Science Questions for CTET Paper 2: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इसी माह यानी दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी किंतु सीबीएसई के द्वारा अभी तक परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि जारी नहीं की गई है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि परीक्षा दिसंबर के मध्य सप्ताह में शुरू की जा सकती है यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 में पूछे जाने वाले विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (Science Questions for CTET Paper 2) को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने एक नजर जरूर पढ़ें.
सीटीईटी पेपर 2 में विज्ञान से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—science practice Questions for CTET exam 2022
1. सुश्री प्रिया छात्रों को स्पंदन और ध्वनि के बीच संबंध दिखाना चाहती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि इस शैक्षिक उद्देश्य के लिए सबसे उपयुक्त है –
(a) मेज को उँगलियों से थपथपाना और आवाज सुनना
(b) इलास्टिक के एक बैंड को खींचकर छोड़ना और उसमें होने वाले स्पंदनों को ध्यान से देखना
(c) पानी में एक पत्थर फेंकना और उसे ध्यान से देखना
(d) बोलते समय गले में होने वाले स्पंदन को महसूस करना
Ans- d
2. आपके छात्र अभी – अभी 8 में प्रवेश किए हैं। अगर एनसीईआरटी के अनुसार कक्षा 7 तक पढ़ाए गए सिद्धान्तों ने लगभग निपुणता हासिल कर ली है तो निम्नलिखित में से सर्वाधिक संभावना क्या है जिसका वे वर्णन नहीं कर पाएँगे
(a) कपास के बीजों को कपास के तंतुओं से अलग करना
(b) कृत्रिम तंतुओं का अलग- अलग वस्तुओं में प्रसंस्करण
(c) प्राकृतिक तंतुओं का ऊन में प्रसंस्करण
(d) प्रयोगशाला की परिस्थितियों में रेशमकीट पालन की प्रक्रिया
Ans- b
3. सुश्री शिल्पा एक गतिविधि के माध्यम से पार्श्व परिवर्तन की अवधारणा पेश करना चाहती है। निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि इस प्रयोजन के लिए सबसे उपयुक्त है
(a) एक कागज पर एक शब्द लिखना और फिर उक कागज को 180 डिग्री घुमाना
(b) शीशे में देखते हुए एक पाठ्य पुस्तक पढ़ना
(c) खुद को शीशे में ध्यान से देखना
(d) अक्षर A को शीशे में दिखाना
Ans- a
4. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प एक खुले सिरे वाले प्रश्न का सबसे अच्छा वर्णन करता है –
(a) मानवों की कलाई किस प्रकार की हड्डियों से बनी हुई है
(b) क्या सभी पशुओं में हड्डियाँ होती है
(c) भिन्न प्रकार के पशु किस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण करते हैं
(d) चूल के जोड़ किस प्रकार हिन्ज जोड़ से भिन्न है.
Ans- c
5. निम्न में से कौन सा प्रश्न छात्रों में निगमनात्मक तर्क विकसित करने के लिए सबसे उपयुक्त है.
(a) अंतःश्वसन के दौरान मध्यपट संकुचित क्यों होता है
(b) श्वास रंध्र और श्वासप्रणाल की किस प्रकार नासिका छिद्रों की जा सकती है
(c) पादप जीवंत होते हैं। क्या पादप श्वसन करते हैं
(d) यदि भोजन गलती से श्वासनली में चला जाए तो क्या होगा
Ans- c
6. अवसादन की अवधारणा को पेश करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे उपयुक्त संसाधन है।
(a) फिल्टर पेपर
(b) तेल और पानी का मिश्रण
(c) पानी से भरे गिलास में एक पत्थर डालना
(d) मटमैले पानी का एक गिला
Ans- d
7. एक छात्र ने कहा कि मिट्टी में नमी बिल्कुल नहीं होती है –
निम्नलिखित में से कौन सी सुधारात्मक क्रिया इस गलत धारणा को दूर करने के लिए सबसे उपयुक्त है –
(a) लकड़ी के एक फट्टे पर मिट्टी का नमूना रखना
(b) मिट्टी के नमूने के वजन का धूप में सुखाने से पहले और सुखाने के बाद तुलना करना ।
(c) वर्षा होने के बाद मिट्टी का नमूना एकत्र करके उसकी जाँच करना ।
(d) एक बीकर में मिट्टी और पानी को मिलाने के बाद इस मिश्रण को धूप में सुखाना
Ans- b
8. श्री राकेश ने अपनी कक्षा में रासायनिक परिवर्तन की अवधारणा समझाई है। छात्रों का आंकलन करने के लिए वह निम्नलिखित में से किस विकल्प को प्रमाणिक (वास्तविक) कार्य के सर्वश्रेष्ठ उदाहरण के रूप में उपयोग कर सकते हैं.
