CTET EVS Practice Set-15: सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं ईवीएस एनसीआरटी के यह सवाल, अभी पढ़ें!

Spread the love

CTET Question on EVS NCERT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई सीटेट परीक्षा का आयोजन इस साल दिसंबर माह में करने जा रहा है जिसकी जानकारी कुछ माह पूर्व एक शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर की जा चुकी है ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं, जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. आपको आगामी परीक्षा की दृष्टिकोण से इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

Read more: CTET EVS NCERT Question: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े इन सवालों को हल कर, जांचे! अपनी तैयारी का स्तर

पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर, चेक! करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में अपनी तैयारी का स्तर—EVS NCERT Practice Question and Answer for CTET Exam 2022

1. आयोडिन का स्रोत होता है –

(a) शैवाल

(b) कवक

(c) फँफूट

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

2. मलेरिया रोग की सर्वप्रथम जानकारी देने के लिए रोनाल्ड रोस को किस वर्ष नोबल पुरस्कार मिला था ?

(a) 1902

(b) 1903

(c) 1904

(d) 1905

Ans- a 

3. निम्नलिखित में से कौन चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में भारत आया था?

(a) मेगस्थनीज

(b) फाहियान

(c) हूवेनसांग

(d) वास्कोडिगामा

Ans- b

4. रक्त का थक्का न बनने के लिए कौन-सा विटामिन उत्तरदायी होता है?

(a) विटामिन-C,

(b) विटामिन-D

(c) विटामिन-E 

(d) विटामिन-K

Ans- d 

5. जल्लीकट्टू का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जाता है?

(a) केरल

(b) तमिलनाडु

(c) असम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

6. कॉकरोच किस वर्ग का जीव है –

(a) शाकाहारी

(b) मांसाहारी

(c) सर्वाहारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

7. किस राज्य में लोग सरसों के तेल में बनी मछली बड़े शौक से खाते  है?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) गोवा

(c) गुजरात

(d) नागालैण्ड

Ans- a

8. गरबा लोकनृत्य का प्रचलन भारत के किस राज्य में है

(a) असम

(b) गुजरात

(c) पंजाब

(d) जम्मू-कश्मीर

Ans- b

9. ब्लू माउण्टेन की संज्ञा किसे प्रदान किया गया है ?

(a) हिमालय

(b) अंडमान निकोबार

(c) नीलगिरि की पहाड़ियों को 

(d) इनमें से कोई नही

Ans- c 

10. चॉगथांग भाषा भारत के किस राज्य में बोली जाती है?

(a) जम्मू-कश्मीर

(b) झारखण्ड

(c) महाराष्ट्र 

(d) तमिलनाडु

Ans- a 

11. टिन खेती से तात्पर्य है –

(a) एक टिन बीज

(b) एक टिन के माप अनुसार भूमि

(c) एक टिन बीज के अनुसार भूमि

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

12. पेरियार झील जहाँ हाउसबोट का प्रचलन है किस राज्य में स्थित है? 

(a) केरल

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) कर्नाटक

(d) इनमें से कोई नहीं 

Ans- a 

13. खेजड़ी के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –

(a) यह वृक्ष भारत के केरल राज्य में पाया जाता है। 

(b) इसकी जड़े गहरी होती है। 

(c) इसकी लकड़ी में दीमक नहीं लगते।

(d) यह एक छायादार वृक्ष है।

Ans- a 

14. लाइकेन किसके प्रति संवेदनशील है –

(a) कार्बनडाईऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड 

(c) सल्फर डाइऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

Ans- c 

15. लकड़ी के घरों की ऊँचाई होती है – 

(a) 8-10 फीट

(b) 10-12 फीट

(c) 12-14 फीट

(d) 14-16 फीट

Ans- b 

Read more:

CTET 2022 EVS प्रैक्टिस सेट-12: दिसंबर में होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, NCERT पाठ्यक्रम से EVS में पूछे जाएंगे कुछ, ऐसे सवाल

CTET 2022 EVS प्रैक्टिस Set 10: CTET एग्जाम में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों के जवाब, क्या आप जानते हैं ?

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment