UPSSSC PET Exam 2022: यूपी पीईटी परीक्षा नही हुई है स्थगित, 37 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए ज़रूरी खबर!

Spread the love

UPSSSC PET Exam 2022 Postponed News Update: उत्तर प्रदेश अधिनस्त सेवा चयन बोर्ड द्वारा इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा UP PET याने “प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022”

का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 1  अक्टूबर को जारी कर दिए गए है। इन  सबके बीच इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रही गलत खबरों ने अभ्यर्थीयो की चिता बढ़ा दी है, दरसल आयोग द्वारा पीईटी एग्ज़ाम के एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बाद से ही परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा केंद्र अधिक दूर दिए जाने को लेकर शिकायतें की जा रही थी। इसी आधार पर इंटरनेट पर यूपी पीईटी परीक्षा के स्थगित होने की खबरें आने लगी है जो कि पूरी तरह से ग़लत है। 

बता दें कि पीईटी परीक्षा का आयोजन नियत तिथि 15 और 16 अक्टूबर 2022 को ही होगी। आयोग के अधिकारियों द्वारा परीक्षा के स्थगित होनें की खबरों का खंडन किया गया है तथा अभ्यर्थीयो को किसी भी अप्डेट के लिए अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।

अभ्यर्थियों को दी जा सकती है आवागमन की फ़्री सुविधा-

यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र ग्रह ज़िले से 200 से 300 किलो मीटर दूर दिए गए है जिसकी शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म पर पिछले सप्ताह से ही की जा रही है, अब प्रदेश सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को बस तथा ट्रेन से फ़्री आवागमन की सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है इस सम्बंध में आयोग द्वारा जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की जाएगी।

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा विगत वर्ष भी आयोजित की गई थी जिसमें 17 लाख से अधिक अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दी थी। इस बार परीक्षा में आवेदनो की संख्या (37 लाख) दुगुने से भी अधिक है लिहाज़ा परीक्षा को सफलता पूर्वक आयोजित कराना आयोग तथा उत्तर प्रदेश प्रशाशन के लिए आसान नही होगा। 

दो शिफ़्ट में होगी परीक्षा, अभ्यर्थियों को रखना होगा इन बातों का ध्यान-

UPSSSC के शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ़्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक चलेगी वही, दूसरे शिफ़्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थीयो को सलाह दी जाती है कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारती समय के अनुसार पहुँचे, एक बार परीक्षा केंद्र के गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थियों को अभ्यर्थी को एंट्री नही दी जाएगी।

यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा के ज़रिए की जाएगी विभिन्न सरकारी पदों पर भर्तियाँ 

उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को यूपी पीईटी परीक्षा पास होना ज़रूरी है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पीईटी सर्टिफ़िकेट दिया जाता है जिसकी वैध्यता एक साल होती है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा तथा परीक्षा में ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें…

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment