Social and Religious Movement Practice MCQ: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अगले माह 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी जिस में शामिल होने के लिए लगभग 37,63,000 युवाओं ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से एग्जाम के पैटर्न के अनुसार टॉपिक वाइज प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए आज हम भारत के इतिहास के अंतर्गत धार्मिक सुधार आंदोलन (Social and Religious Movement Practice MCQ) से पूछे जाने वाले प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर पढ़ना चाहिए.
परीक्षा के पैटर्न पर आधारित धार्मिक सुधार आंदोलन से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—social and religious movement important MCQ for UPSSSC PET exam 2022
1. जब 1833 में राजा राममोहन राय का निधन हुआ, तब ब्रह्म समाज का नेतृत्व किसने संभाला?
(a) विजय कृष्ण गोस्वामी
(b) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(c) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(d) केशवचंद्र सेन
Ans- b
2. 1784 में कलकत्ता में एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल स्थापित करने का निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य उद्देश्य था?
(a) इंग्लिश सिविल सेवकों को भारतीय कानून में प्रशिक्षित करना
(b) भारतीय भाषाओं तथा धर्मग्रंथों के अध्ययन को प्रोत्साहन देना
(c) पुरातात्विक सर्वेक्षण तथा उत्खनन का संचालन करना
(d) भारत में अंग्रेजी रीति-रिवाजों तथा परम्पराओं को प्रोत्साहन देना
Ans- b
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. राजा राममोहन राय ने ब्रह्म समाज के अंतर्गत प्रथम अंतर्जातीय विवाह का आयोजन किया।
2. केशवचंद्र सेन ने ब्रह्म समाज के मूल सिद्धांतों का निरूपण अपनी पुस्तक ब्रह्मोधर्म में किया।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Ans- d
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. थियोसोफिकल सोसायटी ने आरंभ से ही स्वयं को हिंदू पुनरुत्थान के साथ संबद्ध किया।
2. थियोसोफिकल सोसायटी के क्रियाकलाप केवल दक्षिण भारत तक सीमित थे।
3. थियोसोफिकल सोसायटी ने गुह्य रहस्यवाद में विश्वास को समर्थन दिया।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1, 2 और 2
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3
Ans- d
5. 1840 में पूना में परमहंस सभा किसने स्थापित की –
(a) बाल शास्त्री जांभेकर
(b) महादेव गोविंद रानाडे
(c) गणेश वसुदेव जोशी
(d) दादोबा पाण्डुरंग तरखेड़कर
Ans- d
6. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए केशव चन्द्र सेन ने प्रोत्साहन दिया
1. विधवा विवाह को
2. अंतर्जातीय विवाह को
3. परदा प्रथा के उन्मूलन को
4. स्त्रियों के लिए उच्चतर विश्वविद्यालयी शिक्षा को
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
Ans- d
7. निम्न में से कौन लोकहितवादी के रूप में लोकप्रिय था-
(a) अक्षय कुमार दत्त
(b) गोपाल हरि देशमुख
(c) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(d) महादेव गोविंद रानाडे
Ans- b
8. निम्न में से कौन 1861 में स्थापित विधवा विवाह संघ का संस्थापक था?
(a) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(b) महादेव गोविन्द रानाडे
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) स्वामी दयानंद सरस्वती
Ans- b
9. निम्नलिखित में से कौन आंध्र महासभा का सदस्य नहीं था। जिसका गठन बीसवीं शताब्दी के आरंभिक वर्षों में तेलुगू भाषी लोगों के लिए एक अलग भाषायी राज्य मांगने के लिए किया गया था?
(a) कोंडा वेंकटप्पय्या
(b) एम. कृष्णाराव
(c) पट्टाभि सीतारमैय्या
(d) टी. प्रकाशम
Ans- c
10. निम्न में से किसने एज ऑफ कन्सेन्ट एक्ट, 1891 में प्रस्तावित बालिकाओं की विवाह योग्य आयु की सीमा को 10 वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष करने का विरोध किया?
(a) महादेव गोविन्द रानाडे
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपालकृष्ण गोखले
Ans- c
11. निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है –
(a) ब्रिटिश इंडिया सोसायटी : एडम्स
(b) इंडियन नेशनल यूनियन : ए. ओ. ह्यूम
(c) नेशनल इंडियन एसोसिएशन : आनंद मोहन बोस
(d) ईस्ट इंडिया एसोसिएशन : दादाभाई नौरोजी
Ans- c
12. कथन (A); सामाजिक सुधार को भारत में अंग्रेजी शिक्षा के प्रवेश तथा प्रसार के लिए एक आवश्यक पूर्व शर्त माना गया था।
कारण (R): उन्नीसवीं शताब्दी के आरंभिक दशकों में भारत में सामाजिक सुधारों की बाढ़ सी लग गयी।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परंतु R गलत है।
(d) A गलत है, परंतु R सही है।
Ans- d
13. किस विख्यात समाज सुधारक द्वारा ज्ञान योग, कर्म योग तथा राज योग नामक पुस्तकें लिखी गई ?
(a) स्वामी विवेकानंद
(b) रानाडे
(c) राजाराम मोहन राय
(d) रामकृष्ण परमहंस
Ans- a
14. यू. एस. ए. में ब्रह्मविद्या (थियोसोफिकल ) सोसायटी की स्थापना किसने की?
(a) डॉ. ऐनी बेसेन्ट
(b) ए. ओ. ह्यूम
(c) तिलक तथा गोखले
(d) मैडम ब्लावात्स्की तथा ऑल्कॉट
Ans- d
15. खेरवार अथवा सफा हर आंदोलन (1870) द्वारा उपदेशित एकेश्वरवाद तथा समाज सुधार परिवर्तित हो गया-
(a) जमींदारों के विरुद्ध हिंसक आंदोलन में
(b) किराया कम करने हेतु कृषक आंदोलन में
(c) भू-राजस्व बंदोबस्त के विरुद्ध आंदोलन में
(d) पृथक राज्य के लिए आंदोलन में
Ans- c
Read more: