Sanskrit Vyakaran Important MCQ for REET: राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु जुलाई माह में राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के उम्मीदवार शामिल होंगे आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के साथी अभ्यर्थियों के पास 2 माह का समय शेष बचा है ऐसे में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है यदि आप भी इस रीट की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम रोजाना विभिन्न विषयों को प्राप्त साक्ष्य उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला में आज ‘संस्कृत व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल करने जाना है इसलिए इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से जरूर पढ़ें.
रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘संस्कृत व्याकरण’ के 15 संभावित सवाल एक बार जरूर पढ़े—Sanskrit Vyakaran Important MCQ for REET 2022 Level 1and 2
प्रश्न : 1 इत्यासीत् इत्यत्र संधिरस्ति –
(a) यण्
(b) दीर्घः
(c) अयादि
(d) वृद्धिः
Ans- a
प्रश्न : 2 ‘अष्टादश इत्यस्य कृते संख्या पदं किम् ?
(a) १७
(b) १८
(c) १५
(d) २८
Ans- b
प्रश्न: 3 ‘अन्यतमः इत्यत्र प्रत्ययोऽस्ति –
(a) तमः
(b) क्त
(c) तमप्
(d) शानच्
Ans- c
प्रश्न : 4 ‘निरोद्धुम् अत्र उपसर्ग: क: ?
(a) नि
(b) निर्
(c) निस्
(d) निर
Ans- a
प्रश्न : 5 ‘प्रमाणेन’ इत्यस्य विशेषण पदं किम् ?
(b) पापिभ्याम्
(a) नरवधा:
(c) महता
(d) अब्दाली
Ans- c
प्रश्न : 6 बाल्याकालादेव अत्र संधिविच्छेदः करणीयः –
(a) बाल्यकाल + आदेव
(b) बाल्यकालात् + एव
(c) बाल्यकालाद् + इव
(d) बाल्यकाल + आदि + इव
Ans- b
प्रश्न : 7 ‘पश्यन् इत्यत्र प्रत्ययो वर्तते –
(a) ल्युट्
(b) शानच्
(c) क्त
(d) शतृ
Ans- d
प्रश्न : 8 ‘अश्रुधाराम अत्र समास: क: ?
(a) तत्पुरुष:
(b) कर्मधारयः
(c) द्वन्द्व:
(d) अव्ययीभावः
Ans- a
प्रश्न : 9 ‘अधोलिखितेषु अव्यय पदं नास्ति –
(a) भवितुम्
(b) सह
(c) इतस्तत:
(d) तव
Ans- d
प्रश्न : 10 ‘उक्तवान् इत्यत्र उपसर्गः वर्तते –
(a) क्तवतु
(b) उद्
(c) क्त
(d) न कोsपि
Ans- d
प्रश्न : 11 ‘परमहंस तम् अथकयत्। रेखांकित पदम् आधारीकृते प्रश्नने निर्माणं कुरुत –
(a) किम्
(b) कः
(c) कम्
(d) केन
Ans- c
प्रश्न : 12 ‘इत्संज्ञकस्य भवति ?
(a) हलन्त्यम्
(b) लोप:
(c) संयोग:
(d) सहेता
Ans- b
प्रश्न : 13 ‘स: अध्यापकेन पाठं पठति। रेखांकितस्य शुद्ध रूपं स्यात् –
(a) अध्यापकस्य
(b) अध्यापकाय
(c) अध्यापकात्
(d) अध्यापक:
Ans- c
प्रश्न : 14 ‘पर्वतों में हिमालय सबसे ऊंचा है। अस्य संस्कृतानुवादः अस्ति –
(a) पर्वतानां हिमालय: उच्चतम:
(b) पर्वतेषु हिमालय: उच्चतमः
(c) उपर्युक्तम् उभयम्
(d) पर्वतेभ्यः हिमालय: उच्चतम:
Ans- c
प्रश्न : 15 ‘राजा भिक्षुकाय वस्त्राणि ददाति अस्य वाच्यपरिवर्तनं कुरुत –
(a) राज्ञा भिक्षुकाय वस्त्राणि दीयते
(b) राज्ञा भिक्षुकाय वस्त्राणि दीयन्ते
(c) राज्ञा भिक्षुकः वस्त्राणि दीयन्ते
(d) राज्ञा भिक्षुकः वस्त्राणि दीयते
Ans- b
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘‘संस्कृत व्याकरण’‘ (Sanskrit Vyakaran Important MCQ for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है-