SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा ट्रांस्लेटर पदों पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार जूनियर ट्रांस्लेटर, जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल दिनांक 20 जुलाई 2022 से शुरू कर दी गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 4 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।
यहाँ जानें क्या है आवेदन के लिए पात्रता मानदंड
1. आयुसीमा- इन पदों पर आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। जिन अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1992 के पहले तथा 1 जनवरी 2004 के बाद न हुआ हो, वे ही अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे।
2. शैक्षणिक योग्यता- इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है-
- अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। साथ ही स्नातकोत्तर प्रोग्राम में अंग्रेज़ी एक अनिवार्य अथवा निर्वाचित विषय के रूप में शामिल हो।
अथवा
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। साथ ही स्नातकोत्तर प्रोग्राम में हिन्दी एक अनिवार्य अथवा निर्वाचित विषय के रूप में शामिल हो।
अथवा
अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो। साथ ही स्नातकोत्तर प्रोग्राम में हिन्दी या अंग्रेज़ी में से कोई एक अनिवार्य अथवा निर्वाचित विषय के रूप में शामिल हो।
- अभ्यर्थी के पास हिन्दी से अंग्रेज़ी/अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा प्राप्त हो।
अथवा
अभ्यर्थी के पास भारत सरकार के उपक्रम सहित केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालय में हिन्दी से अंग्रेज़ी/अंग्रेज़ी से हिन्दी अनुवाद का अनुभव हो। जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर तथा जूनियर ट्रांस्लेटर पदों के लिए 2 वर्षों का तथा सीनियर हिन्दी ट्रैंज्लेटर पद के लिए तीन वर्षों का अनुभव आवश्यक।
कितना देना होगा आवेदन शुल्क
इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए महिला अभ्यर्थियों तथा ऐसे अभ्यर्थी जो अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST), विकलांगजन(PwD) तथा भूतपूर्व सैनिकों(Ex-Serviceman) श्रेणी से हैं, उनसे किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य अभ्यर्थियों के लिए 100 रु. का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क BHIM UPI, नेट बैंकिंग तथा SBI चालान के जरिये जमा कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ।
Step-2. यदि एसएससी की परीक्षाओं के लिए नए अभ्यर्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (जो पहले भी एसएससी की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है)
Step-3. लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नं. व पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Step-4. यहाँ दिख रही “Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022” की लिंक पर क्लिक करें।
Step-5. पूछी गयी जानकारी भरें व आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
Step-6. फॉर्म को लोक करें तथा आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें।
Read More: