SUPER TET Exam 2022 Psychology MCQ: 17 हज़ार शिक्षकों की भर्ती जल्द, परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें, ये सवाल

Spread the love

Super TET Psychology Practice MCQ: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा की सुपरटेट परीक्षा का आयोजन जल्दी ही किया जाएगा जिसका इंतजार शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं उम्मीद है कि यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद सुपर टेट परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगीऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा इसलिए अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए आपको एक रणनीति बनाकर अपनी तैयारी शुरू कर देनी  इसी संदर्भ में इस लेख मेंहम आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘मनोविज्ञान’ संबंधित यहां पढ़ें संभावित प्रश्न—Super TET Exam 2022 Psychology Practice Question

1. आत्मा का प्रयोग  प्रारंभ में किस शास्त्र में किया जाता था?

(a) अर्थशास्त्र

(b) दर्शनशास्त्र

(c) समाजशास्त्र

(d) शिक्षाशास्त्र

Ans. B

2. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बाल विकास के किस चरण में अधिकतम दिखाई देता है

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) वयस्क अवस्था

Ans. C

3. बाल केन्द्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है?

(a) बच्चों के आवाज और उनकी अनुभवों को प्रमुखता देना।

(b) निर्धारित सूचना का अनुसरण करने में बच्चों को सक्षम बनाना। 

(c) क्या किया जाना चाहिए शिक्षक  के द्वारा बच्चों का आदेश देना

(d) कक्षा सारी बातें सीखने के लिए शिक्षक का आगे-आगे होना।

Ans. A

4. बुद्धिलब्धि के सम्बन्ध में निम्न में से क्या सत्य होगा 

(a) बौद्धिक तथा कालानुक्रमिक आयु दोनों से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित

(b) कालानुक्रमिक आयु से प्रत्यक्षतः सम्बन्धित 

(c) बौद्धिक आयु में व्युत्क्रमी सम्बन्धित

(d) कालानुक्रमिक आयु से व्युत्क्रमी सम्बन्धित 

Ans. D

5. ‘बहु-बुद्धि सिद्धान्त’ को वैध नहीं माना जा सकता, क्योंकि 

(a) विशिष्ट परीक्षणों के अभाव में भिन्न बुद्धियों का मापन सम्भव नहीं है 

(b) यह सिद्धांत सभी सात बुद्धियों को समान महत्व नहीं देता है

(c) यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण सामान्य बुद्धि ‘g’ के अनुकूल (सुसंगत) नहीं है

(d) यह केवल अब्राहम मैस्लों के जीवन भर के सुदृढ़ अनुभवात्मक अध्ययन पर आधारित है। 

Ans. A

6……….की आयु में बच्चे स्वयं को पहचान सकते हैं कि वह लड़का है या लड़की –

(a) पांच वर्ष

(b) चार वर्ष

(c) तीन वर्ष 

(d) छह वर्ष

Ans. C

7. किसका अभिप्राय अपने व्यवहार को नियंत्रित करने से है?

(a) आत्म नियंत्रण

(b) आत्म अनुदेश

(c) आत्म प्रबलन 

(d) आत्म अभिव्यक्ति

Ans. A

8. निम्नलिखित में से कौन कार्यशील स्मृति का हिस्सा नहीं है?

(a) केंद्रीय कार्यकारी (सेन्ट्रल एक्सक्यूटिव)

(b) स्वर- विज्ञान संबंधी पाश (फोनालॉजिकल लूप)

(c) एपिसोडिक बफर 

(d) संवेदी रजिस्टर

Ans. D

9. निम्नलिखित में से किससे एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है?

(a) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति

(b) शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य

(c) विद्यार्थियों के द्वारा प्रश्न पूछना 

(d) कक्षा में एकदम खामोशी

Ans. C

10. निम्नांकित में से कौन सा विकल्प बच्चे की मौत सामाजिक मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के साथ संबंध नहीं रखता है

(a) संवेगात्मक सुरक्षा की आवश्यकता

(b) शरीर में अपशिष्ट पदार्थों का नियमित रूप से बाहर निकलना

(c) सान्निध्य (संगति) की आवश्यकता

(d) सामाजिक अनुमोदन अथवा सराहना की आवश्यकता

Ans. B

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कौशल भावात्मक बुद्धि से सम्बद्ध नहीं रखता है? 

(a) भावनाओं की आलोचना 

(b) कक्षा सहपाठियों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार

(c) भावनाओं के प्रति जागरूकता 

(d) भावनाओं का प्रबन्धन

Ans. A

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 EVS MCQ: उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया संपन्न, जल्द होगी 17000 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, पूछे जाएंगे EVS के ये सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET EXAM 2022: सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो पर्यावरण (EVS) के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “मनोविज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Psychology Practice MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment