SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 2: यूपी में 17000 पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

super TET 2022 static GK MCQ: उत्तर प्रदेश में सुपर टेट यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बेहद जल्द ही किया जाएगा, फिलहाल अभी प्रदेश में चुनावी माहौल के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण यह भर्ती परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद ही होंगे, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके, इस आर्टिकल में हम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान (static GK) के कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल—super TET exam 2020 static GK practice questions

1. आगरा किस नदी के किनारे स्थित है?/Agra lies along the banks of which river?

A) महानदी/ Mahanadi

B) गंगा/ Narmada

C) नर्मदा/Ganges

D) यमुना/Yamuna

Ans-(D)

2. चाड की मुद्रा क्या है ?/What is the currency of Chad?

A) लेव/ Lev

B) क्यातो/Kyat

C) नगुलट्रम/Ngultrum

D) फ्रेंक Franc

Ans-(D)

3. भारत में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम” कहाँ स्थित है?/Where in India is the “International Hockey Stadium” situated ?

A) उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh

C) नई दिल्ली/Punjab

B) पंजाब/New Delhi

D) पश्चिम बंगाल/West Bengal

Ans-(B)

4. राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई/ Brahmo Samaj was founded by Raja Rammohun Roy:

(A) 1816 ई. में

(B) 1820 ई. में

(C) 1828 ई. में

(D) 1830 ई. में

Ans-(C)

5. “नलबाना पक्षी अभयारण्य” किस राज्य में स्थित है?/”Nalbana Bird Sanctuary” is located in which state?

A) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh

B) सिक्किम/Sikkim

C) केरल/Kerala

D) ऑडिशा/Odisha

Ans-(D)

6. “कृषि विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय कोष (IFAD) का मुख्यालय कहाँ है?/Where is the “International Fund for Agricultural Development” (IFAD) headquartered ?

A) म्यूनिख, जर्मनी/ Munich, Germany

C) लंदन, यूके/Rome, Italy

B) रोम, इटली/ London, UK

D) पेरिस, फ्रांस/Paris, France

Ans-(B)

7. हाल ही में मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब किसने जीता?/Who recently won the title of Miss Universe 2021?

(A) हरनाज संधू/ Harnaaz Sandhu

(B) नादिया फरेरा/Nadia Ferreira

(C) मानसा वाराणसी/ Mansa Varanasi

(D) लालेला मसवाने/ lalela Maswane 

Ans-(A)

8. पीर पंजाल श्रेणी प्राई जाती है?/ Pir Panjal range is found in-

(A) अरुणाचल प्रदेश में/ Arunachal Pradesh

(B) जम्मू एवं कश्मीर में/ Jammu and Kashmir

(C) पंजाब में/ Punjab

(D) उत्तराखंड में/ Uttarakhand

Ans-(B)

9. निम्न में से किसका प्रत्यक्ष निर्वाचन होता है?/Who among the following is directly elected?

(1) प्रधान/Head

(2) क्षेत्र प्रमुख/Area Head

(3) जिला पंचायत अध्यक्ष/District Panchayat President

(4) सरपंच/Sarpanch

(5) पंच/punch

(A) 1,2 व 2

(B) 1,2 व 5

(C) 1,4 व 5

(D) 1

Ans-(C)

10. उत्तरांचल गठन के बाद उत्तर प्रदेश में कितने विधान सभा क्षेत्र शेष बचे हैं?/How many assembly constituencies are left in Uttar Pradesh after the formation of Uttaranchal?

(A) 401

(B) 202

(C) 403

(D) 404

Ans-(C)

SUPER TET Teaching Skill Model Test Paper 1: शिक्षण कौशल के इन सवालों से करें सुपर टेट परीक्षा, पक्की की तैयारी

SUPER TET EXAM 2022: UP में जल्द होगी Super TET भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ के ये संभावित सवाल,अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (super TET static GK MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment