Super TET 2022 Static GK Set 5: सुपर टीईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के इन सवालों का जवाब देकर, चेक करें अपनी नॉलेज

Spread the love

Super TET Exam Static GK: टीचिंग एक सबसे अच्छे कैरियर विकल्पों में से एक माना जाता है. शिक्षक बनने की चाह लेकर हर वर्ष लाखों अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा है जिसमें आवेदन के लिए केवल सीटेट अथवा यूपीटेट क्वालीफाय अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होते हैं इस वर्ष भी लगभग 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस लेख में हम आपके लिए ‘सामान्य ज्ञान’ (Static GK) के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है.

सुपर टेट परीक्षा में अपनी तैयारी का लेबल जानने के लिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Static GK Practice Set for Super TET Exam 2022

1 चीन ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ दो अफीम युद्ध लड़े थे?/China fought two Opium Wars with which of the followi countries?

(A) जापान 

(B) रूस 

(C) ब्रिटेन

(D) अमेरिका (यू०एस०ए०)

Ans. (C)

2. चीन में बॉक्सर विद्रोह ……….में हुआ था। /The Boxer Rebellion in China took place in

(A) 1998-99

(B) 1900-01

(C) 1897-98

(D) 1888-89

Ans. (B)

3. चार धाम में आदि शंकराचार्य द्वारा भारत की चार विभिन्न दिशाओं में स्थापित चार प्रसिद्ध मंदिरों के स्थान हैं। उस धाम का क्या नाम है जो उत्तर भारत में स्थापित है? /The Char Dham is the site of four famous temples established by Adi Shankaracharya in four different directions of India. What is the name of that Dham which is established in North India?

(A) केदारनाथ

(B) वाराणसी 

(C) बद्रीनाथ

(D) अमरनाथ

Ans. (C)

4. मांचू राजवंश का अंत किस वर्ष में हुआ था? In which year did the Manchu dynasty end?

(A) 1915 

(B) 1913

(C) 1911 

(D) 1912

Ans. (C)

5. किस शक्तिपीठ में स्थापित देवी की पूजा ‘रजस्रावी देवी के रूप में होती है? /In which Shaktipeeth the Goddess established is worshiped as ‘Rajasravi Devi’?

(A) महामाया

(C) कालीघाट

(B) कामाख्या

(D) सप्तशृंगी

Ans. (B)

6. अलाउद्दीन हसन बहमन शाह ने बहमनी राज्य की नींव रखते समय, को इसकी राजधानी घोषित की थी।/Alauddin Hasan Bahman Shah, while laying the foundation of the Bahmani kingdom, declared ………… as its capital.

(A) गोलकोंडा

(B) बीदर

(C) बरार

(D) गुलबर्गा

Ans. (D)

7. चीन में पहली बार गणराज्य की स्थापना वर्ष. ….. में हुई थी

 The first republic in China was established in the year.

(A) 1940

(B) 1911

(C) 1924

(D) 1936

Ans. (B)

8. दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों (आसियान/ASEAN) के संघ का मुख्यालय कहाँ है? /Where is the headquarters of Association of South-East Asian Countries (ASEAN/ASEAN)?

(A) जकार्ता

(B) बैंकाक

(C) मनीला

(D) सिंगापुर

Ans.  (A)

9. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, एक भारतीय नागरिक के रूप में, अपने नाम के उपसर्ग (विशेषकर विदेशी उपाधि) के रूप में जैसे सर, लॉर्ड, अर्ल आदि लगाने से मना करती है?/Which Article of the Indian Constitution forbids, as an Indian citizen, to prefix his name (especially a foreign title) such as Sir, Lord, Earl etc.?

(A) अनुच्छेद 18 

(B) अनुच्छेद 12 

(C) अनुच्छेद 30

(D) अनुच्छेद 24

Ans. (A)

10. इनमें से किस शब्द का अर्थ है कि किसी देश या राज्य में विधान सभा के दो सदन होते हैं- ऊपरी सदन (राज्य सभा) और निचला सदन (लोक सभा) ? / Which of these words means that the Legislative Assembly in a country or a state has two houses – Upper House (Rajya Sabha) and Lower House (Lok Sabha)?

(A) द्वि-चुनावी (बाईइलेक्टोरल)

(B) द्विवगृही (बाइकैमेरल) 

(C) द्वि-बहुलक (बाइमोडल)

(D) द्वि-कक्षी (बाइचैम्बर)

Ans . (B)

11. बैंकिंग शब्दकोष में, पी०एल०आर० का क्या अर्थ है?/In the banking dictionary, what does PLR stand for?

(A) प्रीमियम ऋण दर (प्रीमियम लेंडिंग रेट)

(B) विलम्बित अनुरोध पास करना (पासिंग लेट रिक्वेस्ट्स)

(C) प्रतिशात्मक ऋण मोचन (प्रॉमिसरी लोन रिडेम्प्शन)

(D) मुख ऋण दर (प्राइम लेंडिंग रेट)

Ans. (A)

Read more:-

SUPER TET Exam 2022 Static GK Practice Set 4: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा बहुत जल्द होगी आयोजित पूछे जाएंगे ‘Static GK’ के यह सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 2: यूपी में 17000 पदों पर जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, सामान्य ज्ञान के इन सवालों से करें परीक्षा की, पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Exam Static GK) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.


Spread the love

Leave a Comment