SSC CHSL GA Practice Question: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी (CHSL) लेवल Tier-1 परीक्षा का आयोजन 24 मई से जारी है जो 10 जून तक चलेंगी. ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेवल मोडरेट है. यदि आपका एग्जाम भी आने वाली शिफ्ट में होने वाला है तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में GA से संबंधित कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (SSC CHSL GA Practice Question) लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए GA के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें— GA Practice Question for SSC CHSL Tier 1 Exam 2022
1. क्षोभमंडल (Troposphere) की मोटाई बढ़ जाती है/ The thickness of the troposphere increases by
(a) गर्मी में / in summer
(b) जाड़े में / in winter
(c) बसंत में / in spring
(d) यह कभी नहीं बदलता / it never changes
Ans-a
2. निम्नलिखित में से प्राचीन भारत के किस राजा को आधुनिक लेखकों ने ‘राजा के भेष में सन्यासी’ कहा है ? /Which one of the following kings of ancient India has been called by modern writers as a ‘sannyasi in the guise of a king’ ?
(a) विक्रमादित्य / Vikramaditya
(b) अशोक / Ashok
(c) बिम्बिसार / Bimbisara
(d) गौतमीपुत्र सातकर्णी / Gautamipatra-Satakarni
Ans-b
3. निम्न में से किस क्षेत्र में ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ जैसी घटनाएँ हो सकती है ?
(a) उष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में
(b) शीतोष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में
(c) आर्कटिक एवं अंटार्कटिक प्रदेशों में
(d) सूर्य ग्रहण के समय कहीं भी
Ans-c
4. निम्न में से किसे गाँधी जी ‘कन्साइंस कीपर’ कहा जाता है? / Who among the following Gandhiji is called ‘Conscience Keeper’?
(a) सी. राजगोपालचारी / C. Rajagopalachari
(b) रवींद्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore
(c) वल्लभभाई पटेल / Vallabh Bhai Patel
(d) गोपाल कृष्ण गोखले / Gopal Krishna Gokhale
Ans-d
5.चट्टानों को काटकर बनाए गए एलिफेंटा के प्रसिद्ध मंदिर किसने बनवाए हैं ? /Who has built the famous temple of Elephanta which was carved out of rocks?
(a) चालुक्यों ने / Chalukyas
(b) चोलों ने / Cholas
(c) पल्लवों ने / Pallavas
(d) राष्ट्रकूटों ने / Rashtrakutas
Ans- d
6. अश्व अक्षांश (Horse Latitude) का संबंध है
(a) 0° – 5° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षाश से
(b) ध्रुवीय वृत्तों से
(c) 30°- 40° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
(d) 40°- 60° उत्तरी तथा दक्षिणी अक्षांश से
Ans-c
7. संगम साहित्य के काल से संबंधित पुरातत्वीय सामग्री कहाँ से खोदकर निकाली गई ? /From where the archaeological material related to the period of Sangam literature was excavated?
(a) मदुरै / Madurai
(b) तंजावुर / Thanjavur
(c) अरिकमेडु / Arikamedu
(d) ब्रहागिरी / Brahagiri
Ans-a
8. सूर्य के परिप्रेक्षण में चंद्रमा का परिक्रमण काल है – /The period of revolution of the Moon with respect to the Sun is
(a) एक सौर महीने के बराबर/equal to one solar month
(b) एक नाक्षत महीने (Side real month) के बराबर/One side real month
(c) एक संयुति (Synodic) महीने के बराबर/Equivalent to a synodic month
(d) इनमें से कोई नहीं/none of these
Ans- c
9. 1919 ई. में गाँधीजी ने सत्याग्रह सभा का आयोजन निम्न में /fanerch farter & fanerr? In 1919 AD, Gandhiji organized a Satyagraha Sabha against which of the following?
(a) नमक क़ानून / Salt law
(b) रॉलेट एक्ट / Rowlatt Act
(c) भारतीय प्रशासन अधिनियम 1919 / Indian Administration Act – 1919
(d) जलियांवाला बाग़ नरसंहार / The Jallianwala Bagh massacre
Ans- b
10. अभी हाल ही में किसे वन अनुसन्धान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है ?/ Who has been appointed as the Director of Forest Research Institute recently?
(a) स्मृति झा / Smiriti Jha a.
(b) अखिल रंजन / Akhil Ranjan
(c) रेणु सिंह / Renu Singh
(d) मुकेश वर्मा / Mukesh Verma
Ans- c
11. भारतीय वायु सेना ने निम्नलिखित में से किसके साथ ‘फ्लीट कार्ड-फ्यूल ऑन मूव’ नामक नई पहल को शुरू किया है ?/ With which of the following Indian Air Force has started a new initiative named ‘Fleet Card – Fuel on Move’?
(a) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड / IOC
(b) हिंदुस्तान पेट्रोलियम / Hindustan Petrolium
(c) भारत गैस / Bharat Gas
(d) नीति आयोग / NITI Aayog
Ans- a
12. निम्नलिखित में से किसे ‘BBC इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड 2021’ प्रदान किया गया ? /Who among the following was given the ‘BBC Emerging Player Award 2021’ ?
(a) मीराबाई चानू / Mirabai Chanu
(b) पीवी सिंधु / PV Sindhu
(c) शैफाली वर्मा / Shaifali Verma
(d) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
Ans- c
13. अभी हाल ही में भारत की पहली महिला डॉक्टर आनंदीबाई जोशी की कौनसी जयन्ती मनाई गयी ?/ Which birth anniversary of India’s first female doctor Anandibai Joshi was celebrated recently?
(a) 137वी
(b) 145वी
(c) 151वी
(d) 157वी
Ans- d
14. During which Viceroy’s time the Sharda Act came into effect?/ शारदा एक्ट किस वायसराय के समय प्रभाव में आया ?
(a) Lord Irwin/ लार्ड इरविन
(b) Lord Curzon/लार्ड कर्जन
(c) Linlithgow/लिनलिथगो
(d) Lord Canning/लार्ड कैनिंग
Ans- a
15. When did the first Anglo-Maratha war take place?/ प्रथम आंग्ल मराठा युद्ध कब हुआ था ?
(a) 1775
(b) 1803
(c) 1817
(d) 1813
Ans- a
Read more: