REET 2022 Teaching Method Practice Set: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में ऑफलाइन माध्यम से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें level-1 और लेबल -2 के लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाली ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको आगामी परीक्षा में उपयोगी होगा इसलिए इनका अभ्यास परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करें.
यदि रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो शिक्षण विधियों से जुड़े इन सवालों को जरूर पढ़ लेवे—teaching method Practice set for REET exam 2022 Level 1 and 2
प्रश्न :-प्राप्य उद्देश्य वह शिक्षण उद्देश्य होते है जिन्हें ?
(1) मापन किया जा सकता है
(2) मापन नही किया जा सकता है
(3) वर्गीकरण में सहायक नही होते है
(4) मानव व्यवहार में झलकते हैं
Ans- 1
प्रश्नः- निगमन विधि का उपयोग है?
(1) मानसिक क्षमता बढ़ाना
(2) वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना
(3) सूत्र की स्थापना करना
(4) सूत्र का प्रयोग करना
Ans- 4
प्रश्न: -कौशलात्मक उद्देश्य के विशिष्टीकरण का उदाहरण है ?
(1) गणना कर सकेगा
(2) निष्कर्ष निकाल सकेगा
(3) गणितीय आकृतियां बना सकेगा
(4) समस्या समाधान कर सकेगा
Ans- 3
प्रश्न:-उपलब्धि परीक्षा एवं नैदानिक परीक्षा में अंतर होता है ?
(1) उद्देश्यों का
(2) प्रकृति का
(3) कठिनाई स्तर का
(4) उक्त कोई नही
Ans- 1
प्रश्न:-मूल्यांकन का निकटतम सम्बन्ध है ?
(1) विषय वस्तु से
(2) मूल्यांकन प्रविधियों से
(3) उद्देश्यों से
(4) सीखने की क्रियाओ से
Ans- 3
प्रश्न:- सर्वप्रथम प्रोजेक्ट शब्द किस विद्वान द्वारा प्रयोग किया गया ?
(1) किलपेट्रिक
(2) रिचर्ड्स
(3) गिल्बर्ट
(4) स्किनर
Ans- 2
प्रश्न:-प्रश्नोत्तर पद्धति का जनक किसे माना जाता है ?
(1) मोंटेसरी को
(2) वुडवर्थ को
(3) फ्रोबेल को
(4) सुकरात को
Ans- 4
प्रश्न:-शिक्षण की प्रयोगशाला विधि में निम्न में से किस सिद्धान्त का प्रतिपादन नही किया गया ?
(1) करके सीखना
(2) निरीक्षण से सीखना
(3) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(4) देखो, सुनो और समझो
Ans- 4
प्रश्न:- यदि एक परीक्षण उस उद्देश्य का मापन करे जिसकी पूर्ति हेतु उसकी रचना की गई है तो उसमें निहित है-?
(1) विभेदन शीलता
(2) विश्वसनीयता
(3) वैधता
(4) वस्तुनिष्टता
Ans- 3
प्रश्न:-सामाजिक अध्ययन के सम्बन्ध में सही है ?
(1) व्यक्तियों व उसके पर्यावरण का अध्ययन सामाजिक अध्ययन है
(2) कई पुस्तको का संग्रह है
(3) मानवीय अनुभवो का अध्ययन मात्र ही सामाजिक अध्ययन है
(4) सभ्यता की उत्पत्ति तथा भविष्य के स्वरूप का ज्ञान ही सामाजिक अध्ययन है
Ans- 1
प्रश्न:-अधिगम सम्बन्धी कठिनाइयों और कमियों के स्वरूप का निर्धारण करना कहलाता है ?
(1) उपचार
(2) निदान
(3) त्रुटि
(4) विचार
Ans- 2
प्रश्नः – कमजोर तथा पिछड़े बालको के लिए उपचारात्मक शिक्षण का उपयोग किया जाता है?
(1) निदानात्मक मूल्यांकन के बाद
(2) उपलब्धि परिक्षण के बाद
(3) निदानात्मक परिक्षण के पहले
(4) उपलब्धि परीक्षण के पहले
Ans- 1
प्रश्नः – 13 अच्छे शिक्षण के रूप में किसको अधिक महत्व दिया जाता है ?
(1) पाठ को
(2) अध्यापक को
(3) इकाई । योजना को
(4) नियोजन की प्रक्रिया को
Ans- 4
प्रश्न:- आकृतियों का अवबोधन हो जाता है तो छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन होगा – ?
(1) आकृतियों के वर्गीकरण करने का
(2) वैसी आकृतियों को खींचने का
(3) आकृतियों की प्रशंसा करने में
(4) आकृतियों का प्रदर्शन करने का
Ans- 1
प्रश्न:- उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित का सर्वाधिक महत्व है ?
(1) भौतिक
(2) मानसिक
(3) व्यवाहरिक ।
(4) आध्यात्मिक
Ans- 3
Read more:
REET 2022: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का निकाले हल, और जाने! अपना स्कोर
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Practice Set for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.