SUPER TET EXAM 2022 Psychology Question: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी सुपर टेट परीक्षा ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले इन सवालों से, जारी रखें अपनी तैयारी

Spread the love

Super TET Psychology MCQ: उत्तर प्रदेश में जल्द ही आयोजित की जाएगी सुपर टेट भर्ती परीक्षा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई एक रणनीति के तहत शुरू कर देना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके बता दें कि प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इसी संदर्भ में हम इस आर्टिकल में आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले संभावित सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा वालों में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल—Super TET Exam 2022 Psychology Practice MCQ

Q.1 वंशानुक्रम के किस नियम के अनुसार संतान, माता-पिता के फोटोकॉपी होते हैं?

(a) भिन्नता का नियम

(b) प्रत्यागमन का नियम

(c) समानता का नियम

(d) निरन्तरता का नियम

Ans- (c)

Q.2 कक्षा-कक्ष में अध्यापिका भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर समझ सकती है?Q.1कक्षा-कक्ष में अध्यापिका भाषा एवं अभिव्यक्ति के आधार पर समझ सकती है?

(a) वैयक्तिक विभिन्नता को 

(b) कक्षा के वातावरण को 

(c) छात्रों की योग्यता को 

(d) छात्रों की क्षमता को

Ans- (a)

Q.3 निम्नलिखित में से किसके अनुसार सीखने की प्रक्रिया को समाजिकता से पृथक नहीं किया जा सकता है?

(a) कोहलबर्ग

(b) पियाजे

(c) वाइगोत्स्की

(d) स्किनर

Ans-(c)

Q.4 विद्यालय में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान किस परीक्षण के द्वारा की जा सकती है?

(a) उपलब्धि परीक्षण

(b) बुद्धि परीक्षण

(c) A और B दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.5 निम्न में से छात्रों में सीखने के प्रति रुचि का विकास किया जा सकता है?

(a) कई शिक्षणविधियों द्वारा

(b) अभिप्रेरणा द्वारा

(c) दण्ड द्वारा

(d) अनुशासन द्वारा

Ans- (b)

Q.6 मंदबुद्धि अक्षमता……..होती है?

(a) जन्मजात होती है।

(b) जन्म के पश्चात होती है।

(c) सीखने की परिस्थितियों पर निर्भर करती है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – (a)

Q.7 “स्कीमा एक मानसिक संरचना है”- निम्न में से सही विकल्प का चयन कीजिए

(a) सत्य हे

(b) असत्य है

(c) सत्य या असत्य वातावरण पर निर्भर है।

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.8 सीखने का वह सिद्धान्त जो केवल अवलोकित व्यवहार पर निर्भर है, सीखने के किस सिद्धान्त से जुड़ा है

(a) रचनात्मक

(b) विकासात्मक

(c) व्यवहारात्मक

(d) ज्ञानात्मक

Ans (c)

Q.9 एक शिक्षिका को छात्रों की तत्परता के स्तर को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका निम्न में से कौन सा होगा?

(a) कक्षा के किसी एक छात्र द्वारा कक्षा में अनुशासन करवाकर।

(b) कहानी कथन विधि द्वारा शिक्षण कार्य सम्पन्न करवाकर।

(c) विशेष प्रकरण से सम्बन्धित सृजनात्मक क्रियाकलाप को कक्षा में संगठित करवाकर ।

(d) कक्षा में अभिनय करवाकर 

Ans- (c)

Q.10 कोहलबर्ग के अनुसार, सही और गलत के प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिन्तन प्रक्रिया को  निम्न में से क्या कहा जाता है  ?

(a) सहयोग की नैतिकता

(b) नैतिक क्रिया

(c) नैतिक यर्थाथवाद

(d) नैतिक दुविधा

Ans- (d)

Q.11 नीचे दिए गए विकल्पों में से अधिगम हेतु तत्परता के नियम अर्थ नहीं है?

(a) अधिगम हेतु पर्याप्त एव उचित अभिप्रेरणा 

(b) अधिगम के प्रति सन्तोषजनक परिणाम

(c) अधिगम हेतु पर्याप्त योग्यता एवं रुचि

(d) अधिगम हेतु पर्याप्त ज्ञान अर्जन।

Ans – (d)

Read more:-

SUPER TET Exam 2022 Psychology MCQ: 17 हज़ार शिक्षकों की भर्ती जल्द, परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें, ये सवाल

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “मनोविज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Psychology MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment