SUPER TET 2022 HINDI Practice MCQ: आगामी SUPER TET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

Super TET 2022 Hindi MCQ Question: उत्तर प्रदेश में आगामी माह में सुपर TET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसमें लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं दरअसल  प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है  जिसकी घोषणा प्रदेश सरकार द्वारा पहले की जा चुकी है बता दें कि इस परीक्षा में केवल UPTET अथवा CTET में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होते हैं.

उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए हिंदी भाषा के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सुपर टेट की परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व हिंदी भाषा इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—Super TET Exam 2022 Hindi MCQ Question

1. पक्षी के लिए सही पर्यायवाची वाले शब्दों की पंक्ति को चुनिए

(a) विहग, विहंगम, खग

(b) विहाग, बीहंगम, खग

(c) विहाग, विहगम, खग

(d) विहाग, विहंगम, खग

Ans-a

2. दिए गए विकल्पों में से ‘हर्ष’ शब्द के विपरीतार्थक शब्द

(a) जीवन्तता

(b) विषाद

(c) स्थायी

(d) तात्कालिक

Ans-b

3. ‘मोती’ का तत्सम रूप है

(a) मौती

(b) मैक्तिक

(c) मुक्तक

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans-b

4. कौन-सा वर्ण स्पर्श, दन्त्य, सघोष तथा अल्पप्राण है ?

(a) त

(b) घ

(c) द

(d) थ

Ans-c

5. उपसर्गरहित शब्द है?

(a) विहार

(b) विचार 

(c) विकार

(d) वित्तीय

Ans-d

6. “एक राम घनश्याम हित चातक तुलसीदास” इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार की पहचान कीजिए? 

(a) रूपक

(b) उपमा

(c) श्लेष

(d) उत्प्रेक्षा

Ans-a

7. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(a) शासन

(b) अनुशासन 

(c) अनुशंसा

(d) अनुशासित

Ans. d

8. पुल्लिंग-स्त्रीलिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं ?

(a) देव-देवी

(b) मामा-मामी 

(c) कांत – कान्ति

(d) गधा-गधी

Ans-c

9. हिन्दी भाषा को कौन-सी लिपि में लिखा जाता है ?

(a) गुरूमुखी लिपि 

(b) बंगाली लिपि

(c) देवनागरी लिपि 

(d) तमिल लिपि 

Ans.-c

10. ‘मैं श्रीरामचन्द्रजी के चरणकमल की वन्दना करती रेखांकित शब्द किस समास का उदाहरण है ?

(a) कर्मधारय

(b) द्विगु

(c) द्वन्द्व

(d) अव्ययीभाव

Ans -a

11. निम्न में अव्यय है?

(a) भारत

(b) श्याम 

(c) आह

(d) दक्षिण

Ans-c

12. निम्न में प्रेरणार्थक क्रिया है-

(a) समझना 

(b) बुलवाना

(c) बैठना

(d) सुनना

Ans-b

13. कौन-सी विसर्ग सन्धि नहीं है?

(a) शिरोमणि

(b) मनोयोग 

(c) सन्तोष

(d) बहिष्कार

Ans-c

14. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरें। “धन के ……….में आज भी कुछ लोग ……बन जाते है ।”

(a) भ्रष्टाचार, हरिश्चन्द्र

(b) बन्धू, मर्द 

(c) राष्ट्र, वीरता

(d) लालच, जयचंद

Ans-d

15. ‘बीजक’ किसी रचनाओं का संग्रह है?

(a) कबीर

(b) जायसी

(c) सूरदास

(d) तुलसीदास

Ans-a

Read More:-

SUPER TET Exam 2022 Hindi: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी भाषा के इन सवालों का निकालें हल, और जांचें अपने तैयारी का स्तर

SUPER TET Exam 2022 Hindi Practice SET: उत्तर प्रदेश में होने वाली सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी भाषा’ से यह महत्वपूर्ण सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘हिंदी भाषा‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET 2022 Hindi MCQ Question) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment