SUPER TET 2022 Science Practice Set 3: जल्द शुरू होगी सुपर टेट भर्ती प्रक्रिया पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Spread the love

Super TET General Science MCQ: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के द्वारा उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी प्रदेश में 17000 से अधिक रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी विधानसभा चुनाव के चलते इसमें पहले ही काफी विलंब हो चुका है शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसके लिए एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में जनरल साइंस (General Science

) की कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले जनरल साइंस के संभावित सवाल—Science MCQ Questions for Super TET Exam 2022

1. फेफड़ों का आयतन मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है:

(a) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 

(b) श्वसनमापी

(c) इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम 

(d) रक्तदाबमापी

उत्तर-(b)

2. मस्तिष्क का मुख्य केंद्र जो श्वसन दर को नियंत्रित करता है, स्थित है

(a) मध्यमस्तिष्क 

(b) हाइपोथेलेमस 

(c) मेडुला ऑबोंगटा 

(d) अग्रमस्तिष्क

उत्तर – (c)

3. दांतों का इनेमल किसके द्वारा स्रावित होता है

(a) अमेलोब्लास्ट

(b) ओडोंटोब्लास्ट

(c) अस्थिकोरक

(d) अस्थिशोषक

उत्तर – (a)

4. ऐसे परमाणुओं को, जिनमें प्रोटानों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रानों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहते हैं ?

(a) समस्थानिक

(b) समदायिक 

(c) समावयवी

(d) समन्यूट्रॉनिक

उत्तर – (a)

5. यदि प्रकाश के पथ पर अपारदर्शी, अत्यंत छोटी वस्तु को रख दिया जाए तो प्रकाश सरल रेखा में चलने की बजाय इसके किनारों पर मुड़ जाता है। प्रकाश के इस घटना को कहते हैं 

(a) प्रकाश का विवर्तन

(b) प्रकाश का अपवर्तन 

(c) प्रकाश का व्यतिकरण 

(d) प्रकाश का परावर्तन

उत्तर – (a)

6. यदि प्रतिरोध को दोगुना कर दिया जाए तो विद्युत धारा पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) दो गुनी हो जाएगी

(b) आधी हो जाएगी

(c) चार गुनी हो जाएगी

(d) आठ गुनी हो जाएगी 

उत्तर – (b)

7. जब कमरे में किसी छोटे छिद्र से प्रकाश की किरण आती है तो कमरे की धूल और कार्बन कणों द्वारा फैला दी जाती है जिससे क़िस्ण का मार्ग दिखाई देता है। यह घटना निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है? 

(a) टिन्डल प्रभाव

(b) प्रकाश-विद्युत

(c) जाप्रकाश का विकिरण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (a)

8. डार्विनिज्म है –

(a) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

(b) जनन द्रव्य की निरन्तरता

(c) उत्परिवर्तन

(d) प्राकृतिक चयन

उत्तर – (d)

9. इनमें से विषम को चुनें।

(a) गति

(b) वेग

(c) विस्थापन

(d) संवेग

उत्तर – (a)

10. सीफिलिस रोग का जीवाणु है? 

(a) बिब्रियो कोलेरा 

(b) मर्सेनिया

(c) मायकोबैक्टीरियम लेप्री

(d) ट्रिपोनेमा पेलीडम

Ans. (d)

Read more:-

Super TET Exam General Science प्रैक्टिस सेट 2: उत्तर प्रदेश में होने वाले शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न

Super TET Exam Science Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होने जा रही है शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘विज्ञान’ के ये संभावित सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य विज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET General Science MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं


Spread the love

Leave a Comment