(a) छात्रों को एक मैग्नीशियम पट्टी (रिबन) जला कर उसमें होने वाले परिवर्तनों को देखने के लिए कहना
(b) चूने के पानी में गैस प्रवाहित करने की व्यवस्था स्थापित कीजिए
(c) लोहे को जंग से बचाने के लिए उस पर सुरक्षात्मक परत लगाने के लिए घोल तैयार कीजिए
(d) रासायनिक परिवर्तन करने के लिए कम तापमान बनाए रखने के लिए शीतलन कक्ष तैयार कीजिए
Ans- c
9. आप एक कमरे में हैं जिसकी भौगोलिक दिशाएँ आपको ज्ञात नहीं है। आपको 10 छड़ चुम्बक दिए गए है। एक चुम्बक के एक ध्रुव को आपके लिए चिन्हित कर दिया गया है। अब आपको कम से कम कितने और चिन्हितो ध्रुवों का आवश्यकता होगी जिससे कि आप सभी 10 चुम्बकों के दोनों ध्रुवों की पहचान कर पाएँ ।
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
Ans- a
10. एक परिवार ने कार द्वारा दिल्ली से जयपुर तक यात्रा की, यात्रा के आरम्भ में पथमापी पर पाठ्यांक 4157 किमी. था और यात्रा के अंत में 4436 किमी. था यदि वह यात्रा पूरी करने में उन्हें 5 घंटे 10 मिनट लगे तो उनकी औसत चाल क्या थी –
(a) 48 KM/H
(b) 52 KM/H
(c) 54 KM/H
(d) 60 KH/H
Ans- c
11. एक मेज पर स्थिरावस्था में रखी हुई किताब के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही है –
(a) स्थैतिक घर्षण एकमात्र बल है जो उस पर लग रहा है।
(b) गुरुत्वाकर्षण बल एकमात्र बल है जो उस पर लग रहा है।
(c) उस पर कोई बल नहीं लग रहा है
(d) उस पर संतुलित बलों का एक युग्म लग रहा है
Ans- d
12. निम्नलिखित में से कौन सा समूह वस्तु का सदैव आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है –
(a) उत्तल लेंस, उत्तल दर्पण, समतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण, अवतल लेंस, समतल दर्पण
(c) अवतल दर्पण, उत्तल लेंस, अवतल लेंस
(d) उत्तल दर्पण, अवतल दर्पण, समतल दर्पण
Ans- b
13. निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में वायु में ध्वनि की चाल अधिगतम होगी
(a) 0°C पर शुष्क वायु में
(b) 0°C पर आर्द्र वायु में
(c) 400°C पर शुष्क वायु में
(d) 400°C पर आर्द्र वायु में
Ans- d
14. निम्नलिखित में से किन परिघटनाओं का कारक पृथ्वी के अपने अक्ष पर घूर्णन को कहा जा सकता है –
(a) पवन की दिशा का सटीक उत्तर दक्षिण दिशा में विचलन
(b) दिन व रात का बनना
(c) ऋतुओं कानना
(d) ग्रहण का लगना
(a) A एवं B
(b) B एवं D
(c) A एवं C
(d) C एवं D
Ans- a
15. यदि पानी में नमक मिला दिया जाए तो पानी के क्वथनांक और हिमांक बिन्दु पर क्रमशः क्या असर पड़ेगा
(a) दोनों बढ़ जाएंगे
(b) क्वथनांक बढ़ जाएगा किन्तु हिमांक बिन्दु घट जाएगा
(c) हिमांक बिन्दु बढ़ जाएगा किन्तु क्वथनांक घट जाएगा
(d) दोनों घट जाएंगे
Ans- b
ये भी पढ़ें:
यहां हमने सीटेट परीक्षा में paper-2 में विज्ञान से (Science Questions for CTET Paper 2) पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |