SSC MTS 2023 Mock Test: GK/GS के ऐसे ही सवाल अप्रैल में होने वाली मल्टी टास्किंग भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

SSC MTS GK/GS Practice Set 2023: कर्मचारी चयन आयोग प्रतिवर्ष देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करता है इस वर्ष मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की हजारों पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन आने वाले अप्रैल माह में किया जाएगा जिसकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत अभी से प्रारंभ कर देना बेहद जरूरी है. यहां हम सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लेवे.

सामान्य ज्ञान से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—GK/GS Practice set for SSC MTS exam 2023

Q.1 मूंगा रेशम रेशमकीट का एक उत्पाद है, यह किस राज्य के लिए स्थानिक है?

Coral silk is a product of silkworm, it is endemic to which state?

(A) राजस्थान / Rajasthan

(B) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(C) असम / Assam

(D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

Ans- C 

Q.2 मौलिक अधिकारों के एक भाग के रूप में भारतीय संविधान ……. के अधिकार की गारंटी देता है।

The Constitution of India as a part of the fundamental rights guarantees the right to ………

(A) यात्रा / travel

(B) विवाह / Marriage

(C) समानता / Equality

(D) तलाक / Divorce

Ans- C

Q.3 गंगा नदी की लम्बाई लगभग ………..किमी० है।

The length of river Ganges is about………. km.

(A) 1000

(B) 2000

(C) 5000

(D) 2500

Ans- D

Q.4 टेरलीन ………….. का एक प्रकार है।

Terylene is a type of …………

(A) नायलॉन / nylon 

(B) ऐक्रेलिक / Acrylic

(C) पॉलिएस्टर / polyester

(D) रेयान/ Rayon

Ans- C

Q.5 माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय दिव्यांग महिला कौन है?

Who is the first Indian amputee woman to climb Mount Everest ?

(A) मालावथ पूर्णा / Malavath Poorna

(B) संतोष यादव / Santosh Yadav

(C) आरती साहा / Aarti Saha

(D) अरुणिमा सिन्हा / Arunima Sinha

Ans- D

Q.6 ‘चार मीनार’ कहाँ स्थित है?

 Where is ‘Char Minar’ located? 

(A) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(C) तेलंगाना / Telangana 

(D) केरल / Kerala

Ans- C

Q.7 जहाँ दांडी नमक यात्रा की गई वह स्थान आज किस भारतीय राज्य में स्थित है?

In which Indian state is the place where the Dandi Salt March took place today?

(A) केरल / Kerala

(B) कश्मीर / Kashmir

(C) गुजरात / Gujarat

(D) दिल्ली / Delhi

Ans- C 

Q.8 भारत का पहला सैनिटरी नैपकिन मुक्त गाँव किस राज्य में – स्थित है ?

India’s first sanitary – napkin free village is located in which state?

(A) केरल / Kearla

(B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(C) गुजरात / Gujarat

(D) गोवा / GoA

Ans- A 

Q.9 बुक्सा टाइगर रिजर्व कहां स्थित है?

 Where is Buxa Tiger Reserve located?

(A) केरल / Kerala

(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(C) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(D) पश्चिम बंगाल / West Bengal

Ans- D

Q.10 पर्यावरण की रक्षा के लिए तीन R हैं :

There are three R’s to protect the environment:

(A) रिपेयर, रिसाइकल, रीयूज / Repair, recycle, reuse

(B) रिड्यूस, रिसाइकल, रिपेयर / Reduce, Recycle, Repair •

(C) रिड्यूस, रिपेयर, रीयूज / Reduce, Repair, Reuse

(D) रिड्यूस, रिसाइकल, रीयूज / Reduce, Recycle, Reuse

Ans- D

Q.11 स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी किस अनुच्छेद में दी गई है’

In which article the right to freedom is guaranteed ?

(A) 19

(B) 21

(C) 11

(D) 15

Ans- A

Q.12 राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ? 

In which year the State Reorganization Commission was constituted?

(A) 1952 ई.

(B) 1953 ई.

(C) 1971 ई.

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q.13 जॉर्ज जोहान मेंडेल ने ……….के अध्ययन के माध्यम से वंशानुक्रम का सिद्धांत प्रतिपादित किया था।

George Johann Mendel propounded the theory of inheritance through the study of

(A) मटर / Peas

(B) व्यक्ति/ person

(C) जानवर/ animals

(D) गाजर/ Carrot

Ans- A  

Q.14 भारत में, जिला सड़कों का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है?

In India, the district roads are maintained by?

(A) केंद्र सरकार / Central Government

(B) राज्य सरकार / State Government

(C) पंचायत/ Panchayat

(D) जिला परिषद् / Zilla Parishad

Ans- D

Q.15 आर्थिक शब्दों में, भूमंडलीकरण देशों के बीच तेजी से …….. होने वाली प्रक्रिया है।

In economic terms, globalization is a process of rapid …………… among countries.

(A) परिवर्तन / Change

(B) प्रतिस्पर्धा / competition

(C) निवेश / Investmen

(D) एकीकरण / Integration

Ans- D 

Read More:

SSC MTS 2023: सामान्य विज्ञान में विटामिन से जुड़े ऐसे सवाल जो एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS 2023 Science MCQ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment