MCQ on Rivers of India for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में ग्रुप सी लेवल के पदों रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा 18 सितंबर 2022 होगी. जिसका आयोजन UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया जाता है इस परीक्षा में सरकारी विभाग में नौकरी पाने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं इस वर्ष भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों आवेदन ऐसे अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है बेहतर परिणाम पाने के लिए अभी से पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में सामान्य ज्ञान से पूछे जाने वाले नदियों से (MCQ on Rivers of India for UPSSSC PET Exam) जुड़े सवाल लेकर आए हैं, जिनका अध्ययन आपको एक बार जरूर करना चाहिए.
परीक्षा में नदियों से बार-बार पूछे जाने वाले हैं संभावित सवाल, यहां पढ़िए—river of India important MCQ for UPSSSC PET exam 2022
1. क्षिप्रा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?/Kshipra river is a tributary of which of the following?
(a) गोदावरी/Godavari
(b) चम्बल/Chambal
(c) महानवी/Mahanadi
(d) नर्मदा/Narmada
Ans- b
2. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अमरकंटक के पठार से नहीं निकलती है ?/ Which one of the following rivers does not originate from the Amarkantak platos?
(a) गोदावरी/Godavari
(b) नर्मदा/Narmada
(c) तवा/Tawa
(d) सोन/son
Ans- a
3. महानवी, नर्मदा तथा सोन नदियाँ कहाँ से निकलती है?/From where do the Mahanadi, Narmada and Son rivers originate?
(a) रामगढ़ गुम्बद से/Ramgarh dome
(b) पंचमड़ी पहाड़ी से/Panchmarhi hill
(c) ग्वाल पहाड़ी से/Gwal Paberi
(d) अमरकंटक पहाड़ी से/Amarkantak hill
Ans- d
4. निम्नलिखित नवी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?/Which of the following pair of rivers forms the estuary?
(a) नर्मदा एवं ताप्ती/Narmada and Tapti
(b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र/Ganga and Brahmaputra
(c) कृष्णा एवं कावेरी /Krishna and Kaveri
(d) कृष्णा एवं गोदावरी/Krishna and Godavari
Ans- A
5. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?/Which of the following river flows through the fault valley?
(a) चम्बल/Chambal
(b) नर्मदा/Narmada
(c) कावेरी/Kaveri
(d) गोदावरी/Godavari
Ans- B
6. निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर डेल्टा नहीं बनता है?/Delta is not formed at the mouth of which of the following river?
(a) कावेरी/Kaveri
(b) महानदी /Mahanadi
(c) गोवावरी/Godavari
(d) ताप्ती/Tapti
Ans- d
7. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभावित करती है?/Which river divides the plateau region of South India into two party?
(a) ताप्ती/tapti
(b) नर्मदा/Namada
(c) माही /Mahi
(d) साबरमती/Sabarmati
Ans- b
8. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी है?/ The longest river among the rivers of South India is?
(a) गोदावरी/Godavari
(b) कृष्णा/Krishna
(c) कावेरी/Kaveri
(d) नर्मदा/Narmada
Ans- a
9. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘वृद्ध गंगा’ के नाम से जाना जाता है ?/Which of the following river is known as ‘Vriddha Ganga?
(a) गोदावरी/Godavari
(b) महानदी/Mahanadi
(c) कृष्णा/Krishna
(d) कावेरी/Ravai
Ans- a
10. गोदावरी नदी का आम स्थल है?/Where is the origin of Godavari river?
(a) मुल्ताई नगर/Multai Nagar
(b) त्र्यंबक गाँव /Trimbak village
(c) बनापाव पहाड़ी/Janapav Hill
(d) ब्रहागिरि पहाड़ी/Brahmagiri Hill
Ans- b
11. वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी है?/Waingangs and Paanganga are tributaries of
(a) गोदावरी/Godavari
(b) कृष्णा /Krishna
(c) गंगा/Ganga
(d) झेलम/Thetum
Ans- a
12. भारत की सबसे लम्बी नयी जिसका उद्गम तथा मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र स्थित है/The longest river of India whose origin and mouth are both located in the Indian territory?
(a) गंगा/Ganga
(b) गोदावरी/Godavari
(c) ब्रह्मपुत्र /Brahmaputra
(d) नर्मदा/Narmada
Ans- a
13. कावेरी नदी का उद्गम स्त्रोत है -/The source of the river Kaveri is
(a) ब्रह्मगिरि पहाड़ियाँ/Brahmagiri Hills
(b) सहयाद्रि पहाड़ियाँ/Sahyadri Hills
(c) गवालीगढ़ पहाड़ियाँ/Gavaligarh Hills
(d) अमरकंटकं पहाड़ियाँ/Amarkantakam Hills
Ans- a
14. कावेरी नदी गिरती है -/Kaveri river falls in
(a) बंगाल की खाड़ी में/Bay of Bengal
(b) अरब सागर में/Arabian Sea
(c) पाक जलडमरूमध्य में/Palk Strait
(d) खम्बात की खाड़ी में/Gulf of Khambhat
Ans- a
15. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है? /Cauvery river water dispute is mainly between which two states ?
(a) आ० प्र० तथा तमिलनाडु/A.P. and Tamil Nadu
(b) केरल तथा कर्नाटक/Kerala and Karnataka
(c) केरल तथा तमिलनाडु/Kerala and Tamil Nadu
(d) कर्नाटक तथा तमिलनाडू/Karnataka and Tamil Nadu
Ans- d
Read more: