SSC MTS Result 2022 Date: जुलाई माह में आयोजित हुई थी एमटीए परीक्षा, जानें कब जारी हो सकता है का रिज़ल्ट, कैसे कर सकेंगे चेक

Spread the love

SSC MTS Result 2022: एसएससी द्वारा एमटीएस की परीक्षाएँ जुलाई माह में आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की भी जारी की जा चुकी हैं। अब अभ्यर्थी परीक्षा का रिज़ल्ट जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। संभावनाएं हैं, कि आयोग द्वारा ये रिज़ल्ट सितंबर माह की 21 तारीख तक जारी किया जा सकता है। हालांकि बता दें, बोर्ड की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। रिज़ल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे। 

बता दें, आयोग द्वारा एमटीएस की परीक्षा 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की 2 अगस्त 2022 को जारी की गई थीं। आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई जा चुकी है। अब जल्द ही बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। 

यहाँ जानें एमटीएस परीक्षा का अनुमानित कट-ऑफ– SSC MTS Expected Cut off

श्रेणी अनुमानित कट-ऑफ 
अनारक्षित (Unreserved)75-80
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)72-77
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)70-75
अनुसूचित जाति (SC)69-74
अनुसूचित जनजाति (ST)62-65

ऐसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक (How To Check SSC MTS Result)

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Results’ टैब पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ ‘Others’ सेक्शन पर जाएँ। 

4. यहाँ दिख रही “MTS Non-Technical, Tier-1 Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

5. एक पीडीएफ़ फ़ाइल खुलेगी, यहाँ अपना रोल नं./नाम चेक करें। 

6. रोल नं./नाम होने की स्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें –

Career Options After B.Com: यदि आप नहीं जानते बीकॉम के बाद क्या करना होगा सही, तो आज ही जानें इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में

Top 5 Govt. Jobs of This Week: इन 5 बड़ी भर्तियों के लिए कर सकते हैं इस सप्ताह में आवेदन, जानें किन विभागों में होनी हैं नियुक्तियाँ 


Spread the love

Leave a Comment