SUPER TET 2022 General Awareness: परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ (GA) के इन सवालों के सही जवाब देकर, चेक कर अपनी नॉलेज

Super TET Exam 2022 GA MCQ: मन में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों युवा शिक्षक भर्ती परीक्षा याने सुपर टेट  का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं दरअसल प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी यदि आप भी इस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट / रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध  करवा रहे हैं. इसी क्रम में आज हम आपके लिए सामान्य ज्ञान (GA) के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है, इसलिए आपको एक नजर इन्हें अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

सामान्य ज्ञान के संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—General Awareness Questions for Super TET Exam 2022

1. “देखो अपना प्रदेश” अभियान की शुरुआत किस राज्य ने की है? /Which state has started the “Dekho Apna Pradesh” campaign?

1. मध्य प्रदेश 

2. अरुणाचल प्रदेश 

3. छत्तीसगढ़ 

4. उत्तर प्रदेश 

Ans.2

2. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब तक कितने लाख ऋण स्वीकृत किए गए हैं?/How many lakh loans have been sanctioned under the Pradhan Mantri SWANidhi Yojana so far? 

1.  14 लाख से अधिक

2.  18 लाख से अधिक

3.  20 लाख से अधिक

4. 23 लाख से अधिक

Ans. 4

3. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के महासचिव नियुक्त कौन हुए हैं?/Who has been appointed as the Secretary-General of the International Boxing Association?

1.  थॉमस बाख

2.  उमर नज़ारोविच क्रिमलेव

3.  डॉ नरिंदर ध्रुव बत्रा 

4.  इनमे से कोई भी नहीं

Ans. 2

4. निम्नलिखित में से किसे एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल द्वारा “स्रो लेपर्ड राइजिंग स्टार” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? /Who among the following has been awarded the “Snow Leopard Rising Star” award by the Asian World Film Festival?

1. धनुष

2.  मनोज बाजपेयी 

3.  आदर्श गौरव

4.  चैडविक बोसमैन

Ans. 3

5. तटीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित किस भारतीय तटरक्षक जहाज को सेवा में लगाया गया है?/ Which indigenously built Indian Coast Guard ship has been commissioned to enhance coastal security?

1.  अरिहंत

2.  सचेत 

3.  सुजीत

4. वज्र

Ans. 4

6. हाल ही में जारी आईसीसी महिला टी 20 आई रैंकिंग में किसे शीर्ष स्थान मिला है?/ Who has topped the recently released ICC Women’s T 20 I rankings?

1.  मिताली राज 

2.  स्मृति मंधाना

3.  शैफाली वर्मा

4.  सोफी डिवाइन

Ans.3

7.  यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स ग्लोबल इनोवेशन पॉलिसी सेंटर (GIPC) द्वारा हाल ही में जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?/Which is India’s rank in the recently released International Intellectual Property Index by the US Chamber of Commerce Global Innovation Policy Centre (GIPC)?

1.40th

2. 94th

3. 139th

4. 131st

Ans. 1

8. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने केन-बेतवा लिंक परियोजना के लिए किस मंत्रालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?/Government of Uttar Pradesh and Madhya Pradesh have signed an agreement with which ministry for the Ken-Betwa link project? 

1.  कृषि, ग्रामीण और पंचायतीराज मंत्रालय

2.  जल शक्ति मंत्रालय 

3.  खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय

4.  पर्यावरण मंत्रालय

Ans.2

9. रक्षा मामलों की वेबसाइट मिलिटी डायरेक्ट द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक किस देश के पास दुनिया की सबसे मजबूत सेना है?/ According to the report released by defence affairs website Military Direct, which country has the strongest army in the world?

1. चीन 

2. अमेरिका 

3. रूस 

4. भारत 

Ans.1

10. भारत के 48 में मुख्य न्यायाधीश के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त करने की सिफारिश की गई है?/ Who among the following has been recommended to be appointed as the 48th Chief Justice of India? 

1.  एच जे कानिया 

2.  शरद अरविंद बोबडे

3.  एन वी रमन्ना

4.  एम फातिमा बीवी

Ans.3

Read more:-

SUPER TET 2022 General Awareness Question: उत्तर प्रदेश में आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा (SUPER TET) में पूछे जाएंगे ‘करंट अफेयर्स’ से संबंधित ऐसे सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब ?

SUPER TET General Awareness MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामान्य जागरूकता’ (GA) के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘सामान्य ज्ञान‘ के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Exam 2022 GA MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment