संस्कृत व्याकरण: CTET, UPTET परीक्षा 2021 के लिए जरूरी प्रश्न

Spread the love

Sanskrit Grammer for CTET & UPTET Exam 2021: संस्कृत जिसे देव भाषा भी कहा जाता है संस्कृत भारत व विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषाओ मे से एक है तथा अनेक भाषाओ की जननी संस्कृत ही है। संस्कृत व्याकरण का क्रमबद्ध इतिहास पाणिनि से आरंभ होता है। संस्कृत व्याकरण शास्त्र का विशाल इतिहास है किन्तु महामुनि पाणिनि और उनके द्वारा प्रणीत अष्टाधयायी ही इसका केन्द्र बिन्दु हैं। सीटीईटी व यूपीटीईटी परीक्षाओ के साथ ही अन्य सभी टीईटी परीक्षाओ मे संस्कृत व्याकरण से प्रश्न पूछे जाते है। कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है यहाँ दिये गए है।

वर्तमान मे संस्कृत देश मे कम बोले जाने वाली भाषा बन गई है परंतु इसके महत्वता से हम सब परिचित है और इसीलिए आज देश के विभिन्न स्कूलो व कालेजो मे इसे विशेष रूप से प्राथमिकता दी जा रही है।

संस्कृत व्याकरण: CTET एवं UPTET परीक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण संस्कृत व्याकरण प्रश्न

Q1.  विंशते:आसन्ना इत्यस्य समस्त विग्रहो भविष्यति ?

(a) विंशान्ना:

(b) आसन्नविंशा:

(c) आसन्नविंशम्

(d) आसन्नविंशति

उत्तर – (b)  

Q2. निम्नांकितेषु मध्यमपदलोपी तत्पुरुषस्योदाहरणमस्ति ?

(a)  देवब्राह्मण:

(b) व्याघ्रि

(c)ज्ञानप्रदानम्

(d) पाणौकृत्य

उत्तर – (a)

Q3. सविप्रम् इति कस्य अर्थस्य उदाहरणमस्ति ?

(a) अन्तस्य

(b) सम्पते:

(c) साकल्यस्य

(d) सादृश्यस्य

उत्तर – (b)

Q4. प्र+ऊढ:=प्रौढ़:,प्र+ऊढवान= ?

(a) प्रौढ़वान

(b) प्रोढवान

(c) उभय

(d) कोsपि न

उत्तर – (b)

Q5. उद्+स्थानम् अत्र सन्धि: वर्तते ?

(a) शचुत्व

(b) परसवर्ण

(c) पूर्वसवर्ण

(d) जशत्व

उत्तर – (c)

Q6. संधे दृष्टया असमुहित शब्द: अस्ति ?

(a) रामयणम्

(b) गायिका

(c) भावुक:

(d) चयनम्

उत्तर – (a)

ये भी पढे:- संस्कृत के सभी पर्यायवाची शब्द

Q7. निम्नांकितेषु संज्ञाविधायक सूत्रं नास्ति ?

(a) वृद्धिरादैच

(b) हलन्त्यम्

(c) अक:स्वर्णे दीर्घ

(d) उच्चैरुदात्त:

उत्तर – (c) 

Q8. संस्कृत में अजादि उपसर्ग कितने है ?

(a) 12

(b) 7

(c) 22

(d) 15

उत्तर – (d)

»संस्कृत विलोम शब्द लिस्ट

Q9. सन्धि पदः किम् लिंग स्यात्?

(a) पुल्लिंग

(b) स्त्री लिंग

(c) नपुंसक लिंग

(d) सर्वे लिंग  भवति

उत्तर -(a)

Q10. लते + इमे कः संधि?

(a)  अयादि  संधि

(b)  पूर्व रूप संधि

(c)  पर रूप  संधि

(d)  प्रकृति भाव

उत्तर – (d) 

ये भी पढ़ें- संस्कृत व्याकरण नोट्स


Spread the love

Leave a Comment