SSC MTS GK/GS Model Test: अप्रैल में होने वाली एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, जीके/जीएस के कुछ ऐसे ही सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

SSC MTS 2023 GS/GS Model MCQ: वर्ष 2023 में मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में करने जा रहा है. देखा जाए तो परीक्षा प्रारंभ होने में अब एक से डेढ़ माह का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थियों को एक रणनीति निश्चित करते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस शुरू कर देना चाहिए. ताकि समय रहते संपूर्ण सिलेबस पूरा किया जा सके परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल हो यहां हम जीके जीएस के कुछ रोचक प्रश्नों के साथ आपके समक्ष प्रस्तुत हुए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.

जीके/जीएस से बार-बार पूछे जाने वाले चुनिंदा प्रश्नों को, यहां पढ़िए—SSC MTS GK GS Model test paper 2023

1. In which city was the Supreme Court established as the apex court at For William in 1774 / 1774 में सर्वोच्च न्यायालय को किस शहर में फोर्ट विलियम में शीर्ष न्यायालय के रूप में स्थापित किया गया?

(a) Delhi / दिल्ली

(b) Mumbai / मुंबई

(c) Shimla / शिमला

(d) Kolkata / कोलकाता

Ans- d 

2. Who played a decisive role in the integration of the princely states of India / भारत की रियासतों के एकीकरण में किसने निर्णायक भूमिका निभाई थी?

(a) Motilal Nehru / मोतीलाल नेहरू 

(b) Sardar Vallabhbhai Patel / सरदार वल्लभभाई पटेल 

(c) T.T. krishnamurti / टी.टी. कृष्णमूर्ति

(d) A.P.J. Abdul Kalam / ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

Ans- b 

3. Who was the person who hoisted the national flag of India at the Gwalia Tank Ground during the Quit India Movement of 1942 / 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के वक्त ग्वालियर  टैंक मैदान में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला व्यक्ति कौन था / थी  ? 

(a) Alluri Sitarama Raju / अल्लूरी सीताराम राजू

(b) Shambhu Dutt Sharma / शंभू दत्त शर्मा  

(c) Aruna Asaf Ali / अरुणा आसफ अली

(d) Matangini Hazra / मातंगिनी हाजरा 

Ans- c 

4. Which Act introduced the system of open competition as the basis for the recruitment of civil servants of the East India Company, which meant that the Indian Civil Service became open to all? / किस अधिनियम ने ईस्ट इंडिया कंपनी के सिविल सेवक की भर्ती के लिए आधार के रूप में खुली प्रतियोगिता की व्यवस्था लागू की, जिसका अर्थ था कि भारतीय सिविल सेवा सबके लिए खुल गई? 

(a) Pitts India Act  / पिट्स इंडिया एक्ट 

(b) Regulating Act 1773 / रेगुलेटिंग एक्ट 1773 

(c) Charter Act of 1853  / 1853 का चार्टर एक्ट 

(d) Government of India Act of 1858  / 1858 का भारत सरकार अधिनियम

Ans- c 

5. In banking terminology, the term SLR means / बैंकिंग शब्दावली में, SLR शब्द का अर्थ है –

(a) Statutory Liquidity Ratio / स्टेच्युटरी लिक्वीडिटी रेशिओ

(b) Subsidiary Leveraging Ratio / सब्सिडरी लेवरेजिंग रेशिओ

(c) Standard Liquid Ratio  ।/ स्टैंडर्ड लिक्विड रेशिओ

(d) Serbodinate level return / सर्बोडीनेट लेवल रिटर्

Ans- a 

6. Who is the author of the book ‘Exam Warriors’ / पुस्तक ‘एक्जाम वारियर्स’ के लेखक कौन हैं ?

(a) Sushma Swaraj / सुषमा स्वराज

(b) Arun Jaitley / अरुण जेटली

(c) Manmohan Singh / मनमोहन सिंह

(d) Narendra Modi / नरेंद्र मोदी

Ans- d 

7. Who has written the book ‘My Experiments with Truth’ / ‘माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ (My Experiments With Truth)’ पुस्तक किसने लिखी है? 

