School Holiday In November 2022: नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Spread the love

School Holiday In November 2022: अक्टूबर का माह में समाप्त हो चुका है तथा नवंबर के माह शुरुआत हो चुकी है ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्र यह जानने के लिए उत्सुक में की नवंबर में स्कूलों की छुट्टी कितने दिन की लगने वाली है.

बता दें अक्टूबर माह इस वर्ष सबसे ज्यादा छुट्टियां देने वाला महीना था क्योंकि इसमें कई बड़े बड़े दिवस तथा दिवाली, दशहरा, छठ पूजा जैसे कई बड़े त्यौहार शामिल थे. नवंबर के इस माह में स्कूलों के अवकाश ज्यादा तो नहीं रहने वाले हैं लेकिन स्कूल के छात्रों को जान लेना चाहिए कि आखिर कौन-कौन से दिन छुट्टियां रहने वाली है. अगर आप भी एक छात्र और स्कूल जाते हैं तो इस आर्टिकल में नवंबर माह में लगने वाली अवकाश की तिथि दी गई है, अतः जानने के लिए आप लेख को अंत तक पढ़े.

नवम्बर मे रहने वाली स्कूलों की छुट्टिया- School Holiday list November 2022

आपको बता दें कि नवंबर के इस माह में स्कूलों की 4 दिन की सरकारी छुट्टियां रहने वाली है, वहीं अगर रविवार को शामिल करते हैं तो इस माह चार रविवार पढ़ने वाले हैं, देखा जाए तो इस माह स्कूलों की रविवार को शामिल करके 8 दिन की छुट्टी रहने वाली है। यह छुट्टियां नवंबर माह की 1, 8, 23, 24 तारीख को पड़ने वाली है.
1 नवम्बर- पांडुचेरी मुक्ति दिवस,
8 नवंबर- कार्तिक पूर्णिमा, गुरु नानक जयंती
23 नवंबर- सेंग कुत्स्नेम
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर दिवस

Note: उपरोक्त दिनो के अलावा विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा राज्य स्तर पर भी स्कूलो की छुट्टियाँ घोषित की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

MP Shikshak Bharti 2022: इस तिथि से शुरू होगी मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ, जाने कौन दे सकते है आवेदन


Spread the love

Leave a Comment