MP Patwari Science MCQ: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जाने वाले, विज्ञान के कुछ आसान सवाल, इन्हें जरूर पढ़ ले

General Science Questions for Patwari Exam: मध्यप्रदेश में 2 दिन बाद यानी 15 मार्च से पटवारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा में तगड़ा मुकाबला हमें देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बंपर आवेदन किए गए हैं ऐसे में टफ कंपटीशन होना तो लाजमी है, इस परीक्षा के संदर्भ में सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों (General Science Questions for Patwari Exam) को शेयर करने जा रहे हैं जो आपको एग्जाम में देखने को मिल सकते हैं, इसलिए ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले.

पटवारी परीक्षा देने जा रहे हैं तो, सामान्य विज्ञान के प्रश्नों पर एक नजर जरूर डालें—MP patwari exam general science expected question and answer

1. वायुमंडल में कार्बन निम्नलिखित में से किस रूप में रहता है?

(a) केवल कार्बन मोनोक्साइड

(b) अल्प मात्रा में कार्बन मोनोक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइ

(c) केवल कार्बन डाइऑक्साइड

(d) कोयला

Ans- b 

2. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सामान्यतः कार्बन यौगिकों के लिए सही हैं? 

(i) ये विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।

(ii) ये विद्युत के अल्प चालक होते हैं। 

(iii) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल होते हैं।

(iv) इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल नहीं होते हैं।

(a) (i) तथा (iii)

(b) (ii) तथा (iii)

(c) (i) तथा (iv)

(d) (ii) तथा (iv)

Ans- d 

3. अमोनिया (NH ) के एक अणु में होते हैं –

(a) केवल एकल बंध

(b) केवल द्वि-बंध

(c) केवल त्रि-बंध

(d) दो द्वि-बंध तथा एक एकल बंध

Ans- a 

4. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपररूप है –

(a) फास्फोरस का

(b) सल्फर का

(c) कार्बन का

(d) टिन का

Ans- c 

5. पैलेडियम अथवा निकैल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल, हाइड्रोजन से अभिकृत कराने पर वसा देते हैं। यह उदाहरण है, एक –

(a) संकलन अभिक्रिया का

(b) प्रतिस्थापन अभिक्रिया का

(c) विस्थापन अभिक्रिया का

(d) ऑक्सीकरण अभिक्रिया का

Ans- a 

6. निम्नलिखित यौगिकों में से किसमें — OH एक क्रियात्मक समूह है –

(a) ब्यूटेनोन

(b) ब्यूटेनॉल

(c) ब्यूटेनोइक अम्ल

(d) ब्यूटेनैल

Ans-  b 

7. साबुन के अणु में होता है?

(a) जलरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ

(b) जलविरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ

(c) जलविरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ 

(d) जलरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ

Ans- a 

8. निम्नलिखित में से असंतृप्त यौगिकों को पहचानिए –

(i) प्रोपेन

(ii) प्रोपीन

(iii) प्रोपाइन

(iv) क्लोरोप्रोपेन

(a) (i) तथा (ii)

(b) (ii)  तथा (iv)

(c) (iii) तथा (iv)

(d) (ii) तथा (iii)

Ans- d 

9. क्लोरीन संतृप्त हाइड्रोकार्बन से अभिक्रिया करती है –

(a) सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति में

(b) सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में

(c) जल की उपस्थिति में

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में

Ans- b 

10. साबुन के मिसेल में –

(a) साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ की सतह पर तथा कार्बन श्रृंखला गुच्छ के अंदर होती है। 

(b) साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ के अंदर तथा कार्बन श्रृंखला गुच्छ के बाहर होती है।