(a) Rabindranath Tagore / रबीन्द्रनाथ टैगोर 

(b) Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू 

(c) M.K. Gandhi / एम.के. गांधी 

(d) Amitav Ghosh / अमिताव घो

Ans- c 

8. Shankar International Doll Museum is located in ———-.  / शंकर अंतरराष्ट्रीय गुड़िया संग्रहालय ———– में स्थित है।

(a) New Delhi / नई दिल्ली

(b) Mumbai / मुंबई

(c) Pune / पुणे

(d) Kolkata / कोलकाता

Ans- a 

9. Maulana Abul Kalam Azad (MAKA) Trophy is given by the central government to which of the following / मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी को केंद्र सरकार द्वारा निम्न में से किसको दिया जाता है? 

(a) Top performing universities overall in the inter-university tournament / अंतर-विश्वविद्यालयीय टूर्नामेंट में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय

(b) Corporate units playing an important role in the field of sports promotion and development / खेल संवर्धन और विकास के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कॉर्पोरेट इकाइयों 

(c) Top performing athletes overall in international events held in the year  / वर्ष में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले एथलीट

(d) Top performing states in national level tournaments overall / राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में समग्र रूप में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य

Ans- a

10. Which is the highest military honor given for displaying conspicuous acts of gallantry during war / युद्ध के दौरान वीरता के विशिष्ट कार्य प्रदर्शित करने के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सैन्य सम्मान कौन सा है?

(a) Mahavir Chakra / महावीर चक्र 

(b) Param Vir Chakra  / परमवीर चक्र

(c) Shaurya Chakra / शौर्य चक्र 

(d) Sena Medal / सेना मेडल

Ans- b 

11. Which is the highest peacetime gallantry award / शांतिकाल में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?

(a) Vir Chakra / वीर चक्र

(b) Param Vir Chakra / परमवीर चक्र

(c) Ashoka Chakra / अशोक चक्र

(d) Mahavir Chakra / महावीर चक्र 

Ans- c

12. Who was the only Pakistani citizen who was awarded the Bharat Ratna / वह एकमात्र पाकिस्तानी नागरिक कौन था, जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

(a) Imran Khan / इमरान खान

(b) Nawaz Sharif / नवाज शरीफ 

(c) Benazir Bhutto / बेनजीर भुट्टो

(d) Khan Abdul Ghaffar Khan / खान अब्दुल गफ्फार खा

Ans- d 

13. Who among the following is known as the ‘Father of Indian Film Industry / निम्न में से किस व्यक्ति को ‘भारतीय फिल्म उद्योग के जनक’ के रूप में जाना जाता है? 

(a) Rajesh Khanna / राजेश खन्ना

(b) Amitabh Bachchan / अमिताभ बच्चन

(c) Dev Anand / देव आनंद

(d) Dadasaheb Phalke / दादासाहेब फाल्के  

Ans- d 

14. What is the surname of Indian poet, lyricist and film director Sampooran Singh Kalra / भारतीय कवि, गीतकार और फिल्म निर्देशक संपूरण सिंह कालरा का उपनाम क्या है ? 

(a) Gulzar / गुलजार

(b) Talib / तालिब

(c) stain / दाग

(d) Arzoo / आरजू

Ans- a 

15. Ramnath Goenka Award is given for contribution in which field / रामनाथ गोयनका पुरस्कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए प्रदान किया जाता है ?

(a) Women Empowerment / महिला सशक्तीकरण

(b) Journalism  / पत्रकारिता

(c) sports / खेल

(d) Rural Sanitation / ग्रामीण स्वच्छता

Ans- b 

Read More:

SSC MTS Exam 2023: मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, महत्वपूर्ण दिवस पर आधारित प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ें

SSC MTS 2023: करंट GK के बेहद जरूरी सवाल, जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित MTS भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment