Super TET Science Model Paper: उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी लंबे समय से सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के इंतजार में है प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है बता दें कि इस परीक्षा में सीटेट अथवा यूपीटेट क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होते हैं परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम ‘विज्ञान’ (Science) विषय से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
आगामी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल—Science Test Paper for Super TET Exam 2022
Q. डीएनए की श्रृंखलाएँ बँधी होती है ?
(a) कार्बन बन्ध से
(b) ऑक्सीजन बन्ध से
(c) नाइट्रोजन बन्ध से
(d) हाइड्रोजन बन्ध से
Ans- (d)
Q.ग्वानीन तथा साइटोसीन के बीच में कितने हाइड्रोजन बन्ध होते है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः
Ans – (b)
Q. जीन की क्रियात्मक इकाई है ?
(a) म्यूटोन
(b) सिस्ट्रोन
(c) रीकोन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – (b)
Q. जम्पिंग जीन्स किसमें मिलती है ?
(a) प्रोकैरियोट्स तथा यूकैरियोट्स में
(b) केवल जीवाणुओ में
(c) केवल यूकैरियोट्स में
(d) केवल प्रोकैरियोट्स में
Ans – (a)
Q. कॉर्पस कैलोसम होता है ?
(b) मेढ़क के ह्रदय में
(a) मनुष्य के मस्तिष्क में
(c) मनुष्य के ह्रदय में
(d) मेढ़क के मस्तिष्क में
Ans- (a)
Q. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी ग्रन्थि है, जो बढ़ती उम्र के साथ – साथ विलुप्त होने लगती है ?
(a) अग्नाशय ग्रन्थि
(b) पैराथायरॉइड ग्रन्थि
(c) थाइमस ग्रन्थि
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – (c)
Q. इनमें से कौन सी प्रक्रिया केवल जन्तुओं में पाई जाती है ?
(a) हॉरमोनी नियन्त्रण
(b) तन्त्रिकीय नियन्त्रण
(c) श्वसन
(d) प्रसरण
Ans- (b)
Q. बोमन सम्पुट में रुधिर ले जाने वाली रुधिरवाहिनी है ?
(a) अभिवाही धमनिका
(b) अपवाही धमनिका
(c) वृक्क धमनी
(d) वृक्क शिरा
Ans- (a)
Q. जालिकाय की खोज की ?
(a) जे. बोनर ने
(b) डी व्रीज नें
(c) सी. पोर्टर नें
(d) सी. गॉल्जी ने
Ans- (d)
Q. ऑक्सीजन पाया जाता है ?
(a) केन्द्रक में
(b) लवक में
(c) माइटोकॉण्ड्रिया में
(d) राइबोसोम में
Ans – (c)
Q. फेफड़ों से ह्रदय में रुधिर लाने वाली रुधिरवाहिनीयाँ होती हैं ?
(a) फुफ्फुसीय शिराएँ
(b) फुफ्फुसीय धमनियाँ
(c) ह्रद् धमनियाँ
(d) ह्रद् शिराएँ
Ans – (a)
Q. पराबैंगनी किरणों में उर्जा किसके उपेक्षा अधिक होती है?
(a) गामा किरणें
(b) एक्स किरणें
(c)अवरक्त किरणें
(d) कॉस्मिक किरणें
Ans- (c)
Q. पक्षियों में स्वर यन्त्र को कहते है
(a) लैंरिक्स
(b) ग्लोसोफैरिक्स
(c)ग्रसनी
(d) साइरिक्स
Ans- (d)
Q. जलपात्र में, जिसमें मेंढक के टैडपोल हैं, थाइरॉइड ग्रन्थि का धोड़ा सा रस या आयोडीन डाल दें तो ?
(a) ये भेकिशिशु मर जाएँगे
(b) ये भेकशिशु अवस्था में ही बने रहेंगे
(c) इनका रुपान्तरण जल्दी हो जाएगा
(d) इनका रुपान्तरण देर से होगा
Ans- (c)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Science Model Paper) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं