REET Exam 2022 Sigmund Freud Theory MCQ: परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, सिगमंड फ्रायड के सिद्धांतो पर आधारित ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

REET Exam 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट 2022 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू कर दी गई है. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहाँ दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

Read More: REET 2022: रीट के बाद होगी 46 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, राजस्थान कर्मचारी आयोग लेगा सीधी भर्ती परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

हम रोजाना REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के नवीनतम पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले “सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत” पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवालों (Sigmund Freud Theory based Questions) का अध्ययन करेंगे जो कि आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है.

सिगमंड फ्रायड के सिद्धांतो पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न- Sigmund Freud Theory based Questions for REET 2022

1. फ्रायड के अनुसार व्यक्तित्व संरचना की सही कोटि है ?

(a) अति अहम् – इदम् -अहम्

(b) इदम् – अहम् -अति अहम्

(c) अहम् – अति अहम् – इदम्

(d) इदम् – अति अहम् – अहम्

उत्तर – (b)

2. इदम्, अहम् व पराअहम् किस संरचना के भाग है ?

(a) मन

(b) व्यक्तित्व

(c) चेतना

(d) रक्षात्मक मनोरचना

उत्तर -(b)

3. फ्रायड के अनुसार मूल प्रवृत्ति के दो मुख्य प्रकार है

(a) आक्रामता एवं चिंता

(b) अहम् तथा परा अहम्

(c) ईरोज एवं थैनेटॉस

(d) इड तथा अहम्

उत्तर – (c)

4. व्यक्तित्व का कौनसा भाग समाज के नैतिक मूल्यों और आदर्शों के आधार पर विकसित किया जाता है ?

(a) लिबिडो

(b) इदम्

(c) पराअहम्

(d) अहम्

उत्तर – (c)

5. निम्न में से कौनसा व्यक्तित्व का भाग तार्किक रूप से नियंत्रित है, जो कि वास्तविकता के नियम पर आधारित है ?

(a) पराअहम् 

(b) इदम्

(c) अहम्

(d) लिबिडो

उत्तर – (c)

6. इदम का ईगो पर हावी होने की स्थिति में व्यक्ति होता है –

(a) अनैतिक व असामाजिक

(b) दबाव

(c) दुश्चिंता

(d) कुंठित

उत्तर – (a)

7. आलमारी से अमूक किताब नहीं पाते हैं और थोड़ी देर के लिए परेशान हो जाते हैं, फिर याद आती है कि उस किताब को हमने अपने मित्र को दिया, यह अवस्था है

(a) चेतन मन

(b) अचेतन मन

(c) अर्द्धचेतन मन

(d) इदम्

उत्तर – (c)

8. जहां व्यक्ति की आवश्यकताऐं, इच्छाऐं, आकांक्षाऐं जिनकी पूर्ति वास्तविक जगत् में नहीं हो पाती, संग्रहित होती है

(a) चेतन मन

(b) अर्द्धचेतन मन

(c) अचेतन मन

(d) पराअहम्

उत्तर – (c)

9. उचित-अनुचित, विवेक-अविवेक से कोई मतलब नहीं, तथा इच्छाओं व कामनाओं को जन्म देती है

(a) इदम्

(b) अहम्

(c) लिबिडो

(d) मूल प्रवृत्ति

उत्तर – (a)

10. कौन सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क एक बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशतः छिपी रहती है एवं उसमें चेतन के तीन स्तर है ?

(a) गुण सिद्धांत

(b) प्रकार सिद्धांत

(c) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत

(d) व्यवहारवाद सिद्धांत

उत्तर – (c)

11. निम्न में से किस अवस्था में आक्रामक व धारणात्मक व्यक्तित्व विकसित होता है?

(a) गुदावस्था

(b) मुखावस्था

(c) लैंगिक अवस्था

(d) अव्यक्तावस्था

उत्तर – (a)

12. सिगमंड फ्रायड ने मन की दशाएं बताई

(a) इदम् अहम्, परम् अहम्

(b) नार्सिजिज्म

(c) चेतन, अचेतन, अर्द्धचेतन

(d) लिबिडो

उत्तर -(c)

Read More:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, इस बार REET परीक्षा में हुए है ये बड़े बदलाव

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु सिगमंड फ्रायड के सिद्धांत पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तरों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Join Us on Telegram


Spread the love

Leave a Comment