Super TET Static GK MCQ: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थियों को सुपर टेट भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) के द्वारा आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा में सीटीईटी अथवा यूपीटेट क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होते हैं ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम जारी होने के बाद ही सुपर टेट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी यदि आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम स्टैटिक जीके से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ संभावित सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
सुपर टेट एक्जाम क्रैक करने के लिए स्टैटिक जीके के इन सवालों को जरूर पढ़ें—Static GK MCQ for Super TET Exam 2022
1. व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थीं?
(A) चित्रा मुग्दल
(B) प्रभा खेतान
(C) मालती जोशी
(D) मन्नू भण्डारी
Ans – A
2. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है.
(A) कोटोपैक्सी
(B) फ्यूजीयामा
(C) किलायू
(D) विसुवियस
Ans- C
3. भारत का पहला और विश्व का चौथा तथा एशिया का दूसरा नाइट सफारी अभ्यारण्य कहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) ग्रेटर नोएडा
(B) गुरुग्राम
(C) जामनगर
(D) मानस
Ans- A
4. संयुक्त राज्य अमेरीका का सबसे लोकप्रिय खेल है
(A) बेसबॉल
(C) हॉकी
(B) क्रिकेट
(D) लॉन टेनिस
Ans- A
5. बनारस संस्कृत कालेज की स्थापना किसने की?
(A) एनी बेसेंट।
(B) जोनाथन डंकन
(C) एडम स्मिथ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- B
6. निम्न में से किसकी जयंती के अवसर पर अभियंता दिवस मनाया जाता है
(A) डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम
(B) एम. विश्वेश्वरैया
(C) श्री प्रभाकर सिंह
(D) लाल बहादुर शास्त्री
Ans- B
7. किस खेल में ‘बेगल’ (Bagel) शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) स्क्वैश
(D) बॉक्सिंग
Ans- A
8. ‘विश्वकवि’ के उपनाम से जाना जाते है?
(A) समुद्रगुप्त
(B) रविन्द्रनाथ टैगोर
(C) चंद्रगुप्त – II
(D) विलियम शेक्सपियर
Ans – B
9. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्षेपास्त्र ‘भूमि से वायु’ में जाने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) त्रिशुल
(B) K-15 सागरिका
(C) ब्रम्होस
(D) अग्नि
Ans- A
10. विश्व विरासत स्थल पशुपतिनाथ मंदिर(Pashupatinath temple) …. में स्थित है।
(A) पेशावर
(B) काबुल
(C) काठमांडू
(D) मुल्तान
Ans – C
11. पहला ब्रह्मपुत्र साहित्य उत्सव कहां पर आयोजित किया गया था
(A) गुवाहाटी
(B) रायपुर
(C) रुडकी
(D) कोहिमा
Ans – A
12. पहला परमाणु परीक्षण पोखरन में किस वर्ष आयोजित किया गया था?
(A) 1972
(B) 1973
(C) 1974
(D) 1975
Ans – C
13. किस भारतीय लेखक के कार्यों पर मालगुडी डेज आधारित है?
(A) शंकर नाग
(B) आर.के. लक्ष्मण
(C) आर . के. नारायण
(D) गिरीश कर्नाड
Ans- C
14. निम्नलिखित में से चैत्य भूमि किनकी समाधि स्थल है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जगजीवन राम
(C) B.R. अम्बेडकर
(D) ज्ञानी जैल सिंह
Ans – C
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Static GK MCQ) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं