Question on Teaching Method for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने की चाह लेकर अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 तक जारी है जो कि 20 मई तक चलेंगी. यदि आपने भी इस इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम रोजाना भी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी क्रम में आज हम ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method) पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इसलिए इनका अध्ययन आपको आने वाली परीक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.
शिक्षण विधियों से जुड़े ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े—Important Questions on Teaching Method for REET Exam 2022
1. निम्नलिखित में से योगात्मक मूल्यांकन से संबंधित है?
(a) अध्यापक को अपने विद्यार्थी की प्रगति के बारे में जल्द से जल्द प्रतिक्रिया प्रदान करना
(b) शिक्षार्थी की उपलब्धि का लगातार व्यवस्थित आंकलन
(c) सत्र के अंत में विद्यार्थी के प्रदर्शन का अंतिम आंकलन
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.c
2. एक ही विषय के विभिन्न अंगो या भागों में सहसंबंध स्थापित किया जाता है तो उसे कौनसा सहसंबंध कहा जाता है?
(a) शीर्षात्मक सहसंबंध
(b) अनुप्रस्थीय सहसंबंध
(c) जीवन से सहसंबंध
(d) आकस्मिक सहसंबंध
Ans.a
3. विद्यार्थी जैन धर्म और सिक्ख धर्म में अंतर कर सकता है। बालक में किस उद्देश्य की पूर्ति हो रही है?
(a) ज्ञान
(b) कौशल
(c) बोध
(d) ज्ञानोपयोग
Ans.c
4. पूछताछ प्रतिमान का सर्वप्रथम प्रयोग किस विषय में किया गया?
(a) पर्यावरण विज्ञान
(b) भौतिक विज्ञान
(c) मनोविज्ञान
(d) इतिहास
Ans.b
5. नीचे दी गई शिक्षण विधियों में से कौन सी विधि बालक में कल्पना शक्ति को विकसित करने में मदद करती है?
(a) खेल विधि
(b) समस्या समाधान विधि
(c) प्रायोजना विधि
(d) कहानी विधि
Ans.d
6. ‘ज्ञान के छोटे-छोटे भागों को तार्किक रूप में व्यवस्थित करने को अभिक्रम तथा इस प्रक्रिया को अभिक्रमित अध्ययन कहा जाता है। यह कथन है–
(a) वुडवर्थ
(b) बी.एफ. स्किनर
(c) हरबर्ट
(d) फ्रेड स्टोफेल
Ans.d
7. सूक्ष्म शिक्षण के संबंध में असत्य कथन है?
(a) सूक्ष्म शिक्षण वास्तविक शिक्षण है।
(b) शिक्षण कौशलों के प्रशिक्षण पर बल दिया जाता है।
(c) विद्यार्थियों की अधिकाधिक उपस्थिति
(d) समय सीमा न्यूनतम
Ans.c
8. भारत में सामाजिक अध्ययन को एक अलग विषय के रूप में अध्ययन कराने की सर्वप्रथम सिफारिश किसने की?
(a) कोठारी आयोग
(b) राधाकृष्णन आयोग
(c) मुदालियर आयोग
(d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
Ans.c
9. सह सम्बन्ध उपागम किसने दिया?
(a) जिलर
(b) हरबर्ट
(c) जे एस ब्रून
(d) एच सी मौरीसन.
Ans.b
10. ओवर हेड प्रोजेक्टर में प्रयुक्त किया जाता है?
(a) कैसेट
(b) ट्रांसपैरेंसी
(c) पाठ्यपुस्तक
(d) हस्तलिपि
Ans.b
11. शिक्षण सहायक सामग्री की सापेक्षित प्रभावशीलता को किसके द्वारा स्पष्ट किया गया है?
(a) त्रिभुज द्वारा
(b) शंकु द्वारा
(c) वर्ग द्वारा
(d) रेखाचित्र द्वारा
Ans.b
12. प्रयोगशाला विधि का दोष नहीं है?
(a) अध्यापक की निष्क्रियता प्रयोगशाला विधि की असफलता
(b) छोटी कक्षाओं के लिए उपयोगी नही
(c) प्रयोगशाला में हल की गई समस्याएँ अनेको बार वास्तविक नही
(d) आत्मविश्वास, स्वावलम्बन की भावना का विकास
Ans.d
13. एक विशिष्ट अधिगम अनुभव प्रदान करने के पश्चात अधिगम किस स्तर तक हुआ है यह मापने हेतु निम्नलिखित में से कौनसा परीक्षण लिया जाता है?
(a) निष्पत्ति परीक्षण
(b) अभिवृत्ति परीक्षण
(c) प्रमापीकृत परीक्षण
(d) निदानात्मक परीक्षण
Ans.a
14. मिलान पद कौनसे प्रश्नों के अंतर्गत आते है?
(a) निबंधात्मक
(b) वस्तुनिष्ठ
(c) लघूत्तरात्मक
(d) अतिलघूत्तरात्मक
Ans.b
15. वाद-विवाद विधि का गुण नहीं है?
(a) छात्र विषयवस्तु के चयन, संगठन तथा प्रस्तुतीकरण की कला में नुिपण हो जाते है।
(b) छात्र नियंत्रित होकर स्वानुशासन सीखते है।
(c) कभी-कभी छात्र निश्चित उद्देश्यों से दूर हो जाते है
(d) समस्या के स्पष्टीकरण से नवीन ज्ञान प्राप्त होता है।
Ans.c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित (Question on Teaching Method for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.