MP Patwari Science Mock Test 2023: मध्यप्रदेश में लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं अभ्यर्थियों के लिए यह एक नया है क्योंकि मध्य प्रदेश राजस्व विभाग में 6000 से अधिक पदों पर पटवारी की भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से प्रारंभ हो चुका है जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने के लिए शामिल हो रहे हैं यदि आप भी उनमें से एक है यहां दिए गए सामान्य विज्ञान के इन प्रश्नों को एक बार जरूर करें.
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार प्रत्येक शिफ्ट में सामान्य विज्ञान से रोजाना लगभग 20 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो शामिल है एग्जाम के आधार पर ऐसे ही कुछ प्रश्न (MP Patwari Science Mock Test 2023) हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम में जाने से पहले आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
मध्यप्रदेश में पटवारी की जॉब पक्की करने के लिए, पढ़िए! सामान्य विज्ञान के यह सवाल—mock test on general science for MP patwari exam 2023
Q. निम्नलिखित में कौनसी राशि सदिश नहीं है?
Which of the following is not a vector quantity?
(a) विस्थापन / displacement
(b) वेग / velocity
(c) बल / force
(d) आयतन / volume
Ans:- (d)
Q. अंतरिक्ष यात्री निर्वात में सीधे खड़े नहीं रह सकते, क्योंकि-
Astronauts cannot stand straight in vacuum because-
(a) गुरूत्व नहीं होता है। / There is no gravity.
(b) वायुमंडल में श्यानता बल बहुत तीव्र होता है। / Viscous force is very strong in atmosphere.
(c) सौर वायु ऊपर की ओर बल लगाती है। / The solar wind exerts an upward force.
(d) वायुमंडलीय दबाव बहुत कम होता है। / The atmospheric pressure is very less.
Ans:- (a)
Q. दोपहर के 12 बजे किस दिशा में इंद्रधनुष दिखाई देता है-
In which direction is the rainbow visible at 12 noon-
(a) पश्चिम में / in the west
(b) दक्षिण में / in the south
(c) पूर्व में / in the east
(d) यह नहीं देख सकते / cannot see it
Ans:- (d)
Q. यदि हवा का तापमान बढ़ता है, तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता –
If the temperature of the air increases, then its ability to hold water vapor
(a) घटती है। / decreases.
(b) बढ़ती है। / increases.
(c) पहले घटती है पुन: बढ़ती है। / first decreases then increases.
(d) कोई प्रभाव नहीं पड़ता । / has no effect.
Ans:- (b)
Q. जब दो लोग आपस में बात करते हैं, तब कितने डेसीबल ध्वनि उत्पन्न होती है?
When two people talk to each other, then how many decibels of sound are produced?
(a) लगभग 5 डेसीबल / about 5 decibels
(b) लगभग 10 डेसीबल / about 10 decibels
(c) लगभग 30 डेसीबल / about 30 decibels
(d) लगभग 100 डेसीबल / about 100 decibels
Ans:- (c)
Q. ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है-
The most used material for making transistor is-
(a) एल्युमीनियम / Aluminum
(b) सिलिकॉन / Silicon
(c) तांबा / Copper
(d) चांदी / Silver
Ans:- (b)
Q. भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है-
The most important nuclear fuel available in abundance in India is-
(a) यूरेनियम / Uranium
(b) थोरियम / Thorium
(c) इरीडियम / Iridium
(d) प्लूटोनियम / Plutonium
Ans:- (b)
Q. वाटरजेट तकनीक का उपयोग किया जाता है-
Waterjet technology is used for-
(a) सिंचाइ में / in irrigation
(b) खदानों के वेधन में / drilling of mines
(c) अग्निशमन में / in fire fighting
(d) भीड़ नियंत्रण में / crowd control
Ans:- (b)
Q. परमाणवीय नाभिक किसने खोजा था ?
Who discovered the atomic nucleus?
(a) रदरफोर्ड / Rutherford
(b) डाल्टन / Dalton
(c) आइन्स्टीन / Einstein
(d) थॉमसन / Thomson
Ans:- (a)
Q. भूपर्पटी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है-
The most abundant element in the earth’s crust is-
(a) ऑक्सीजन / Oxygen
(b) नाइट्रोजन / Nitrogen
(c) मैगनीज / Manganese
(d) सिलिकॉन / Silicon
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा लौह धातु के क्षयकरण में आवश्यक है?
Which of the following is essential in the corrosion of iron metal2
(a) केवल ऑक्सीजन / only oxygen
(b) ऑक्सीजन तथा नमी / oxygen and moisture
(c) केवल हाइड्रोजन / Hydrogen only
(d) हाइड्रोजन तथा नमी / hydrogen and moisture
Ans:- (b)
Q. निम्नलिखित में से किसमें कार्बन नहीं है?
Which of the following does not contain carbon?
(a) हीरा में / Diamond
(b) ग्रेफाइट में / graphite
(c) कोयला में / in coal
(d) बालू में / in sand
Ans:- (d)
Q. कौनसी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
Which gas is called ‘Nobel gas’?
(a) हाइड्रोजन / Hydrogen
(b) ऑक्सीजन / oxygen
(c) हीलियम / Helium
(d) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide
Ans:- (c)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा रसायन फल पकाने में सहायता करता है?
Which of the following chemical helps in ripening of fruits?
(a) एथिलीन / Ethylene
(b) एट्राजिन / Atrazine
(c) आइसोप्रोटूरॉन / Isoproteuron
(d) मैलेथियान / Malathion
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन एक विस्फोटक नहीं है?
Which of the following is not an explosive?
(a) नाइट्रोक्लोरोफॉर्म / Nitrochloroform
(b) टी.एन. जी. / T.N.G.
(c) टी.एन.टी. / TNT
(d) पोटैशियम क्लोरेट / Potassium chlorate
Ans:- (a)
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |