Teaching Method Model MCQ for REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं कि आयोजन में अब दिनों का समय शेष है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं आपको बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आगामी माह में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे 23 और 24 जुलाई को इस परीक्षा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा.
परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम शिक्षण विधियों से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण (Teaching Method Model MCQ for REET 2022) सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो आप की आगामी परीक्षा की दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी हैं इसलिए इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है शिक्षण विधियों की यह सवाल, अभी पढ़े—teaching method Model MCQ for REET level 1 and 2 exam 2022
Q. उद्देश्य का सीधा संबंध किससे है
1. शिक्षण
2. शिक्षा
3. शिक्षक
4. पाठ
Ans-(2)
Q. अपारदर्शी पदार्थो के छोटे रूपों को पर्द पर बड़े आकार में प्रक्षेपित किसके द्वारा किया जाता है।
1. माइक्रोस्कोप
2. कैमरा
3. एपिडायस्कोप
4. ओवरहेड प्रोजेक्टर
Ans-(4)
Q. बालक के पढ़ने का पहला स्तर होता है।
1. शब्द पठन
2. वर्ण पठन
3. चित्र पठन
4. अशाब्दिक पठन
Ans-(3)
Q. निदानात्मक परीक्षण के प्रश्न-पत्र प्रश्नों व उत्तरों की जाँच किसके द्वारा किया जाना अधिक लाभदायक होता है
1. स्वयं छात्र द्वारा
2. अध्यापक द्वारा
3. प्रधानाचार्य द्वारा
4. विषय के अन्य शिक्षक द्वारा
Ans-(1)
Q. भाषा की उदयोतन सामाग्री को प्रयोग में लेने का मुख्य उद्देश्य है।
1.बालकों के अवधान को बनाए रखना
2. बालकों के भावों को जाग्रत करना
3. भाषा शिक्षण में योगदान देना
4.शिक्षक के ज्ञान में स्पष्टता एवं छात्रों के स्थायी ज्ञान में सहायक करना
Ans-(4)
Q. अधिगम की संपूर्णता होती है?
1. इकाई योजना में
2. दैनिक पाठ योजना में
3. मासिक योजना में
4. वार्षिक योजना में
Ans-(1)
Q. भाषा की शिक्षा दी जाती है।
1. अर्थ ग्रहण और अभिव्यक्ति के लिए
2. विदवान बनाने के लिए
3. मनोरंजन के लिए
4. साहित्यकार बनाने के लिए
Ans-(1)
Q. निम्नलिखित में से उपलब्धि परीक्षण के संबंध में कौन से कथन उपर्युक्त नहीं है।
1. मौखिक परीक्षा में पक्षपात की आशंका रहती है
2. निबंधात्मक प्रश्नों के मुल्यांकन में वस्तु परखता का अभाव रहता है।
3. क्रियात्मक परीक्षाओं में शाब्दिक ज्ञान का महत्व नहीं होता
4. वस्तुनिष्ठ परीक्षा में मौलिकता का विकास होता है।
Ans-(4)
Q. शिक्षण कराते समय शिक्षक को खड़ा रह चाहिए–
1. श्यामपट्ट के मध्य में
2. श्यामपट्ट की दाई तरफ
3. श्यामपट्ट की बाई तरफ
4. तीनों स्थिति में
Ans-(4)
Q. कविता शिक्षण के लिए कौनसा उपकण उपयोगी है ?
1. श्यामपट्ट
2. चार्ट
3. लिंग्वाफोन
4. फ्लैश कार्ड
Ans-(3)
Read more:
इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Model MCQ for REET 2022) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Nice sonam ji
इनका pdf मिल जायेगा क्या
REET L2
veerrangey@gmail.com
शिक्षण विधियों की अच्छी जानकारी मिल रही है इससे रीट संबंधित पढ़ने में बहुत आसानी हो रही है इसलिए हम आप से जुड़े हुए हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Aapke questions bahut Shandar Hain Hamen bahut Achcha Gyan ho raha hai ine prashnon ke dwara
Sabhi questions achche hai
Super 💕