REET 2022: संस्कृत शिक्षण विधि से पूछे जाने वाले यह सवाल दिलाएंगे, राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम, अभी पढ़े

Sanskrit Shikshan Model Test Paper for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. जिसमें शिक्षक बनने का सपना पूरा करने के उद्देश्य से लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, आपको बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु होने वाली परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला को जारी रखते हुए आज के आर्टिकल में हम ‘संस्कृत शिक्षण’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका ध्यान आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

संस्कृत की शिक्षण विधियों पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Sanskrit Shikshan model test paper for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्नः – 1 व्याकरणानुवाद विधेरपरं नाम अस्ति?

(1) प्रश्नोत्तर विधि:

(2) भंडारकर विधि:

(3) सूत्र विधि:

(4) आगमन विधि:

Ans- (2)

प्रश्नः – 2 व्याकरणस्य शिक्षणस्य सूत्रविधेरपरम् नाम अस्ति ?

(1) पारायण विधि:

(2) व्याख्यान विधि:

(3) कंठस्थीकरण विधि:

(4) निगमन विधि:

Ans- (4)

प्रश्न:-3 क्रियाशीलताया: सिद्धान्तः कथ्यते ?

(1) कृत्वा शिक्षणस्य सिद्धान्तः

(2) क्रमिक ताया: सिद्धान्तः

(3) रुचे सिधान्त:

(4) सर्वम

Ans- (1)

प्रश्नः-4 सँस्कृतसम्भाषण शिविरेषु कस्या विधेः प्रयोगे क्रियते ?

(1) पाठ्यपुस्तक विथे.

(2) प्रत्यक्ष विधे:

(3) भंडारकर विधेः

(4) समन्वय विधे.

Ans- (2)

प्रश्न:-5 अध्यापकः अभिनयपूर्वकम कथा: कस्मिन ?

(1) संवाद: विधि:

(2)” कक्षाभिनय विधि:

(3) चित्र: विधि:

(4) पाठ्यपुस्तक विधि:

Ans- (2)

प्रश्न:-6 क्रिया धारिता शिक्षापद्धतिः नास्ति ?

(1) डाल्टन पद्धति

(2) मोंटेसरी पद्धति

(3) किंडरगार्टन पद्धति

(4) हरबर्ट पँचपदी पद्धति

Ans- (4)

प्रश्न:- 7 शिक्षणोद्देश्यः किं स्यात ?

(1) व्यक्ते धनम दान:

(2) स्वार्थतापादनम

(3) व्यक्ते सर्वांगे विकासे

(4) अध्यापक निर्माणम

Ans- (3)

प्रश्न:-8 अध्यापक रूपेण भवन्त: प्राथमिकताम यच्छन्ति ?

(1) स्वकर्मभ्यः

(2) स्वगृहम प्रत्यागमनाय

(3) विद्यालयी स्वच्छतायै

(4) शिक्षणाय

Ans-(4)

प्रश्न:-9 प्रत्यक्ष विधेः कौशले स्तः ?

(1) श्रवणम, लेखनम

(2) पठनम, लेखनम

(3) भाषणम, लेखनम

(4) श्रवणम, भाषणम

Ans- (4)

प्रश्न:- 10 कोठारी आयोग: केन सम्बन्धित: ?

(1) विद्यालयी शिक्षा

(2) माध्यमिक शिक्षा

(3) व्यावसायिक शिक्षा

(4) न कोअपि

Ans- (1)

प्रश्न:-11 सँस्कृत भाषयम प्रत्यक्ष विधे प्रतिपादक कि ?

(1) भंडारकर महोदय:

(2) वी पी बोकिल महोदय :

(3) पाणिनि महोदय:

(4) न कोअपि

Ans- (2)

प्रश्न:-12 मोखिक सम्प्रेषणस्यापरम् नाम ?

(1) शाब्दिक सम्प्रेषणम

(2) व्यावहारिक सम्प्रेषणम

(3) अभिव्यक्ति सम्प्रेषणम

(4) कोअपि न

Ans- (1)

प्रश्नः – 13 गद्यशिक्षणस्य विधि: नास्ति ?

(1) व्याख्या विधि:

(2) उदबोधन विधि:

(3) अनुवाद विधिः

(4) दण्डान्वयः विधि :

Ans- (4)

प्रश्न:-14 सामाजिक दृष्टिकोण: शिक्षाया: प्रमुख उद्देश्यम किं ?

(1) धनार्जनम।

(2) व्यावसायिक शिक्षाया प्रदानम

(3) अवकाशस्य सदुपयोगः

(4) जनतांत्रिक भावनाया: विकास:

Ans- (4)

प्रश्न:-15 मौनवाचने न आयाति -?

(1) सामान्यमौनवाचनम्

(2) गम्भीरमौनवाचनं

(3) द्रुतमौनवाचनं

(4) आदर्शमौनवाचनम्

Ans- (4)

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे संस्कृत ‘प्रत्याहार’ के संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

REET 2022: संस्कृत शिक्षण के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए ‘संस्कृत शिक्षण ‘ (Sanskrit Shikshan Model Test Paper for REET) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है। REET परीक्षा से जुड़ी सभी अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join link नीचे दी गई है।

Leave a Comment