(c) आयनिक सिरा तथा कार्बन श्रृंखला दोनों गुच्छ के अंदर होते हैं।

(d) आयनिक सिरा तथा कार्बन श्रृंखला दोनों गुच्छ के बाहर होते हैं।

Ans- a 

11. पेण्टेन का अणुसूत्र C5 H12 है। इसमें होते हैं –

(a) 5 सह-संयोजक बंध

(b) 12 सह-संयोजक बंध

(c) 16 सह-संयोजक बंध

(d) 17 सह-संयोजक बंध

Ans- c 

12. एथेनॉल सोडियम से अभिक्रिया करता है तथा दो उत्पाद बनाता है। ये उत्पाद हैं –

(a) सोडियम एथेनोएट तथा हाइड्रोजन 

(b) सोडियम एथोनोएट तथा ऑक्सीजन 

(c) सोडियम एथॉक्साइड तथा हाइड्रोजन 

(d) सोडियम एथॉक्साइड तथा ऑक्सीजन

Ans- c 

13. सिरका एक विलयन है –

(a) ऐल्कोहॉल में 50% – 60% ऐसीटिक अम्ल

(b) ऐल्कोहॉल में 5% – 8% ऐसीटिक अम्ल 

(c) जल में 5% – 8% ऐसीटिक अम्ल 

(d) जल में 50% – 60% ऐसीटिक अम्ल

Ans- c 

14. कार्बोक्सिलिक अम्लों की तुलना में खनिज अम्ल प्रबल होते हैं, क्योंकि 

(i) खनिज अम्ल पूर्णतः आयनित होते हैं।

(ii) कार्बोक्सिलिक अम्ल पूर्णतः आयनित होते हैं।

(II) खनिज अम्ल आशिक आयनित होते हैं।

(iv) कार्बोक्लिक अम्ल आशिक आयनित होते हैं।

(a) (i) तथा (iv)

(b) (ii) तथा (iii)

(c) (i) तथा (ii)

(d) (iii) तथा (iv)

Ans- a 

15. कार्बन अपने चार सहसंयोजी इलेक्ट्रॉनों के द्वारा चार एकल संयोजी परमाणु जैसे हाइड्रोजन, के साथ साझे से, चार सह-संयोजक बंध बनाता है। चार बंधों के निर्माण के उपरांत कार्बन किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है।

(a) हीलियम का

(b) निओन का

(c) ऑर्गन का

(d) क्रिप्टॉन का

Ans- b 

16. निम्नलिखित में से कौन एक ही समजातीय श्रेणी से संबंधित नहीं है?

(a) CH4

(b) C₂ H6

(c) C3 H8

(d) C4 H8

Ans- d 

17. यौगिक CH3 – CH2 – CHO का नाम है –

(a) प्रोपेनल

(b) प्रोपेनोन

(c) एथेनॉल

(d) एथेनल

Ans- A 

18. CH3 –CH2 -O−CH2– CH2 CI  में उपस्थित विषम परमाणु है – 

(i) ऑक्सीजन

(ii) कार्बन

(iii) हाइड्रोजन

(iv) क्लोरीन

(a) (i) तथा (ii) 

(b) (ii) तथा  (iii) 

(c) (ii) तथा (iv)

(d) (i) तथा (iv)

Ans- d 

19. ऐल्काइन समजातीय श्रेणी का प्रथम सदस्य है –

(a) एथाइन

(b) एथीन

(c) प्रोपीन

(d) मेथेन 

Ans- a 

                                क्षारीय KMnO4 + ऊष्मा

20. CH3 – CH2 – OH  ————————–→ CH3-COOH

उपरोक्त अभिक्रिया में क्षारीय KMnO4 किस रूपमें कार्य करता है ? 

(a) अपचायक

(b) ऑक्सीकारक

(c) उत्प्रेरक

(d) निर्जलीकारक

Ans- b 

Read More:-

MP Patwari 2023: 15 मार्च से लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू, स्टैटिक GK के इन सवालों से करें, परीक्षा की फाइनल तैयारी

MP Patwari Exam 2023: मध्य प्रदेश करंट अफेयर के इन रोचक सवालों को हल कर, जाने! पटवारी भर्ती परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment