SSC MTS 2023: सामान्य विज्ञान में विटामिन से जुड़े ऐसे सवाल जो एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

Spread the love

Vitamins Questions and Answers for SSC MTS: कर्मचारी चयन आयोग बेहद जल्द मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसके आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए एक रणनीति के तहत अपनी  तैयारियों को पूरा करने में व्यस्त है ऐसे में यदि आप की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के विटामिन से जुड़े प्रश्नों को जरूर पढ़ें ऐसे ही सवाल परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं.

सामान्य विज्ञान में विटामिन से जुड़े यह सवाल बार-बार रिपीट होते हैं, इन्हें जरूर पढ़ें—vitamins questions and answers for sSC mTS Exam 2023

1. The Vitamin avilable from sun rays is?

सूर्य की किरणों से कौन-सा विटामिन प्राप्त होता है।

(a) Vitamin A / विटामिन B 

(b) Vitamin / विटामिन B 

(c) Vitamin C / विटामिन C 

(d) Vitamin D / विटामिन D

Ans- d 

2. The vitamin that is most readily manufactured in our body is- 

कौन-सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे अधिक तेजी बनता है?

(a) Vitamin A

(b) Vitamin B 

(c) Vitamin C

(d) Vitamin D

Ans- d 

3. Which of the following food material contains all essential ammino acids?

निम्नलिखित में किस भोज्य पदार्थ में सभी अनिर्वाय ऐमीनो अम्ल उपस्थित है?

(a) Rice / चावल

(b) Milk/दूध

(c) Wheat / गेहूँ

(d) Soyabean सोयाबीन

Ans- b 

4. Which one of the following compounds is not a vitamin?

निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक एक विटामिन नहीं है?

(a) Niacin

(b) Thyroxine

(c) Riboflavin

(d) Pyridoxine

Ans- b 

5. Which of the following is the richest source of Vitamin A ? 

निम्नलिखित में से कौन-सा एक विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?

(a) Apple / सेब 

(b) Papaya / पपीता

(c) Guava / अमरूद 

(d) Mango / आम 

Ans- d

6. Enzymes are basically ? 

 एन्जाइम मूलतः क्या है?

(a) Fats / वसा 

(b) Sugars / शर्करा 

(c) Proteins/ प्रोटीन 

(d) Vitamins / विटामिन

Ans- c 

7. Which vitamin is present in golden rice?

 गोल्डन चावल में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?

(a) Vitamin-B / विटामिन – B

(b) Vitamin-C / विटामिन – C

(c) Omega-3 / विटामिन – 3 

(d) Vitamin-A / विटामिन – A

Ans- d

8. Which vitamin deficiency causes the disease, pernicious anaemia –

किस विटामिन की कमी से परनिसियस एनेमिया नामक रोग हो जाता है

(a) Vitamin-B5

(b) Vitamin-B12

(c) Vitamin-B6

(d) Vitamin-C

Ans- b

9. Which among the following is not an example of emulsion?

निम्नलिखित में कौन-सा एक पायस या इमल्शन का उदाहरण नहीं है?

(a) Chocolate – Milk / चॉकलेट दूध 

(b) Butter / मक्खन 

(c) Whipped cream / फेंटी हुई मलाई

(d) Curd / दही 

Ans- d 

10. Which vitamin is also known as hormona ? 

 किस विटामिन को हार्मोन कहा जाता है?

(a) Vitamin-A

(b) Vitamin-D

(c) Vitamin-E

(d) Vitamin-K

Ans- b 

11. Which vitamin is known as Wound healing vitamin?

कौन-सा विटामिन घावों को भरने में सहायक है?

(a) Vitamin-B1

(b) Vitamin-C 

(c) Vitamin-B9

(d) Vitamin-A

Ans- b 

12. Milk is not considered a balanced diet now-a- days because of the absence of ? 

दूध को संतुलित आहार नहीं माना जाता क्योंकि दूध में अनुपस्थित होते है –

(a) Magnesium and vitamin-D

(b) Iron and Vitamin-C

(c) Calcium and vitamin-C

(d) Iron and vitamin-A

Ans- b

13. Which nutrient used to heal wound ? 

कौन-सा पोषक तत्व घाव भरने में सहायक है?

(a) Protein / प्रोटीन

(b) Carbohydrate / शर्करा 

(c) Fat / वसा 

(d) Calcium / कैल्शियम

Ans- a 

14. Which pigment present in bille juice? 

पित्त रस में कौन-सा वर्णक पाया जाता है?

(a) Renin / रेनिन

(b) Globin/ ग्लोविन

(c) Myosin/मायोसीन 

(d) Billivirdin / बिलिवर्डिन

Ans- d 

15. Rickets is caused due to deficiency of which vitamin? 

किस विटामिन की कमी के कारण रिकेटश नामक रोग होता है।

(a) Vitamin-C

(b) Vitamin-B6

(c) Vitamin-D

(d) Vitamin-E

Ans- c

Read More:

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा के विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS 2023 Science MCQ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment