Diwali School Holidays 2023: स्कूलों मे इस दिवाली पर रहेगी इतने दिन की छुट्टियां, बच्चों मे ख़ुशी की लहर

Spread the love

Diwali School Holidays 2023: स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए अक्टूबर माह बड़ा ही ख़ास है, यह महीना त्यौहारों की सौग़ात ले कर आया है जिससे स्कूलो में कई दिनो की छुट्टियाँ है। इस बार दिवाली 12 नवम्बर 2023 को देश भर में मनाई जाएगी। ऐसें में नवरात्रि-दशहरा के बाद जल्द ही दिवाली की लंबी छुट्टियाँ लगने वाली है। इस आर्टिकल में हम आपको  बताने वाले हैं कि  दिवाली के लिए कब से तथा कितने दिन की छुट्टियां रहने वाली है जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

दशहरे के बाद अब दिवाली का पर्व नजदीक आ रहा है तथा जल्द ही दिवाली की छुट्टियां भी लगने वाली है ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्रों में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। अक्टूबर वर्ष का सबसे ज्यादा छुट्टियों वाला माह रहा है वही दिवाली के लिए भी कम से कम 5 से 6 दिन छुट्टियां रहने वाली है।

इस तिथि से प्रारंभ होगी दिवाली की छुट्टियां

दिवाली त्योहार में हर साल स्कूलों द्वारा छात्रों और शिक्षकों के लिए छुट्टी जारी की जाती है इस साल भी दिवाली की छुट्टियां रहने वाली है। दिवाली की यह छुट्टी इस वर्ष नवम्बर महीने में लगने वाली है जो कि छात्रों को लगभग 6 दिन की छुट्टियां प्रदान की जाने वाली है। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से साल 2023 में कार्तिक माह की अमावस्या 12 नवंबर को है। इस दिन अमावस्या दोपहर 2.44 बजे से शुरू होकर अगले दिन 13 नवंबर को दोपहर 2.56 बजे तक रहेगी। इसलिए Diwali Date 12 नवंबर है। 

Diwali School Holidays 2023 | दिवाली की छुट्टियां

तारीखदिनछुट्टी/अवकाश
5 नवंबर, 2023Sundayछुट्टी
10 नवंबर, 2023Thursdayगोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर, 2023Fridayदूसरा शनिवार
12 नवंबर, 2023Saturdayरविवार
13 नवंबर, 2023Sundayगोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 नवंबर, 2023Mondayदिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर, 2023Tuesdayभाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
19 नवंबर, 2023Sundayछुट्टी
20 नवंबर, 2023Mondayछठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर, 2023Thursdayसेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर, 2023Saturday
26 नवंबर, 2023Sunday
27 नवंबर, 2023Mondayगुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर, 2023Thursdayकनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें-

RBSE 10th 12th Syllabus 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  ने जारी किया कक्षा 10वीं, 12वीं का सिलेबस, यहां से करें डाउनलोड


Spread the love

Leave a Comment