SSC MTS EXAM 2022: एसएससी MTS परीक्षा में जनरल साइंस से विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Spread the love

SSC MTS Science Previous Year MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से 7301 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा के प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष है ऐसे में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए परीक्षार्थियों को mock Test और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अभ्यास नियमित रूप से करना बेहद आवश्यकता आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो 2019 में आयोजित एसएससी एमटीएस परीक्षा में पूछे जा चुके हैं इन सवालों के अध्ययन से आप आने वाली परीक्षा में विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों का अंदाजा लगा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें.

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े—General Science Previous Year MCQ for SSC MTS Exam 2022

Q.गनमेटल (Gunmetal) किस मिश्र धातु से निर्मित है? /What metal is gunmetal made of?

1. कॉपर, टिन, जिंक / copper, tin, zinc

2. कॉपर, लेड, सिल्वर / copper, lead, silver

3. कॉपर, जिंक, लेड / copper, zinc, lead

4. कॉपर, आयरन, निकेल / copper, iron, nickel

Ans – (1)

Q.बेरीबेरी रोग निम्न में से कौन सी विटामिन की कमी के कारण होता है। /Beriberi is caused due to the deficiency of _____

1. विटामिन B3

2. विटामिन B6

3. विटामिन B1

4. विटामिन B12

Ans- (3)

Q.निम्नलिखित में से कौन से कोशिका अंग (cell organelles) आत्महत्या कि थैली (Suicide bag) के रूप में जाना जाता है ? /Which of the following cell organelles is known as suicide bag ?

1. गॉल्जी तंत्र / Golgi bodies

2. सूत्रकणिका / Mitochondria

3. लयनकाय / Lysosomes

4. अन्तः प्रद्रव्यी जालिका / Endoplasmic Reticulum

Ans- (3)

Q.नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन-सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है ?/ Which symbiotic bacterium is responsible for nitrogen fixation ?

1. राइजोबियम / Rhizobium

2. स्यूडोमोनस / Pseudomonas

3. लैक्टोबैसिलस / Lactobacillus

4. एजोटोबैक्टर / Azotobacter

Ans- (1)

Q.ग्राफीन है/Graphene is

1. Isotope of boron/ बोरोन का समस्थानिक

2. An alloy of iron / लोहे का एक मिश्र धातु

3. Allotrope of Carbon/कार्बन का अपरूप

4. An alloy of tin/ टीन का एक मिश्र धातु

Ans- (3)

Q.निम्नलिखित में से कौन विटामिन सी में सबसे समृद्ध है?/Which of the following is richest in Vitamin C?

1. Soya Milk / सोयादूध

2. Apple / सेब

3. Amla / आंवला

4. Carrot / गाजर

Ans – (3)

Q.इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की?/Who discovered electron?

1. J.J. Thomson

2. James Chadwick

3. E. Rutherford 

4. E. Goldstein

Ans- (1)

Q.निम्नलिखित में से किस मात्रा की SI इकाई का नाम Blaise Pascal के नाम पर रखा गया है?/Which of the following quantities have its Sl unit named after Blaise Pascal?

1. Energy ऊर्जा

2. Pressure / दबाव

3. Work / कार्य

4. Power/ शक्ति

Ans- (2)

Q.निम्नलिखित में से किस कोशिकांग में केन्द्रक के अलावा DNA होता है?/Which of the following cell organelle contains DNA apart from nucleus?

1. Cytoplasm / कोशिका द्रव्य

2. Golgi Apparatus / गोलगी उपकरण

3. Mitochondria / माइटोकॉन्ड्रिया

4. Ribosome / राइबोसोम

Ans- (3)

Q.पानी में पाया जाने वाला निम्नलिखित में से पानी में पाया जाने वाला कौन सा तत्व कैंसर के लिए ज़िम्मेदार है/Which of the following element found in water is responsible for cancer?

1. Arsenic

2. Iron

3. Chlorine

4. Fluorine

Ans- (1)

Q.लेंस की क्षमता की यूनिट क्या है?/What is the unit of power of lens?

1. जुल / Joule

2.डायोप्टर / Dioptre 

3. के डब्ल्यू एच / kWh

4. वॉट / Watt

Ahs- (2)

Q.निम्नलिखित में से भारत के किस वैज्ञानिक का संबंध क्रेस्कोग्राफ के आविष्कार से है?/Which of the following Indian scientist is associated with the invention of the crescograph?

1. मेघनाद साहा / Meghnad Saha

2. होमी जे भाभा / Homi J Bhabha

3. सत्येन्द्रनाथ बोस / Satyendra Nath Bose

4. जगदीशचंद्र बोस / Jagadish Chandra Bose

Ans – (4)

Q. पोषण के स्वपोषी रूप के लिए … . आवश्यक होता है।/ For the autotrophic mode of nutrition … are mandatory. 

1. क्लोरोफिल और कार्बन डाइऑक्साइड

2. ऑक्सीजन

3. मीथेन और ऑक्सीजन

4. क्लोरोफिल, पानी, कार्बन डाइऑक्साइड और सूर्य का प्रकाश

Ans- (4)

Read more:

SSC MTS EXAM 2022: सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो विगत वर्षों में आयोजित एसएससी MTS परीक्षा में पूछे चुके हैं, अभी पढ़े!

SSC MTS EXAM 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा 5 जुलाई से होगी आयोजित, जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से करे परीक्षा की, बेहतर तैयारी


Spread the love

Leave a Comment