्यक्तित्व के वर्गीकरण का आधार बनाया

(1) शारीरिक-मानसिक शक्ति को

(2) व्यक्तित्व की बाहरी संरचना को 

(3) व्यक्ति की परिवार में प्रस्थिति को

(4) अपने आस-पास के समूहों में गतिविधियों

Ans.4

8. शिक्षक के दायित्व निर्भर करते हैं

(1) वेतन पर

(2) ज्ञान पर

(3) समाज पर 

(4) परिवार पर

Ans.3

9. ‘सीखना विकास की प्रक्रिया है, कथन है

(1) डॉ. मैके

(2) सिम्पसन

(3) योकम 

(4) वुडवर्थ

Ans.4

10. मानवतावादी अधिगम सिद्धान्तकार है।

(1) गेने

(2) ब्रूनर

(3) हल

(4) रोजर्स

Ans.4

11. व्यक्तिगत भिन्नता के वंशानुक्रम कारणों में कौनसे नियम के अनुसार अगर बुद्धिमान माता-पिता के बच्चे जड़ बुद्धि हो तो, यह है

(1) समानता का नियम

(2) भिन्नता का नियम

(3) प्रत्यागमन का नियम

(4) उक्त कोई नहीं

Ans.3

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice Set: बाल विकास के ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व, एक नजर जरूर पढ़ें

MP Samvida Varg 3 CDP Practice Set: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में CDP से पूछे जा रहें है कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए (Samvida varg 3 Bal Vikas pedagogy) शेअर किए है। MPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment