CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Set 14: NCERT पाठ्यक्रम से संबंधित पर्यावरण के बेहद रोचक सवाल, यहां पढ़ें परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न

Spread the love

NCERT EVS Important Questions: देश में प्रतिवर्ष लाखों युवा अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार करने के लिए TET परीक्षाओं की तैयारी करते हैं इनका आयोजन केंद्र व राज्य सरकारें करती हैं उन्हीं परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जो कि सीबीएसई के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है इस वर्ष भी जुलाई माह में परीक्षा का आयोजन किया जाना है, तो वही बिहार में भी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.

परीक्षा सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके इस आर्टिकल में हम दोनों ही परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से (NCERT EVS Important Questions) संबंधित पर्यावरण अध्ययन के कुछ रोचक सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से परीक्षा में पूछे जाने वाले इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं
?—NCERT EVS Important Questions For CTET/ Bihar TET exam 2022

Q. किसी राज्य के मानचित्र के एक सिरे पर यह लिखा थे ‘स्केल 1 cm = 110 मी ।’ यदि मानचित्र पर किन्हीं दो शहरों के बीच की दूरी 9.7 cm मापी जाती है, तो इन दोनों शहरों के बीच की वास्तविक दूरी , लगभग : / At one end of the map of a state it was written ‘Scale 1 cm = 110m. If the distance between any two cities on the map is measured to be 9.7 cm, then the actual distance between these two cities is approximately:

(a) 1.067km

(b) 2.01 km

(c) 11 km

(d) 10km

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से कार्बोहाइड्रेट का कौन सा रूप अपाच्य है?Which of the following form of carbohydrate is not digestible?

(a) स्टार्च/Starch

(b) ग्लूकोज/Glucose

(c) शर्करा/Sugar

(d) फाइबर/Fibre

Ans. d

Q. ध्रुवतारा कहा जाता है?/Is called Dhruvatara ?

(a) उत्तरी तारे को/Northern star

(b) दक्षिणी तारे को/Southern star

(c) पूर्वी तारे को/Eastern star

(d) पश्चिमी तारे को /Western Star

Ans- a

Q. निम्न में से  कौन सी चट्टानों में कोयला और पेट्रोलियम दोनों पाए जाते हैं/ In which rocks are coal and petroleum found?

(a) आग्नेय/Igneous

(b) अवसादी/Sedentary

(c) कायांतरित/Metamorphic

(d) उपरोक्त सभी में/All of the above

Ans- b

Q. निम्न में से किस प्रकार के घर मनाली में पाए जाते हैं।/Which of the following type of houses are found in Manali?

(a) नौका गृह/ Boat house

(b). बांस के घर/ House on bamboo

(c) लकड़ी के बने घर/ House made of wood

(d) मिटटी के बने घर/ House made of mud

Ans- c

Q. ग्लोब/The globe

(a) पृथ्वी का वास्तविक प्रतिरूप है।/is the true model of the Earth.

(b) विषुव दर्शाता है |/ The equinox represents.

(c) अयनांत दर्शाता है।/ refers to solstice.

(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans – a

Q. प्रमुख याम्योत्तर रेखा कहाँ से गुजरती है/ Where does the major meridian line pass through 

(a) पेरिस/Paris

(b) लंदन/London

(c) नैनी/Naini

(d) न्यूयार्क/ New York

Ans- b

Q. निम्न में से किन ग्रहों का घूर्णन पूर्व से पश्चिम की तरफ है ?/Q2. Which of the following planets is rotating from east to west?

(a) पृथ्वी, बुद्ध/Earth, Buddha

(b) पृथ्वी, शुक्र/Earth, Venus

(c) शुक्र, अरूण/ Venus, Arun

(d) अरूण, शनि/Arun, Shani

Ans- c

Q. निम्न में से कौन लघु और तंत्र के नाम से जाना जाता है ?/Q4. Which of the following is known as miniature and tantra?

(a) मंगल/Mars

(b) बृहस्पति/ Jupiter

(c) शनि/Saturn

(d) वरुण/Varun

Ans- b

Q. कश्मीर और केरल के नौका घर में खूबसूरत लकड़ी की नक्काशी कहलाती है -House boats of Kashmir and Kerala have beautiful wooden carvings known as –

(a) खातम बंद/ Khatam band

(b) दोंगा (घाटी)/Donga

(c)मेहराब/Mehraab

(d) दाब ( तूलिका)/Dab

Ans. a

Q. वृक्षवासी जानवरों को … . के रूप में भी जाता है:Arboreal animals are also known as:

(a) स्थलीय जानवर/Terrestrial animals

(b) भूमिगत जानवर/Underground animals

(c) हवाई जानवर/Aerial animals

(d) जलीय जंतु/Aquatic animal

Ans- c

Q. टाइटन किस गृह का प्राकृतिक उपग्रह है ?/Titan is the natural satellite of which house?

(a) वरुण/Varuna

(b) बुध/Mercury

(c) शनि/Saturn

(d) शुक्र/Venus

Ans- c

Read more:-

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Practice Set-13: इस वर्ष दो बड़ी TET परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित, पूछे जाएंगे EVS NCERT के ये सवाल!

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Practice Set 12: जल्द प्रारंभ होंगी दो बड़ी TET परीक्षाएं, पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण’ में NCERT पर आधारित, ऐसे सवाल

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित (NCERT EVS Important Questions) महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment