Sanskrit MCQ Question for Super TET: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द ही किया जाएगा परीक्षा में शामिल होने के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी पर फोकस बनाए रखना चाहिए जिससे कि बेहतर अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके दरअसल प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति किए जाने हैं जिसके लिए सरकार के द्वारा पहले घोषणा की जा चुकी है.
सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना सभी महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट लेकर आ रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम संस्कृत के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे जोकि विगत परीक्षाओं में भी पूछे जा चुके हैं. ऐसे में सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इन सवालों को हल कर अपनी परीक्षा की तैयारी की जांच कर सकते हैं.
संस्कृत व्याकरण के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ें—Sanskrit Practice Question Answer for Super TET 2022
Q. वह पद्य जो अभिज्ञानशाकुन्तल के श्लोक चतुष्ट्य के अन्तर्गत है ?
(a) विचिन्तयन्ती यमनन्यमानसा
(b) सरसिजमनुविद्धं शैवलेनापि
(c) अधरं किमलय रागः कोमल
(d) यास्त्यद्य शकुन्तलेतिहृदयं
उत्तर – d
Q. वाक्यं रसात्मकं…….रिक्त स्थान पूर्ण करें–
(a) काव्यम्
(b) तत्त्वम्
(c) सत्यम्
(d) दिव्यम्
उत्तर – a
Q……प्रतिष्ठां त्वमगमः शाश्वती समाः।
(a) विद्या
(b) मा निषाद
(c) निषाद
(d) विद्वान्
उत्तर – b
Q. ‘अहं भोजनं पचामि’ इसका वाच्यपरिवर्तन–
(a) अहं भोजनं पच्यते।
(b) मया भोजनं पच्यते।
(c) अहं भोजनस्य पाचनं करोमि।
(d) मया भोजनं पच्मि ।
उत्तर – b
Q. ‘वह सन्मार्ग पर चलता है।
(a) स: सन्मार्गे अभिनिविशति ।
(b) स: सन्मार्गोपरि चलति ।
(c) स: सन्मार्गम् अभिनिविशते ।
(d) स: सन्मार्गाय अभिनिविशते।
उत्तर – c
Q. निम्नलिखित शब्दों में कौन शुद्ध है?
(a) भुपत्युः
(b) भूपतेः
(c) भूपत्ये
(d) भूपत्या
उत्तर -b
Q. संस्कृत भाषा है?
(a) अयोगात्मक
(b) श्लिष्टयोगात्मक
(c) प्रश्लिष्टयोगात्मक
(d) अश्लिष्टयोगात्मक
उत्तर – b
Q. सन्धि कहाँ आवश्यक नहीं मानी जाती?
(b) धातूपसर्ग में अनिवार्य
(a) एकपद में
(c) समास में
(d) वाक्य में
उत्तर – d
Q. ‘यण’ वर्णो का उच्चारण सम्बन्धी बाह्यप्रयत्न है?
(a) अल्पप्राणः
(b) महाप्राणः।
(c) घोषः।
(d) विवारः।
उत्तर – a
Q. पूर्वरूपसन्धि का उदाहरण है?
(a) मध्वरिः
(b) वृक्षेऽपि
(c) उपोषति
(d) गदोध:
उत्तर – b
Q. ‘शताब्दी’ पद का विग्रह होता है?
(a) शतानामब्दानां समाहारः
(b) शतस्य अब्दानां समाहारः
(c) शतानि अब्दाः यस्याम्
(d) शतम् अब्दाः यस्याम्
उत्तर – b
Q. व्याकरण में कर्म का मुख्य लक्षण क्या कहा गया है?
(a) तथायुक्तं चानीप्सितम्
(b) अकथितञ्च
(c) कर्तुरीप्सिततमं कर्म
(d) हक़ोरन्यतरस्याम्
उत्तर – c
Q. शिवराजविजय में वर्णन है?
(a) भगवान शिव का
(b) शिवाजी महाराज का
(c) व्यास का
(d) विजयकुमार का
उत्तर – b
Q. ‘याञा मोघा वरमधिगुणे नाऽधमे लब्धकामा’ सूक्ति प्राप्त होती है?
(a) अभिज्ञानशाकुन्तले
(b) शिशुपालवधे
(c) मृच्छकटिके
(d) मेघदूते
उत्तर – d
Q. शिशुपालवध काव्य की सर्गसंख्या है?
(a) एकविंशतिः
(b) विंशतिः
(c) सप्तविंशतिः
(d) पञ्चविंशतिः
उत्तर – b
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत व्याकरण‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit MCQ Question for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं