SUPER TET SANSKRIT Grammar PRACTICE SET: संस्कृत व्याकरण से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Sanskrit Grammar MCQ for Super TET: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली  सुपर टेट शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन का इंतजार लाखों व्यक्ति लंबे समय से कर रहे हैं दरअसल प्रदेश में सरकार द्वारा 17 हजार से अधिक प्राथमिक अध्यापक की नियुक्ति की जाने की घोषणा पहले की जा चुकी है किंतु विधानसभा चुनाव के चलते भर्ती प्रक्रिया में पहले ही बहुत विलंब हो चुका है परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘संस्कृत ग्रामर’ की कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें.

संस्कृत व्याकरण के इन सवालों को हल कर, जाने! परीक्षा में अपनी तैयारी का स्तर—Sanskrit Grammar MCQ for Super TET Exam 2022

1. ‘कृष्णसर्पः में कौन सा समास है ?

(a) कतत्पुरूष 

(b) कर्मधारय

(c) द्वन्द्व

(d) द्विगु

Ans.b

2. ‘लम्बोदरः’ में कौन-सा समास है ?

(a) तत्पुरुष

(b) बहुव्रीहि

(c) कर्मधारय

(d) द्वन्द्व

Ans.b

3. ‘मघवा’ शब्द पर्यायवाची है।

(1) विष्णु का 

(2) शिव का

(3) ब्रह्मा का

(4) इन्द्र का

Ans. 4

4. घनश्यामः’ में कौन-सा समास है?

(a) कर्मधारय

(b) तत्पुरुष

(c) बहुव्रीहि

(d) द्वन्द्व

Ans.a

5. अधीत्य का विलोमपद है

(a) अनधीत्य

(b) अनाधीत्य

(c) अवाधीत्य

(d) अवधीत्य

Ans.b

6. ‘चतुर्मुख’ में कौन-सा समास है ?

(a) बहुव्रीहि

(b) अव्ययीभाव

(c) तत्पुरुष

(d) द्वन्द्व

Ans.a

7. ‘कमलासनः’ में कौन-सा समास है ?

(a) द्विगु

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) बहुव्रीहि

Ans.d

8. ‘महाशयः’ में कौन-सा समास है ?

(a) द्वन्द्व

(b) अव्ययीभाव

(c) द्विगु

(d) कर्मधारय

Ans.d

9. ‘यथायोग्यम्’ में समास है ?

(a) अव्ययीभाव

(b) तत्पुरुष

(c) बहुव्रीहि

(d) कर्मधारय

Ans.a

10. ‘महात्मा’ शब्द में समास बताइए –

(a) द्विगु

(b) अव्ययीभाव

(c) द्वन्द्व

(d) कर्मधारय

Ans.d

11. ‘सप्ताध्यायी’ में कौन-सा समास है?

(a) अव्ययीभाव

(b) बहुव्रीहि

(c) द्विगु

(d) कर्मधारय

Ans.c

12. ‘सानुजः’ में समास है?

(a) अव्ययीभाव

(b) द्विगु

(c) बहुव्रीहि

(d) द्वन्द्व

Ans.c

13. कवि का स्त्रीलिङ्ग होगा

(a) कवियत्री

(b) कवियित्री

(c) कवयित्री

(d) कवियत्र

Ans.c

14. चतुर्थी विभक्ति है अथवा चतुर्थी विभक्ति का प्रयोग होता है।

(a) कर्म कारक में

(b) करण कारक में

(c) सम्प्रदान कारक में 

(d) अपादान कारक में

Ans.c

15. तृतीया विभक्ति है

(a) करण कारक

(b) कर्म कारक

(c) अपादान कारक

(d) कर्त्ता कारक

Ans.a

Read more:-

SUPER TET 2022 Sanskrit Samas MCQ: सुपर टेट परीक्षा में ‘संस्कृत’ भाषा के अंतर्गत ‘समास’ से पूछे जाते हैं एक से दो प्रश्न, यहां पढ़े संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 Sanskrit MCQ: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘संस्कृत’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit Grammar MCQ for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment